Rti क्या है? आरटीआई से सूचना कैसे मांगते हैं & RTI Form संपूर्ण जानकारी


सूचना का अधिकार क्या है?

Rti Kya Hai (सूचना का अधिकार क्या है?)

RTI यानी Right To Information को हिंदी में सूचना का अधिकार कहा जाता है सूचना का अधिकार अधिनियम यानी कि Rti Act 2005 वो अधिकार दिए गए हैं जो कि एक आम नागरिक को पावरफुल नागरिक बनाता है इस एक्ट के तहत कोई भी आम नागरिक किसी भी सरकारी डिपार्टमेंट से किसी भी तरह का Information मांग सकता है हरएक आम नागरिक टैक्स का भुगतान करता है इसलिए उसका यह पूरा अधिकार है कि वह इस बात को जाने कि उसके द्वारा Pay किया गया टैक्स  इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है  

RTI ACT 2005 (आरटीआई अधिनियम 2005) : Rti Act 2005 के तहत हर एक नागरिक को सरकार से सवाल करने की छूट दी जाती है RTI ने आम लोगों को मजबूत एवं जागरूक बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है यह कानून जम्मू-कश्मीर को छोड़कर देश के सभी अन्य भागों में लागू है इस कानून के जरिए किसी भी गवर्नमेंट यानी सरकारी डिपार्टमेंट से जानकारी ले सकते हैं

RTI (आरटीआई) ka full form: Right To Information ( राइट टू इनफार्मेशन )

Rti Full Form In English (आरटीआई का फुल फॉर्म अंग्रेजी में ) : Right To Information

Rti Full Form In Hindi (आरटीआई फुल फॉर्म हिंदी में) :  सूचना का अधिकार

RTI ACT 2005 के तहत सूचना देने के नियम

  • ऐसी जानकारी जिसे सांसद या विधानमंडल सदस्यों को देने से इनकार नहीं किया जा सकता उसे किसी आम व्यक्ति को देने से भी इनकार नहीं किया जा सकता 
  • सिर्फ भारतीय नागरिक ही इस कानून का फायदा ले सकते हैं
  • सरकारी महकमे में एक से ज्यादा अधिकारियों को पब्लिक इनफॉरमेशन ऑफीसर के रूप में अपार्टमेंट करना जरूरी है किसी भी नागरिकों के द्वारा मांगी गई सूचना इन्हीं अधिकारियों की जिम्मेदारी होती है सूचना समय रहते हुए उपलब्ध करा देना
  • पब्लिक अपनी इंफॉर्मेशन किसी भी रूप में मांग सकती हैं जैसे कि डिस्क, टेप, वीडियो, लेटर मांगी गई इंफॉर्मेशन उस रूप में मौजूद होनी चाहिए जिसमें पब्लिक की डिमांड होगी
  • जितने वक्त का रिकॉर्ड सरकारी कार्यालय में रखने का परमिशन रहता है इतने ही समय तक आप कोई भी सूचना मांग सकते हैं
  • RTI से सूचना लेने के लिए ₹10 फीस रखे गए हैं लेकिन अगर आप बीपीएल परिवार से हैं तो आपके लिए बिल्कुल फ्री है बस आपको बीपीएल कार्ड की फोटोकॉपी आरटीआई एप्लीकेशन के साथ अटैच करना होता है
  • RTI की Fees Cash, Demand Draft  या फिर पोस्टल आर्डर द्वारा दी जा सकती है अगर आप ऑनलाइन आरटीआई फाइल करते हैं तो ऑनलाइन ही फीस Pay करनी पड़ेगी
  • RTI के तहत मांगी गई सूचना 30 दिनों के अंदर देने का प्रावधान किया गया है अगर 30 दिन के अंदर सूचना आपको प्राप्त नहीं होता है तो आप अपील भी कर सकते हैं
  • आरटीआई के दायरे में आने वाले इन सभी विभागों से आप इंफॉर्मेशन ले सकते हैं 

राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, राज्यपाल और मुख्यमंत्री दफ्तर, संसद और विधान मंडल,चुनाव आयोग सभी अदालतें,, सभी सरकारी बैंक, सारे सरकारी अस्पताल ,पुलिस स्टेशन, सेना के तीनों अंग, सरकारी बीमा कंपनियां, सरकारी कंपनियां, सरकार के फंडिंग से चलने वाले एनजीओ, सरकारी स्कूल कॉलेज अन्य

3 तरह के जानकारियां RTI के तहत नहीं ले सकते हैं

  1. जिसके सार्वजनिक होने से देश की सुरक्षा और अखंडता को खतरा हो
  2. दूसरे देश के साथ भारत से जुड़े खास मामला
  3. थर्ड पार्टी या फिर निजी संस्थान संबंधित जानकारी

RTI के तहत सूचना कैसे मांगते हैं

आरटीआई के तहत सूचना प्राप्त करने के लिए प्रपत्र क फॉर्म भरना पड़ता है प्रपत्र का फॉर्म किस प्रकार से भरेंगे कैसे सूचना मांगेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में बताएं गई है अगर आपको प्रपत्र क का फॉर्म भरने से सूचना नहीं मिलता है तो 30 दिन के बाद प्रथम अपील कर सकते हैं उसके बारे में भी पूरी जानकारी नीचे आपको बताई गई है द्वितीय अपील कैसे करेंगे उसके बारे में भी आपको नीचे दिए गए वीडियो में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है

प्रपत्र क फार्म कैसे भरें 👇


प्रथम अपील का फॉर्म कैसे भरें👇


द्वितीय अपील का फॉर्म कैसे भरें 👇


आरटीआई का जो भी फॉर्म डाउनलोड करना है नीचे लिंक दिया गया है लिंक पर क्लिक करके आसानी से आप उसे फॉर्म को डाउनलोड कर पाएंगे

Important Links 👇

प्रपत्र क फार्म

Note -फार्म डाउनलोड करने में कोई दिक्कत आ रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा


Thank You