वंशावली कैसे बनाएं दोस्तों, जमीन संबंधित बहुत सारे ऐसे काम है जिसमें आपको वंशावली की जरूरत पड़ती है वंशावली 2 तरीकों से बना सकते हैं दोनों तरीके से नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है वंशावली कैसे बनाते हैं, वंशावली बनाने के लिए वंश वृक्ष कैसे बनाते हैं, वंशावली बनाने के लिए फॉर्म डाउनलोड कहां से करेंगे, फॉर्म को कैसे भरेंगे, फॉर्म भरने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगेगी संपूर्ण जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट में बताई गई हैं !
https://youtu.be/BEJPTyM94is?si=TFvOhbXZjaoiZNj_
पहला तरीका
सादे पेपर पर या सरपंच साहब के लेटर पैड पर : सादे पेपर पर जो आप अपना वंश वृक्ष बनाते हैं उसमें जितने व्यक्ति का नाम है सभी व्यक्ति को अच्छे तरीके से अगर सरपंच साहब जानते हैं तो इस पर अपना हस्ताक्षर मोहर कर देते हैं जैसे कि नीचे दिए गए वीडियो में आपको पूरा जानकारी बताया गया है 👇
सादे पेपर या सरपंच साहब अपने लेटर पैड पर वंशावली बनाकर नहीं देते हैं तो ऐसी स्थिति में दूसरा तरीका से आप वंशावली सरपंच साहब के द्वारा बनवा सकते हैं जो नीचे बताया गया है !
दूसरा तरीका
- सर्वप्रथम वंशावली फॉर्म डाउनलोड करने का नीचे लिंक दिया गया है डाउनलोड करके प्रिंट आउट ले ले
- 6 पेज का यह फॉर्म है !
- फार्म के पहले पेज में ग्राम कचहरी ग्राम पंचायत राज प्रखंड जिला का नाम सही-सही भरे शपथ करता में जो व्यक्ति बांसाबली बना रहे हैं उनका नाम, उनके पिता/पति/माता का नाम, उनका पूरा पता वार्ड, ग्राम, पोस्ट, थाना, पंचायत, जिला, किस काम के लिए वंशावली बना रहे, सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर !
- नीचे अपना वंश वृक्ष बना दें उसके बाद आवेदक में अपना हस्ताक्षर करें !
- फार्म का दूसरा पेज शपथ पत्र यानी एफिडेविट है इसमें अपना नाम, पूरा पता भरे और अनुमंडल कोर्ट से जाकर शपथ पत्र बनवा ले !
- फार्म का तीसरा पेज शपथ करता का नाम, पूरा पता एवं तीन गवाह जिसमें आपके वार्ड का पंच, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाएं, चौकीदार या मुखिया में से किसी तीन का आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले, उनका मोबाइल नंबर और उनसे हस्ताक्षर भी इसी फार्म पर करवाएंगे !
- उसके बाद नीचे में पंचायत सचिव का हस्ताक्षर करवा लें !
- फार्म का चौथा पेज में आवेदक में शपथ करता का नाम एवं पूरा पता भरें !
- फार्म का पांचवा पेज में पंचायत का नाम आवेदक का नाम आवेदक का पूरा पता एवं वंश वृक्ष बना दे !
- फार्म के छठे पेज में पंचायत प्रखंड एवं जिला का नाम आवेदक का पूरा पता एवं आवेदक के पिता माता का नाम मोबाइल नंबर संबंधित जो भी जानकारी जानते हैं उसको ध्यान पूर्वक भरें !
- फॉर्म को भरने के बाद फार्म पर जिनका भी हस्ताक्षर मोहर करवाना है उनके पास जाकर करवा ले लास्ट में सरपंच के पास जाकर सभी वंश वृक्ष पर हस्ताक्षर मोहर करवा ले आपका वंशावली तैयार हो गया !
आवेदन पत्र के साथ सलंग्न किया जाने वाला आवश्यक दस्तावेज
- वंशावली में अंकित जीवित व्यक्तियों का आधार कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी !
- वंशावली में अंकित गवाहों के आधार कार्ड की स्व-अभिप्रमाणित फोटोकॉपी !
- गवाहों वार्ड सदस्य, पंच, आंगनबाड़ी सेविका, चौकीदार एवं मुखिया के द्वारा आवेदन पत्र पर हस्ताक्षर और मुहर अनिवार्य !
- मृत्यु प्रमाण पत्र (जिनकी मृत्यु हो गई है उनका देना अनिवार्य) !
- वंशावली फॉर्म