Bihar Board Inter Registration 2025-27 फॉर्म कैसे भरें,जरूरी डॉक्यूमेंट & फॉर्म डाउनलोड

bihar board inter registration 2025-27
Bihar Board Inter Registration 2025-27 :वैसे छात्र एवं छात्राएं जो 2027 में बिहार बोर्ड से इंटरमीडिएट का फाइनल एग्जाम देंगे आपका संकाय आर्ट, साइंस, कॉमर्स ,वोकेशनल या फिर एग्रीकल्चर क्यों ना हो सभी छात्रों का कॉलेज में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू हो चुका है नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है रजिस्ट्रेशन फॉर्म कहां पर मिलेगा, रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कैसे भरेंगे, फॉर्म भरने के बाद जमा करने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवा कर पिन-मार के जमा करना है,रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करेंगे, किस कैटेगरी के छात्र को कितना पैसा रजिस्ट्रेशन करवाने में लगता है, कब से कब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जाएगा !
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू 10-09-2025  
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 24-09-2025

https://youtu.be/lNSKgZPHHZA?si=1SzNIbhaqVvJddvu

Bihar Board Inter Registration Form Fill Up

  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म में जो भी जानकारी भरेंगे सभी जानकारी को अंग्रेजी के बड़े अक्षर कैपिटल लेटर मे भरना है !
  • जिस विद्यालय में आपका एडमिशन है वहीं पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म मिलेगा !
  • 1 नंबर Category Regular & Private दोनों में से किसी एक पर सही का निशान लगावें !
  • 2 नंबर कॉलेज का कोड ध्यान पूर्वक भरे !
  • 3 नंबर कॉलेज का नाम ध्यान पूर्वक भरे !
  • 4 नंबर सब डिवीजन का नाम ध्यान पूर्वक भरे !
  • 5 नंबर जिला का नाम ध्यान पूर्वक भरे !
  • 6 ध्यान पूर्वक भरे विद्यार्थी का नाम अंग्रेजी में भरे !
  • 7 नंबर विद्यार्थी का नाम हिंदी में ध्यान पूर्वक भरे !
  • 8 नंबर विद्यार्थी के माता का नाम अंग्रेजी में उसके नीचे माता का नाम हिंदी में भरे !
  • 9 नंबर पिता का नाम अंग्रेजी में उसके नीचे पिता का नाम हिंदी में भरे !
  • 10 नंबर विद्यार्थी का जन्म तिथि कितना है आधार कार्ड के अनुसार भरे !
  • 11 नंबर मैट्रिक किस बोर्ड से पास किए हैं उसे बोर्ड का नाम भर !
  • 12 नंबर मैट्रिक के मार्कशीट में जो रोल नंबर, रोल कोड, पासिंग ईयर दिया गया है सभी जानकारी को भरें !
  • 13 नंबर में अपना आधार नंबर लिखें !
  • 14 नंबर अगर आपका आधार कार्ड नहीं बना है तो जहां पर लिखा है अभ्यर्थी का हस्ताक्षर उसके ऊपर बॉक्स है उसी में आपके हस्ताक्षर करना है !
  • 15 नंबर में है लिंग महिला, पुरुष जो भी है बॉक्स में टेक करें !
  • 16 नंबर आपका जाति केटेगरी क्या है किस कैटेगरी में आते हैं नीचे लिंक दिया गया है वीडियो को देखकर पता कर लीजिए 👉 https://youtu.be/zOwyVzO2Elg?si=qlh8DfN6NgpgegoV
  • Cast List 👉https://onlinesujeet1.blogspot.com/2023/01/new%20cast%20list.html
  • 17 नंबर Differently Abled का मतलब होता है शारीरिक रूप से विकलांग अगर आप विकलांग हैं तो YES वाले बॉक्स में सही का निशान लगा देंगे अगर विकलांग नहीं है NO वाले बॉक्स में सही का निशान लगा देंगे !
  • 18 नंबर में आपका राष्ट्रीयता इंडियन पर सही का निशान लगाएंगे !
  • 19 नंबर में आपका जो धर्म है उसके ठीक सामने सही का निशान लगा दें !
  • 20 नंबर में मोबाइल नंबर भरेंगे जो मोबाइल नंबर चालू रहता है !
  • 21 नंबर में Area Where The Institution is Situated (वह क्षेत्र जहाँ संस्थान स्थित है) Rural का मतलब होता है ग्रामीण जो छात्र गांव से होंगे वह Rural के सामने वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएंगे Urban मतलब होता है शहरी जो छात्र शहर से होंगे वह Urban के सामने जो बॉक्स है उसमें सही का निशान लगा दें  !
  • 22 नंबर में ईमेल आईडी भरेंगे अगर आपके मोबाइल में ईमेल आईडी चल रहा है तो उस ईमेल आईडी को आप दे सकते हैं !
  • 23 नंबर में विद्यार्थी का पूरा पता गांव का नाम, पोस्ट ऑफिस, प्रखंड, जिला का नाम भरे !
  • 24 नंबर में अगर शादी हुआ है तो Married पर सही का निशान लगा दे शादी नहीं हुआ तो Unmarried पर सही का निशान लगावे !
  • 25 नंबर में विद्यार्थी अपना खाता संख्या ध्यान पूर्वक भर !
  • 26 नंबर में किस बैंक का खाता है उसका ब्रांच कहां है उसका नाम लिखे !
  • 27 नंबर में आपके खाते का आईएफएससी कोड क्या है उसको लिखे जो पासबुक पर लिखा रहता है !
  • 28 नंबर में Two Identification Marks of Students (छात्रों के दो पहचान चिह्न) विद्यार्थी अपना पहचान चिन्ह जैसे उनके शरीर पर कटा हुआ निशान, तिल का निशान, जला हुआ निशान ऐसा कोई दाग जो कभी मिटे ना उसको आपको अंग्रेजी में लिखना पड़ता है नीचे लिंक दिया गया है उसे लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देखकर लिखना सीख सकते हैं ! 👉 https://youtu.be/sKyyn7KVQQs?si=s4_oNoY3fwAw-pE2
  • Google Translate Hindi To English 👉 https://www.google.com/search?q=translate&rlz=1C1VDKB_enIN1019IN1019&oq=tr&aqs=chrome.1.69i57j35i39l2j46i67j0i67j69i61l2j69i60.5340j0j7&sourceid=chrome&ie=UTF-8
  • 29 नंबर में है Medium आप किस भाषा में एग्जाम देना चाहते हैं अगर हिंदी में देना चाहते हैं तो हिंदी वाले बॉक्स में सही का निशान लगे अगर अंग्रेजी में परीक्षा देंगे तो अंग्रेजी वाले बॉक्स में सही का निशान लगा दें !
  • 30 नंबर में है Subject Details आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल सभी का अलग-अलग है नीचे देखिए !

Compulsory Subject Group-1 (100 Marks)

Group 1 में कोई एक Subject ले आपका संकाय, आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल, एग्रीकल्चर कोई भी हो इसमें से कोई एक सब्जेक्ट लेना है जो सब्जेक्ट लेंगे उसके सामने बॉक्स में सही का निशान लगा दें !

Compulsory Subject Group-2 (100 Marks)

Group 2 में कोई एक Subject ले आपका संकाय, आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल, एग्रीकल्चर कोई भी हो इसमें से कोई एक सब्जेक्ट लेना है जो सब्जेक्ट लेंगे उसके सामने बॉक्स में सही का निशान लगा दें !

Compulsory Subject Group-3 (300 Marks)

Group 3 में कोई एक Subject ले आपका संकाय, आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल, एग्रीकल्चर कोई भी हो इसमें से कोई 3 सब्जेक्ट लेना है जो सब्जेक्ट लेंगे उसके सामने बॉक्स में सही का निशान लगा दें !

Additional Subject Group (100 Marks) 

इसका मतलब होता है एक अतिरिक्त विषय अगर अतिरिक्त विषय लेना चाहते हैं तो जो विषय लेकर उसके सामने बॉक्स में सही का निशान लगा दें नहीं लेना चाहते हैं तो खाली भी छोड़ सकते हैं उसे कोई दिक्कत नहीं है !
Signature of Parent/Guardian में अपने माता-पिता किसी एक से हस्ताक्षर करवा ले, Student's Signature in Hindi में विद्यार्थी अपना हस्ताक्षर हिंदी में करें उसके बाद Student's Signature in English में अपना हस्ताक्षर विद्यार्थी अंग्रेजी में करें !

रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है 👇

bihar board inter registration 2025-27

Bihar Board Inter Registration 2025-27 : Required Documents

  1. मैट्रिक मार्कशीट / सर्टिफिकेट 
  2. एडमिट कार्ड
  3. एडमिशन फीस रशीद 
  4. जाति प्रमाण पत्र 
  5. आवासीय प्रमाण पत्र
  6. दो पासपोर्ट साइज फोटो 
  7. स्वयं का आधार कार्ड 
  8. मम्मी या पापा किसी एक का आधार कार्ड
  9. भरा हुआ रजिस्ट्रेशन फॉर्म
  10. OFSS फॉर्म
  11. मैट्रिक रजिस्ट्रेशन कार्ड
Note : उपयुक्त बताए गए डॉक्यूमेंट की एक-एक प्रति फोटो कॉपी कराकर एवं ओरिजिनल रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर के जमा करें

Important Link 👇

Arts

Sciennce

Commerce

Vocational

Agriculture

Offical Website

Thanks