SBI Nominee Claim : खाताधारी के मृत्यु के बाद किसी भी बैंक से पैसा निकालने के लिए नॉमिनी की जरूरत पड़ती है ऐसे में अगर आपके खाते में नॉमिनी नहीं जुड़ा हुआ है तो अपने बैंक के हेड ब्रांच जाकर खाते में नॉमिनी अवश्य जुड़वा ले नहीं तो आपकी मृत्यु के पश्चात आपके खाते से पैसा निकालने में बहुत सारी परेशानियां हो सकती है नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है अगर किसी खाताधारी की मृत्यु हो जाती है उसके पश्चात खाते से शेष राशि निकालने की पूरी प्रक्रिया क्या होती है उसके बारे में पूरी जानकारी step by step बताई गई है 👇
नॉमिनी क्या है ?
मृतक के खाते में नॉमिनी कौन है ?
मृतक के खाते में नॉमिनी नहीं जुड़ा हुआ है ?
नॉमिनी Claim कहां किस बैंक में करें ?
नॉमिनी फॉर्म कैसे भरें ?
नॉमिनी फॉर्म कहां पर मिलेगा ?
नॉमिनी फॉर्म भरने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे ?
नॉमिनी फॉर्म और सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स लेकर बैंक में Claim कैसे करें ?
बैंक मैनेजर Verification ?
नॉमिनी के खाते में पैसा आ गया !
Nominee Claim Process
नॉमिनी क्या होता है - What is a Nominee ? - आप लोगों के मन में सवाल हुआ कि नॉमिनी किसे कहते हैं नॉमिनी का मतलब होता है कि खाताधारी के मृत्यु के बाद खाते में बच्चे शेष राशि को निकालने के लिए नॉमिनी को अपॉइंटमेंट दिया जाता है अगर आपके खाते में नॉमिनी नहीं जुड़े हैं तो पहले आप अपने बैंक जाकर पता कर लीजिए आपके खाते में नॉमिनी का नाम जुड़ा है या नहीं अगर नहीं जुड़ा है तो नॉमिनी जोड़ने का फॉर्म आता है बैंक से लीजिए और भर के जमा दीजिए !
Step 1
- खाता धारी के मृत्यु के पश्चात सबसे पहले यह जानकारी चेक करें कि उस खाते में नॉमिनी में किस व्यक्ति का नाम है !
- खाता में नॉमिनी को पता करने के लिए जिस बैंक में खाता खुला है उस बैंक के हेड ब्रांच जाकर पता कर सकते हैं !
- अब आपको पता चल गया कि खाते में किस व्यक्ति का नॉमिनी में नाम है !
- अगर खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जुड़ा है तो पहले बैंक मैनेजर के द्वारा अपने खाते में नॉमिनी का नाम जुड़वा ले !
- जिस व्यक्ति का नॉमिनी में नाम है उसी व्यक्ति के द्वारा खाता का पैसा निकाला जाएगा !
Step 2
- जिस बैंक में खाता है उस बैंक के हेड ब्रांच में जाकर नॉमिनी क्लेम फॉर्म ले लीजिए !
- फॉर्म को कैसे भरना है नीचे दिए गए वीडियो में पूरी जानकारी बताई गई है वीडियो को देखकर फॉर्म को भर लीजिए !
- हालांकि फॉर्म में मृतक का नाम, नॉमिनी का नाम, खाते का प्रकार, खाता संख्या, खाते में बच्चे शेष राशि जैसी तमाम जानकारी को ध्यानपूर्वक समझ कर भरना पड़ता है !
Step 3
- नीचे बताए गए डॉक्यूमेंट में से जो भी डॉक्यूमेंट मृतक का या फिर नॉमिनी का है सभी डाक्यूमेंट्स को एक साथ तैयार कर ले एवं नॉमिनी क्लेम फॉर्म को सबसे ऊपर रखे जिस बैंक का खाता है उस बैंक में जाकर जमा दें
- जमा देने के पश्चात कुछ दिनों के बाद बैंक के ब्रांच मैनेजर के द्वारा आपके घर पर Verification किया जाएगा !
- उसके बाद नॉमिनी के खाते में ब्रांच मैनेजर के द्वारा पैसा ट्रांसफर किया जाता है !
- जिसमें लोगों से पूछा जाएगा की जिस व्यक्ति के बारे में आप बोल रहे हैं उस व्यक्ति की मृत्यु हो चुकी है !
- यह बात सत्य है यही तमाम बातें आपके गांव के लोगों से पूछा जाएगा !
Documents Enclosed
- Passbook/ (S)TDR of Deceased (In original) मृतक की पासबुक/(एस)टीडीआर (मूल प्रति)
- Cheque Book of Deceased (मृतक की चेक बुक )
- ATM Card of Deceased (मृतक का एटीएम कार्ड )
- Death Certificate ( मृत्यु, प्रमाणपत्र )
- Nomination Receipt & Form (नामांकन रसीद )
- Identification Proof of the Nominee (Showing relationship with Deceased) (नामित व्यक्ति का पहचान प्रमाण (मृतक के साथ संबंध दर्शाता हुआ) )
- Address Proof of the Nominee (नामित व्यक्ति का पता प्रमाण )
- Photograph of the Nominee ( नॉमिनी का फोटो )
- ₹1 Postage Stamp (to be pasted on the form) ₹1 वाला डाक टिकट (फार्म पर चिपकाना है)
- Photocopy of bank passbook of two witnesses from the same bank (who should not be from your family) उसी बैंक के दो गवाह का बैंक पासबुक की फोटो कॉपी (जो आपके फैमिली का नहीं होना चाहिए )
- Nominee Passbook
आपके खाते में नॉमिनी का नाम नहीं जुड़ा है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर अपने खाते में नॉमिनी का नाम जुड़वा सकते हैं
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो हमें कमेंट में बताइए किस टॉपिक पर आगे मुझे जानकारी बताना चाहिए, धन्यवाद ❣️

