Voter List 2002/2003/2005 Download : दोस्तों, भारत के सभी राज्यों में मतदाता पुनरीक्षण का काम बहुत तेजी से चल रहा है जिसमें BLO ( Booth Level Office ) के द्वारा 2002/2003/2005 का वोटर लिस्ट आप लोग से मांगा जा रहा है आप लोग किसी भी राज्य से हैं तो 2002/2003/2005 बाला पुराने वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करेंगे नीचे दिए गए पोस्ट में सभी राज्यों का अलग-अलग लिंक दिया गया है आप अपने राज्य के नीचे वाले लिंक पर क्लिक कीजिए क्लिक करने के बाद अपना जानकारी दीजिए और पुराने वोटर लिस्ट को डाउनलोड कीजिए !
SIR Voter List 2025 :कुछ ऐसे राज्य हैं जिसका 2002 वाला वोटर लिस्ट जारी किया गया है, कुछ ऐसे राज्य हैं जिसका 2003 वाला वोटर लिस्ट जारी किया गया है एवं कुछ ऐसे राज्य हैं जिसका 2005 वाला भी वोटर लिस्ट जारी किया गया है तो आप अपना राज्य देखकर लिंक पर क्लिक करके जिस भी साल का वोटर लिस्ट है उसको डाउनलोड कर सकते हैं !
पुराने वाले वोटर लिस्ट को डाउनलोड करने जाते हैं अगर लिंक नहीं काम करता है तो एक-दो दिन बाद आप कोशिश करेंगे फिर आपका लिंक काम करेगा कुछ ऐसे राज्य जिसका नाम अगर आपको नहीं मिलता है समय के अनुसार उसे भी अपडेट किया जाएगा !
परिगणना प्रपत्र के लिये सूचना पत्र
निर्वाचक https://voters.eci.gov.in/ पर पिछली एसआईआर निर्वाचक नामावली में अपना और संबंधित रिश्तेदारों का नाम देख सकते हैं और परिगणना प्रपत्र में विवरण प्रदान कर सकते हैं सहायता के लिए, निर्वाचक संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते हैं। ईआरओ उन निर्वाचकों को नोटिस जारी करेगा जिनकी पिछली एसआईआर निर्वाचक नामावली में परिगणना प्रपत्र में दिया गया विवरण या तो उपलब्ध नहीं है या डेटाबेस से मेल नहीं खाता है। नोटिस प्राप्त होने पर, निर्वाचक को निम्नलिखित श्रेणियों के आधार पर दस्तावेज़ प्रदान करने होंगे !
यदि जन्म 01.07.1987 से पूर्व भारत में हुआ है (2003 या 2002 लिस्ट में नाम है)
- सिर्फ 2002 या फिर 2003 वाला लिस्ट ही लगेगा !
- 2002 एवं 2003 वाले वोटर लिस्ट में जिस व्यक्ति का अपना नाम,माता-पिता का नाम, दादा-दादी का नाम है उनको सिर्फ 2002 या 2003 वाला लिस्ट ही देना पड़ेगा बाकी कोई डॉक्यूमेंट नहीं देना पड़ेगा !
2003 या 2002 लिस्ट में नाम नही है, माता/पिता की मृत्यु हो गई
पहला तरीका है ऑनलाइन
- Fill Enumeration Form पर क्लिक करके अपने स्टेट का नाम सेलेक्ट करके, अपना एपिक नंबर डालकर सर्च करेंगे !
- उसके बाद वोटर कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर को डालकर ओटीपी को वेरीफाई करेंगे !
- फिर आपको Category Select करने के लिए बोला जाएगा जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
- इसमें आपको तीसरा Category सेलेक्ट करना है जिसमें लिखा गया है Neither my name nor my parents name exists in the electoral roll of last SIR 👇
बाकी जानकारी को भर के फॉर्म को सबमिट कर देंगे फॉर्म सबमिट करने में दिक्कत हो रही है तो यूट्यूब पर बहुत सारे वीडियो है उसको आप देख सकते हैं मेरे पास कोई उत्तर नहीं था मैंने इसके रिकॉर्डिंग वीडियो नहीं बनाया
दूसरा तरीका है ऑफलाइन
यदि जन्म 01.07.1987 से पूर्व भारत में हुआ है
- अपनी जन्मतिथि और जन्म स्थान साबित करने के लिए !
- नीचे दिए गए 11 डॉक्यूमेंट में से कोई एक डॉक्यूमेंट देना होगा !
यदि जन्म 01.07.1987 और 02.12.2004 के मध्य भारत में हुआ है
- 11 डॉक्यूमेंट वाले लिस्ट में से कोई 2 डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा !
- पहला - आवेदक का अपने जन्म तिथि और जन्म स्थान को साबित करने के लिए !
- दूसरा - आवेदक के माता-पिता किसी एक का जन्म तिथि और जन्म स्थान साबित करने के लिए !
यदि जन्म 02.12.2004 के पश्चात् भारत में हुआ है
- 11 डॉक्यूमेंट वाले लिस्ट में से कोई 3 डॉक्यूमेंट देना पड़ेगा !
- पहला - आवेदक का अपने जन्म तिथि और जन्म स्थान को साबित करने के लिए !
- दूसरा - आवेदक के माता का जन्म तिथि और जन्म स्थान साबित करने के लिए !
- तीसरा - आवेदक के पिता का जन्म तिथि और जन्म स्थान साबित करने के लिए !
दस्तावेजों को इंगित करने वाली (निःशेषकारी नहीं) सूची (यदि ऊपर उल्लिखित किया गया है, स्वयं, पिता और माता के लिए प्रस्तुत किये जाने वाले पृथक स्व-अनुप्रमाणित दस्तावेज)
- जन्म प्रमाण पत्र (Birth Certificate)
- पासपोर्ट (Passport)
- जाति प्रमाण पत्र (OBC/SC/ST/Caste Certificate)
- निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)
- 10वीं सर्टिफिकेट (School & College Certificate)
- परिवार रजिस्टर्ड की नकल (Copy of Family Register)
- सरकार द्वारा जारी कोई भूमि/गृह आवंटन प्रमाण पत्र (Land/House Allotment Certificate)
- 1 जुलाई 1987 से पहले सरकार द्वारा जारी कोई भी पहचान पत्र या सर्टिफिकेट (Any Identity card or Certificate issued by the Government before July 1, 1987 Bank/Post Office/LIC)
- वन अधिकार प्रमाण पत्र (Forest Rights Certificate)
- सरकारी नौकरी का पाचन पत्र या पेंशन का कागज (PPO) (Government job receipt or pension paper)
- राष्ट्रीय नागरिक पंजीकरण (National Registered of Citizen NRC, जहां उपलब्ध हो)
SIR Voter List Download 2002,03,05
💠 Andaman & Nicobar Islands
https://ceo.andamannicobar.gov.in/sir2002/
💠Andhra Pradesh
https://ceoaperolls.ap.gov.in/SIR2002/DistrictDashboard
💠Arunachal Pradesh
https://ceoarunachal.nic.in/archive-electoral-roll💠Assam
https://ceoassam.nic.in/ERoll_2005/ER_2005.html
💠Bihar
https://voters.eci.gov.in/bh_2003_eroll
💠Chandigarh
https://ceochandigarh.gov.in/pages/intensive
💠Chhattisgarh
https://election.cg.gov.in/searchelector/
💠Dadra & Nagar Haveli and Daman & Diu, Daman
https://ceodaman.nic.in/IntensiveSR2002.aspx
💠Delhi
https://www.ceodelhi.gov.in/ElectoralRoll_2002.aspx
💠Goa
https://ceogoa.nic.in/appln/UIL/SIR2002.aspx
💠Gujarat
https://erms.gujarat.gov.in/ceo-gujarat/master/voterlist2002.aspx
💠Haryana
https://ceoharyana.gov.in/WebCMS/Start/1939
💠Himachal Pradesh
https://electionhp.gov.in/erolls_2002/
💠Jammu & Kashmir
https://ceo.jk.gov.in/namesearch/
💠Jharkhand
https://ceojh.jharkhand.gov.in/mrollpdf1/aceng.aspx
💠Karnataka
https://ceo.karnataka.gov.in/363/electoral-roll--2002/en
💠Kerala
https://www.ceo.kerala.gov.in/voter-search
💠Ladakh
https://erms.ladakh.gov.in/namesearch/
💠Lakshadweep
https://ceolakshadweep.gov.in/Voter-Details
💠Madhya Pradesh
https://ceomadhyapradesh.nic.in/VL2003.aspx
💠Maharashtra
https://ceoelection.maharashtra.gov.in/2002/2002rolldata.aspx
💠Manipur
https://ceomanipur.nic.in/eroll2005
💠Manipur
https://ceomanipur.nic.in/eroll2005
💠Meghalaya
https://ceomeghalaya.nic.in/erolls/electoral-rolls-2005.html
💠Mizoram
https://ceo.mizoram.gov.in/page/electoral-roll-2005-intensive-revision-final
💠Nagaland
https://ceo.nagaland.gov.in/eroll_2005
💠NCT Of Delhi
https://www.ceodelhi.gov.in/ElectoralRoll_2002.aspx
💠Odisha
https://ceoodisha.nic.in/en/view_eroll_2002/
💠Puducherry
https://ceopuducherry.py.gov.in/eroll2002.php
💠Punjab
https://elections.punjab.gov.in/Election/public/Eroll2003
💠Rajasthan
https://election.rajasthan.gov.in/EROLL_2002.aspx
Search by Epic
https://election.rajasthan.gov.in/EROLL_2002Search.aspx
💠Sikkim
https://ceosikkim.nic.in/ElectoralRolls/PollingStationName?ERollID=35
💠Tamil Nadu
https://erolls.tn.gov.in/Rollpdf/SIR_2002.aspx
💠Telangana
https://ceotserms2.telangana.gov.in/sir2002/rolls.aspx
💠Tripura
https://erms.tripura.gov.in/sir2005/
💠Uttar Pradesh
https://ceouttarpradesh.nic.in/rollpdf/rollpdf.aspx
💠Uttarakhand
https://election.uk.gov.in/roll2006/
💠West Bengal.
https://ceowestbengal.wb.gov.in/roll_dist
कुछ ऐसे भी राज्य हैं जिसका 2002/2003/2005 वाला वोटर लिस्ट अभी तक जारी नहीं हुआ है उसका लिंक आपको नहीं मिलेगा उसे राज्य के ऑफिशल वेबसाइट का सिर्फ लिंक दिया गया है भविष्य में अगर कभी लिंक दिया जाता है 2002/2003/2005 वाला वोटर लिस्ट डाउनलोड करने का तो डायरेक्टली आप उसी ऑफिशल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
Login
https://voters.eci.gov.in/login
Offical Website
ECI App
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.app&hl=en_IN
Toll-Free Number - 1950


