Form 6 & 8 Voter ID Card ऐसे भरे, जरूरी दस्तावेज & Form Download

Voter ID Form 6

Voter ID Form 6 : दोस्तों, आपकी उम्र 18 वर्ष या 18 वर्ष से अधिक हो चुके हैं अभी तक आप वोटर कार्ड नहीं बन पाए हैं तो आप वोटर कार्ड फॉर्म 6 भर के अपना वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं नया वोटर आईडी कार्ड बनाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं, वोटर कार्ड फॉर्म 6 कैसे मिलेगा या फिर कहां से डाउनलोड करेंगे, फॉर्म 6 कैसे भरेंगे, फॉर्म भरने के बाद कहां पर जमा करेंगे, फॉर्म भरकर जमा देने के कितने दिनों बाद वोटर कार्ड आपका बन जाता है आपके BLO कौन है BLO का मोबाइल नंबर कैसे पता लगाएंगे !

नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई करके नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनेंगे या फिर BLO के माध्यम से फॉर्म लेकर नया वोटर आईडी कार्ड कैसे बनाएंगे दोनों के बारे में बताया गया !

Form 6 दो तरीके भर सकते हैं 
पहला तरीका ऑनलाइन खुद से अप्लाई करके या फिर साइबर कैफे के माध्यम से 
दूसरा तरीका अपने यहां के BLO से फॉर्म लेकर फॉर्म को भर के 
दोनों तरीकों के बारे में नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया !

ऑनलाइन अप्लाई करके ऐसे बनाएं नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान पूर्वक देखकर आप खुद से ऑनलाइन अप्लाई करके नया वोटर आईडी कार्ड बना सकते हैं

वोटर कार्ड फॉर्म 6 कैसे मिलेगा या फिर कहां से डाउनलोड करेंगे 

फार्म आपके गांव के बीएलओ से मिल जाएगा या फिर नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं

New Voter ID Card

Voter ID Card Correction
Form 8 Hindi 
Form 8 English

घोषणा प्रपत्र

आपके BLO कौन हैं नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके 
आपके परिवार में माता-पिता/दादा-दादी जिनका भी वोटर कार्ड बना है उनके वोटर कार्ड का जो वोटर कार्ड नंबर है उसको डालकर BLO का नाम और मोबाइल नंबर पता कर सकते हैं !
अब आपको BLO के बारे में भी पता चल गया और फॉर्म कैसे डाउनलोड करेंगे यह भी जानकारी पता चल गया !

Form 6 ऐसे भरें Offline


House Number / गृह संख्या - गृह संख्या कैसे पता करेंगे नीचे दिए गए वीडियो को देखिए और आप अपना गृह संख्या पता कीजिए


2003 list All State