Post Matric Scholarship 2024-25 :वैसे छात्र एवं छात्राएं जो अभी 11th, 12th, B.A, B.SC, B.COM के Part 1, Part 2, Part 3 अलावा आईटीआई, पॉलिटेक्निक या अन्य कोई कोर्स में अपना एडमिशन करवा चुके हैं और पढ़ाई कर रहे हैं उन तमाम छात्रों को मौका दिया जाता है पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप Apply करने का जिसमें BC, EBC, SC, ST कैटेगरी से जो भी छात्र एवं छात्राएं आते हैं Post Matric Scholarship के लिए कैसे आपको अप्लाई करना है क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं अप्लाई करने में कितने दिनों में आपका स्कॉलरशिप का पैसा आ जाता है पूरी जानकारी इस पोस्ट में आपको नीचे स्थिति बताई गई है !
सत्र 2024-25 (BC-EBC & SC-ST) हेतु पोस्ट-मैट्रिक छात्रवृत्ति पोर्टल दिनांक
Session 2024-25 : 25/08/2025 से 25/09/2025 तक
Session 2025-26 : 15/09/2025 से 15/10/2025 तक
Cast Category List BC,EBC,SC,ST 👇
General Category के छात्र Apply नही करेंगे !
Post Matric Scholarship 2024-25 :बोनाफाइड सर्टिफिकेट कैसे बनाएं
वर्तमान में कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं वहां जाकर आप बोनाफाइड सर्टिफिकेट बनवा सकते हैं अगर आपको आपके कॉलेज से बोनाफाइड सर्टिफिकेट नहीं मिलता है तो नीचे इसी पेज पर आपको बोनाफाइड सर्टिफिकेट का फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है उसे आप निकालकर प्रिंटआउट लेकर उसी कॉलेज में जाकर प्रिंसिपल सर से हस्ताक्षर और मुहर करवाकर स्कॉलरशिप के लिए अप्लाई कर सकते हैं !जरूरी निर्देश : Post Matric Scholarship 2024-25
- केवल बिहार राज्य के भीतर स्थित सभी सरकारी और मान्यता प्राप्त गैर-सरकारी संस्थानों में प्रवेश के बाद के पाठ्यक्रमों में पढ़ने वाले पिछड़े वर्गों और अत्यंत पिछड़े वर्गों (BC-EBC) के छात्रों के लिए।
- आय प्रमाण पत्र 2024 का बना होना चाहिए आवेदक के नाम से या फिर आवेदक के माता पिता के नाम से
- आवेदक का बैंक खाता सिंगल होना चाहिए ज्वाइंट अकाउंट नहीं चलेगा
- बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए नहीं लिंक है तो यथाशीघ्र लिंक करवा ले बैंक जाकर
- जाति आय निवास ऑनलाइन अप्लाई करें मोबाइल से 👇
निवास ऑनलाइन - https://youtu.be/l7WGbx8kcOo
जातिऑनलाइन - https://youtu.be/Tz4xyN6z-lk
आय ऑनलाइन - https://youtu.be/5GJ_kDjyxtI
Required Documents For Post Matric Scholarship
- मैट्रिक, इंटर का मार्कशीट
- जाति, आय, आवासीय (वर्तमान का बना होना चाहिए 2024,2025 के पहले का नहीं )
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट
- एडमिशन रसीद, रजिस्ट्रेशन रसीद और परीक्षा फॉर्म रसीद
- बैंक पासबुक (Active Account)
- मोबाइल नंबर :रिचार्ज होना जरूरी है (OTP)
- ईमेल आईडी + पासवर्ड (OTP VERIFICATION)
- आधार कार्ड (आधार कार्ड से बैंक अकाउंट लिंक होना चाहिए अगर लिंक नहीं होगा तो आपका स्कॉलरशिप का पैसा आपके खाते तक नहीं पहुंचेगा)
Fee Recipt बनाना सीखें
Post Matric Scholarship 2024-25 : Apply करने के बाद College में रिसीविंग जमा करना पड़ेगा !
- दोस्तों, पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप अप्लाई करने के बाद आपका वेरिफिकेशन होता है जिस कॉलेज का नाम देकर पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप अप्लाई किए हैं !
- उस कॉलेज में आपका नाम जाता है और नोडल अधिकारी के द्वारा वेरीफाई किया जाता है !
- ऐसे में अगर आप रिसीविंग एवं और डॉक्यूमेंट को जमा नहीं देंगे तो फिर कॉलेज को कैसे पता चलेगा आप अप्लाई किए हैं हो सकता है कि आपको वेरिफिकेशन कैंसिल कर दिया जाए और आपको पैसा नहीं मिलेगा
- इसलिए जिस कॉलेज में पढ़ाई कर रहे हैं वहां पता कर लीजिए अभी पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप का रिसीविंग जमा हो रहा है तो जमा कर दीजिए !
- अगर जमा नहीं हो रहा है तो कॉलेज में पता कीजिए कब जमा होगा उसे समय जाकर जमा दीजिएगा !
- जमा देने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे स्कॉलरशिप वाला रिसीविंग एवं अप्लाई करने में जितने डॉक्यूमेंट लगाए थे सभी का एक-एक प्रति फोटोकॉपी एक साथ पिनअप करके कॉलेज में जमा दे दे !
- नीचे बतायें गए डॉक्यूमेंट का एक-एक प्रति जमा करें 👇
- मैट्रिक, इंटर, Graduation, ITI, Other Degree का मार्कशीट (जो भी सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने में दिए थे उसका फोटो कॉपी)
- जाति, आय, आवासीय की फ़ोटो-कॉपी
- बोनाफाइड सर्टिफिकेट की फ़ोटो-कॉपी
- रसीद की फ़ोटो-कॉपी
- बैंक पासबुक की फ़ोटो-कॉपी
- आधार कार्ड की फ़ोटो-कॉपी
- पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप अप्लाई किया उसका रिसिविंग
- Other Documrnts इसके अलावा भी कोई डॉक्यूमेंट लगाए थे अप्लाई करने में उसका फोटो-कॉपी
Important Links 👇
Fee Recipt
Bonafide Certificate
Offical Website
SC,ST Portal
BC, EBC Portal