Bseb Certificate Correction : दोस्तों, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित स्कूलों व कॉलेज से किसी भी साल अपने मैट्रिक या फिर इंटरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण किया है और आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट मार्कशीट, मूल प्रमाण पत्र, माइग्रेशन (औपबंधिक प्रमाण पत्र), एडमिट कार्ड, पंजीयन प्रमाण पत्र आदि में किसी प्रकार की कोई गलती है तो उसे नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय जाकर सुधार कैसे करवाएंगे, सुधार करवाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, आवेदन कैसे लिखना है, शपथ पत्र यानी एफिडेविट कैसे बनवाना है, उसमें क्या-क्या सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स लगने वाले हैं, कब तक सुधार करके आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट मिल जाता है उसके बारे में विस्तार से नीचे इस पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है !
दोस्तों, बहुत सारे छात्रों के मन में यह सवाल है मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट दोनों सर्टिफिकेट में गलती है दोनों को सुधार करवाने के लिए क्षेत्रीय कार्यालय जाते हैं तो उसके लिए एक ही आवेदन और एक ही एफिडेविट लगेगा तो ऐसा बात बिल्कुल नहीं है अगर आप मैट्रिक सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं तो उसके लिए अलग आवेदन और अलग-अलग एफिडेविट करवाना पड़ेगा उसके बाद अगर इंटरमीडिएट का सर्टिफिकेट सुधार करवाते हैं तो उसके लिए अलग आवेदन और अलग-अलग एफिडेविट की जरूरत पड़ती है !
# Step 1 - आवेदन लिखना
आवेदन लिखने के लिए फोटो-कॉपी वाला सादा पेज लेंगे उसी पर आपको आवेदन लिखना है !
सेवा में,
सचिव
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति
क्षेत्रीय कार्यालय ..............मुंगेर..............
द्वारा - विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक
...............हाई स्कूल नावकोठी, डंडारी बेगूसराय............
विषय - 10वीं के अंक प्रमाण पत्र पर जन्मतिथि सुधार करवाने के संबंध में !
महाशय,
सविनय निवेदन है कि मैं काजल कुमारी पिता राजाराम राय 2024 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा संचालित हाई स्कूल से मैट्रिक की परीक्षा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण की हूं मेरा रोल नंबर ........................., रोल कोड ................................, एवं पंजीयन संख्या ............................ है मेरे मार्कशीट में जन्मतिथि गलत है, गलत जन्मतिथि ................................... सही जन्मतिथि ..................................... इस प्रकार है !
अतः श्रीमान से निवेदन है कि सही जन्मतिथि करने की कृपा प्रदान करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगी !
आपका आज्ञाकारी छात्र
नाम ..................................
रोल नंबर ............................
रोल कोड ............................
पंजीयन संख्या .....................
मोबाइल नंबर ......................
आवेदक को सही तरीके से लिखने के बाद एक बार ध्यान पूर्वक पढ़ ले कुछ गलती है तो सुधार कर ले अगर कुछ गलती नहीं है तो उसे आवेदन में जिस स्कूल व कॉलेज का नाम लिखे हैं उस स्कूल व कॉलेज के वर्तमान प्रिंसिपल सर से अग्रसारित करवा ले यानी उस आवेदन के नीचे हस्ताक्षर मोहर करवाना होगा !
# Step 2 - Affidavit ( शपथ पत्र / हलफनामा )
नीचे जो इमेज देख रहे हैं अनुमंडल कोर्ट से एफिडेविट यानी शपथ पत्र बनवाना उसमें भी नोटरी वाला नहीं SDM वाला
- आवेदन की एक प्रति फोटोकॉपी
- आवेदक के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक के माता-पिता किसी एक का आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
शपथ पत्र बनाने में फिर भी दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं 👇
शपथ पत्र बनाकर आपको एक दिन में भी मिल सकता है अगर 1 दिन में नहीं मिलता है तो वकील से पूछ लेंगे कब मना कर मिलेगा उसे दिन जाकर ले सकते हैं !
# Step 3 - BSEB Certificate Correction For Required Rocuments
- प्रिंसिपल सर द्वारा अग्रसरित लिखा हुआ आवेदन
- एसडीएम लेवल शपथ पत्र / एफिडेविट
- आवेदक का आधार कार्ड की फोटो-कॉपी
- स्कूल व कॉलेज का एडमिशन रजिस्टर्ड की फोटो-कॉपी
- जाति केटेगरी में सुधार हो रहा है तो जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- TC/SLC की फोटोकॉपी
- सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स - मार्कशीट मूल, प्रमाण पत्र ( इसके अलावा कोई और भी डॉक्यूमेंट भी आपसे मांगा जा सकता है )
- जो भी दस्तावेज छात्र क्षेत्रीय कार्यालय लेकर जाएंगे सभी पर अपना हस्ताक्षर नीचे में कर देंगे एक बार नीचे दिए गए इमेज को भी देख लीजिए ! 👇
# Step 4 - मेरा क्षेत्रीय कार्यालय कहां है
नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से देखिए उसमें अपने जिला का नाम देखें, उसके ठीक सामने क्षेत्रीय कार्यालय का नाम, मोबाइल नंबर और पूरा पता बताया गया है ! 👇
# Step 5 - क्षेत्रीय कार्यालय जाना
अभी आपको पता चल गया मैट्रिक इंटर ओरिजिनल सर्टिफिकेट सुधार करने में क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं और आपका क्षेत्रीय कार्यालय कहां है तो सभी डॉक्यूमेंट को तैयार करके अपने क्षेत्रीय कार्यालय जा सकते हैं !
पुनः क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे तो आवेदन ऐसे लिखे
उपयुक्त दिए गए इमेज में देख सकते हैं मोबाइल में मैसेज आ गया है तब आपको पुनः क्षेत्रीय कार्यालय जाना पड़ेगा उसके लिए फिर से आपको आवेदन लिखकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा हस्ताक्षर मोर करवाना पड़ेगा उसके साथ और भी जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे जो नीचे आपको बताया गया है !
दोबारा आवेदन ऐसे लिखे 👇
सेवा में, सचिव बिहार विद्यालय परीक्षा समिति क्षेत्रीय कार्यालय, मुजफ्फरपुर द्वारा - प्रधानाध्यापक G. D कॉलेज बेगूसराय विषय - संशोधित प्रमाण निर्गत करने के संबंध में महाशय उपर्युक्त विषय के संबंध में अंकित है कि मैं वर्ष 2017 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण किया है मेरा नाम सुजीत कुमार है पिता संजीत कुमार रजिस्ट्रेशन नंबर 26344-15624-17 रोल कोड 12345 रोल नंबर 123456 उक्त परीक्षा के मेरे मार्कशीट, प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, पंजीयन पत्र में मेरी माता के नाम में गलती था !
मैंने अपने माता के नाम में संशोधन हेतु आवेदन दिया था जिसका संशोधन हो गया है ! अतः श्रीमान से निवेदन है कि मुझे मार्कशीट, प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, पंजीयन पत्र देने की कृपा करें ! आपका विश्वास
नाम..............................................
पिता का नाम ................................
माता का नाम ................................
परीक्षा वर्ष .....................................
रोल नंबर .......................................
रोल कोड .......................................
पंजीयन संख्या ...............................
सत्र ................................................
मोबाइल नंबर...................................
आपका विश्वास
नाम..............................................
पिता का नाम ................................
माता का नाम ................................
परीक्षा वर्ष .....................................
रोल नंबर .......................................
रोल कोड .......................................
पंजीयन संख्या ...............................
सत्र ................................................
मोबाइल नंबर...................................
STEP 11 पुनः क्षेत्रीय कार्यालय जाना, तो क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे ! मैट्रिक इंटर दोनों
- दोबारा लिखा हुआ आवेदन !
- जिस सर्टिफिकेट को सुधार करने दिए थे वह ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेकर जाएंगे यानी की मार्कशीट, प्रमाण पत्र, औपबंधिक प्रमाण पत्र, पंजीयन पत्र, चाहे आप एक सर्टिफिकेट सुधार करने दिए थे या एक से अधिक जो सर्टिफिकेट सुधार करने दिए थे उसकी ओरिजिनल ले जाकर जमा करेंगे !
- आधार कार्ड ओरिजिनल !
- सभी डॉक्यूमेंट को पिनअप करके अपने जिले के काउंटर पर जमा करेंगे उसके बाद आपको चालान काट के दिया जाएगा फिर से !
मैट्रिक-इंटर ओरिजिनल सर्टिफिकेट सुधार करने में कितना पैसा लगता है
नीचे दिखाए गए इमेज में जितना पैसा बताया गया है उससे ज्यादा भी लग सकता है




