New Voter Card Apply 2026 : esign Process रिजेक्ट नहीं होगा

voter card apply

दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है आपकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुकी है तो तो घर बैठे मोबाइल से या फिर लैपटॉप से नया वोटर कार्ड अप्लाई करके अपने घर पर वोटर कार्ड का प्लास्टिक कार्ड मंगवा सकते हैं
नया वोटर कार्ड अप्लाई करने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगता है उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे पोस्ट में बताया गया है

नया वोटर कार्ड अप्लाई करने से पहले आपको यह चीज पता करना है कि जिस व्यक्ति का आप नया वोटर कार्ड अप्लाई कर रहे हैं उसे व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है क्योंकि जब आप नया वोटर कार्ड अप्लाई करेंगे तो उसे व्यक्ति के आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा ऐसे में अगर उस व्यक्ति के आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू नहीं रहते हैं या फिर मोबाइल नंबर लिंक नहीं रहता है तो आपका समय फालतू में बर्बाद हो जाता है तो पहले पता कर लीजिए कि उनके आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है वह मोबाइल नंबर चालू है तो ही आप वोटर कार्ड अप्लाई करें यह जानकारी पता करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://myaadhaar.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en

उस व्यक्ति का आधार नंबर डालकर कैप्चा को डालकर Proceed करें फिर आपको नीचे में पता चल जाएगा कि उसे व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है

नया वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करेंगे मोबाइल से उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई हैं

New Voter Card Apply Documents (नए वोटर कार्ड के लिए आवेदन संबंधी दस्तावेज़)

  1. Photo / फोटो
  2. Mobile Number / मोबाइल नंबर  
  3. Email Id / ईमेल आईडी (Optional)
  4. Document For Proof of Date Of Birth (जन्म तिथि के प्रमाण के लिए दस्तावेज़) नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट👇
  • Birth Certificate / जन्म प्रमाण पत्र
  • Aadhaar Card / आधार कार्ड
  • Pan Card / पैन कार्ड
  • Driving License / ड्राइविंग लाइसेंस
  • Certificates of Class X or Class XIl / कक्षा दसवीं या ग्यारहवीं के प्रमाण पत्र
  • Indian Passport / भारतीय पासपोर्ट
5. House Number / गृह संख्या - गृह संख्या कैसे पता करेंगे नीचे दिए गए वीडियो को देखिए और आप अपना गृह संख्या पता कीजिए

6. Proof Of Residence(निवास का प्रमाण) नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट👇
  • Water/Electricity/Gas Connection Bill (पानी/बिजली/गैस कनेक्शन बिल कम से कम 1 वर्ष )
  • Aadhaar Card / आधार कार्ड
  • Current passbook of Nationalized/Scheduled Bank/ Post Office (राष्ट्रीयकृत/अनुसूचित बैंक/डाकघर की वर्तमान पासबुक)
  • Indian Passport / भारतीय पासपोर्ट
  • Revenue Department's Land Owning records including Kisan Bahi (किसान बही सहित राजस्व विभाग के भूमि स्वामित्व अभिलेख)
  • Registered Rent Lease Deed(In case of tenant)पंजीकृत किराया पट्टा विलेख (किरायेदार के मामले में)
  • Registered Sale Deed(In case of own house)पंजीकृत बिक्री विलेख (स्वयं के मकान के मामले में)
7. Disability Certificate / विकलांगता प्रमाण पत्र (अगर विकलांग है तो विकलांग सर्टिफिकेट लगेगा विकलांग नहीं है तो विकलांग सर्टिफिकेट नहीं लगेगा)
8. Family Member Voter Card / परिवार के सदस्य का मतदाता कार्ड (आपके परिवार में किसी एक का वोटर कार्ड नीचे देख लीजिए )
Father/Mother/Husband/Guardian (पिता/माता/पति/अभिभावक)
9. Provide document for self establishing date/place of birth (जन्म तिथि/स्थान स्वयं स्थापित करने के लिए दस्तावेज़ प्रदान करें)नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट 👇
  • Any Identity card/Pension Payment Order issued to regular employee/pensioner of any Central Govt./State Govt./PSU. (किसी भी केन्द्रीय सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/पेंशन भुगतान आदेश)
  • Any Identity Card/Certificate/Document issued in India by Government/local authorities/Banks/Post Office/LIC/PSUS prior to 01.07.1987 (01.07.1987 से पहले सरकार/स्थानीय प्राधिकारियों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा भारत में जारी कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/दस्तावेज)
  • Birth Certificate issued by the competent authority.(सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र)
  • Passport (पासपोर्ट)
  • Certificates of Class X or Class XIl / कक्षा दसवीं या ग्यारहवीं के प्रमाण पत्र
  • Permanent Residence certificate issued by competent State authority (सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र)
  • Forest Right Certificate (वन अधिकार प्रमाण पत्र)
  • OBC/SC/ST or any caste certificate issued by the Competent authority (ओबीसी/एससी/एसटी या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई भी जाति प्रमाण पत्र)
  • National Register of Citizens (wherever it exists) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी मौजूद हो)
  • Family Register, prepared by State/Local authorities. (राज्य/स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर)
  • Aadhaar Card / आधार कार्ड
  • Any land/house allotment certificate by Government Any Other Document (सरकार द्वारा कोई भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र कोई अन्य दस्तावेज़)
  • Any other documents (कोई अन्य दस्तावेज़)
10. Provide Document either for Mother father (माता-पिता के लिए दस्तावेज़ प्रदान करें) नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट 👇
  • Last SIR 2002/2003/2005 Voter List (अंतिम एसआईआर 2002/2003/2005 मतदाता सूची)
  • Any Identity card/Pension Payment Order issued to regular employee/pensioner of any Central Govt./State Govt./PSU. (किसी भी केन्द्रीय सरकार/राज्य सरकार/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के नियमित कर्मचारी/पेंशनभोगी को जारी किया गया कोई भी पहचान पत्र/पेंशन भुगतान आदेश)
  • Any Identity Card/Certificate/Document issued in India by Government/local authorities/Banks/Post Office/LIC/PSUS prior to 01.07.1987 (01.07.1987 से पहले सरकार/स्थानीय प्राधिकारियों/बैंकों/डाकघर/एलआईसी/पीएसयू द्वारा भारत में जारी कोई भी पहचान पत्र/प्रमाणपत्र/दस्तावेज)
  • Birth Certificate issued by the competent authority.(सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र)
  • Passport (पासपोर्ट)
  • Certificates of Class X or Class XIl / कक्षा दसवीं या ग्यारहवीं के प्रमाण पत्र
  • Permanent Residence certificate issued by competent State authority (सक्षम राज्य प्राधिकारी द्वारा जारी स्थायी निवास प्रमाण पत्र)
  • Forest Right Certificate (वन अधिकार प्रमाण पत्र)
  • OBC/SC/ST or any caste certificate issued by the Competent authority (ओबीसी/एससी/एसटी या सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी कोई भी जाति प्रमाण पत्र)
  • National Register of Citizens (wherever it exists) राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (जहाँ भी मौजूद हो)
  • Family Register, prepared by State/Local authorities. (राज्य/स्थानीय प्राधिकारियों द्वारा तैयार किया गया परिवार रजिस्टर)
  • Aadhaar Card / आधार कार्ड
  • Any land/house allotment certificate by Government Any Other Document (सरकार द्वारा कोई भूमि/मकान आवंटन प्रमाण पत्र कोई अन्य दस्तावेज़)
  • Any other documents (कोई अन्य दस्तावेज़)
11. Upload Signature/Thumb Impression - हस्ताक्षर/अंगूठे का निशान

Important Link 👇