राजस्व महा-अभियान : जमीन के कागज में करें सुधार 1 दिन में, जमाबंदी पंजी

राजस्व-महा अभियान : दोस्तों बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा आपके जमीन के रिकॉर्ड की अशुद्धियों के सुधार में तेजी लाने के लिए एक विशेष राजस्व महा अभियान का आयोजन किया जा रहा है इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आपके घर पंचायत तक पहुंच कर आपके भूमि संबंधित दस्तावेजों में अशुद्धियों का सुधार करना है !

राजस्व-महा अभियान के उद्देश्य - आपकी जमीन संबंधित कागजात जो भी है उसमें जो भी अशुद्धियां हैं उसका सुधार आपको आसानी तरीके से राजस्व विभाग के द्वारा आपके घर पर किया जाएगा !

दोस्तों, वंशावली कैसे बनाते हैं सरपंच साहब के माध्यम से नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके वीडियो देख सकते हैं पूरी जानकारी बताई गई है 👉 https://youtu.be/BEJPTyM94is?si=QQYkeS8PsGlIpgP3

अपने हल्का के राजस्व कर्मचारी का विवरण डोर टू डोर प्रपत्र विवरण की तिथि तथा हल्का पंचायत स्तर पर राजस्व अभियान कैंप की तिथि स्थान की जानकारी आप बिहार भूमि पोर्टल पर उपलब्ध कराए गए राजस्व महा अभियान लिंक पर क्लिक करके प्राप्त कर सकते हैं इस तिथि की जानकारी आपके पंचायत के मुखिया सरपंच पंचायत सचिव पांच वार्ड मेंबर से भी मिल सकती है मिलेगी !

19 अगस्त 2025 से 20 सितंबर 2025 तक - प्रत्येक पंचायत सरकार भवन या आपके पंचायत के अन्य सरकारी भवन में हल्का बार विशेष शिविर लगाए जाएंगे इन शिविर में आपके अपने भरे हुए आवेदन पत्र जरूरी कागजात के साथ जमा करेंगे प्रत्येक हल्का में काम से कम 7 दिनों के अंतराल पर दो तिथियां में शिविर आयोजित किए जाएंगे आवेदन पत्र भरने के लिए पर्याप्त समय मिलेगा !

सुधार करने हेतु दस्तावेज 

  • लगान रसीद की फ़ोटो-कॉपी 
  • शुद्धि फ़ोटो-कॉपी 
  • केवला की फ़ोटो-कॉपी 
  • खतियान की फ़ोटो-कॉपी 
  • मापी प्रतिवेदन की फ़ोटो-कॉपी 
  • जमीन संबंधित कोई अन्य कागजात
  • वंशावली (रैयत की मृत्यु के पश्चात बटवारा हो रहा है)
  • Mobile Number

Note :- इसमें से कोई एक डॉक्यूमेंट आप सुधार करवाने के लिए दे सकते हैं

राजस्व-महा अभियान : इन समस्याओं का समाधान 

डिजिटलाइज्ड (ऑनलाइन) जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन) - अपने नाम, खाता, खेसरा, रकवा एवं लगन में जो भी अशुद्धियां हैं उसको ठीक कराएँ ! छूटे हुई जमाबंदियों को डिजिटलाइज्ड ऑनलाइन करना या फिर अपनी छुट्टी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना !

उत्तराधिकारी नामांतरण - जमाबंदी रयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएँ 👇

बटवारा नामांतरण - संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराएँ 👇

जमीन का रसीद ऑनलाइन अपने मोबाइल से Google pay & Phone pay माध्यम से कैसे काटेंगे नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए👇


आवेदन की प्रक्रिया 

डिजिटलाइज्ड ऑनलाइन जमाबंदी में त्रुटि सुधार (परिमार्जन) - अपने नाम, खाता, खेसरा, रकवा (क्षेत्रफल) तथा लगान से संबंधित विवरण में मौजूद अशुद्धियां/छूटे हुए जानकारी को ठीक कराएँ !

राजस्व विभाग के कर्मियों द्वारा उपलब्ध कराए गए जमाबंदी पंजी प्रति में अगर किसी विवरण में त्रुटि हो तो उसे विवरण के नीचे दिए गए खाली जगह में सही विवरण भरे अगर कोई विवरण जमाबंदी पंजी में उपलब्ध नहीं हो तो जमाबंदी पंजी के नीचे दिए गए अतिरिक्त खाली जगह में भरे भरे हुए प्रपत्र को साक्ष्य या सबूत के कागजात के साथ राजस्व महा अभियान कैंप में जमा करें !

उत्तराधिकारी नामांतरण - जमाबंदी रयत की मृत्यु के बाद उत्तराधिकारियों के नाम से वंशावली के आधार पर जमाबंदी कराएँ !

सर्वप्रथम पूर्वज की जमाबंदी के सभी खाता खेसरा तथा रकबा का सही-सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कारण इसके बाद राजस्व कर्मी द्वारा उत्तराधिकारी नामांतरण हेतु उपलब्ध कराए गए पर पत्र में विवरण भरकर पूर्वजों के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली के साथ प्रपत्र राजस्व महा अभियान कैंप में जमा करें !

बटवारा नामांतरण - संयुक्त जमाबंदी के आपसी सहमति या रजिस्टर्ड या कोर्ट द्वारा बंटवारे के आधार पर हिस्सेदारों के नाम से अलग-अलग जमाबंदी कराएँ !

सर्वप्रथम संयुक्त पूर्वजों की जमाबंदी के सभी खाता खेसरा तथा रखवा का सही-सही विवरण परिमार्जन के माध्यम से दर्ज कारण करें इसके बाद राजस्व कर्मियों द्वारा बटवारा नामांतरण हेतु उपलब्ध कराए गए पर पत्र में विवरण भरकर बटवारा अभिलेख पूर्वजों के मृत्यु प्रमाण पत्र तथा वंशावली एवं सभी रिश्तेदारों का नाम मोबाइल नंबर के साथ प्रपत्र राजस्व महा अभियान कैंप में जमा करें !

राजस्व कर्मियों द्वारा ऑनलाइन किए जाने हेतु छूते हुए जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में विवरण भर के साक्ष्यप के साथ प्रपत्र राजस्व महा अभियान कैंप में जमा करें !

छूटे हुई जमाबंदियों को डिजिटलाइज्ड ऑनलाइन करना या फिर अपनी छुट्टी हुई ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करना !

जमाबंदी पंजी कैसे डाउनलोड करेंगे नीचे लिंक दिया गया है लिंक पर क्लिक करके वीडियो को देखकर अपना जमाबंदी पंजी डाउनलोड कर सकते हैं 👉 https://youtu.be/aNPP23d6isY?si=5NVpRINJvq8bIQfA

Important Link 👇

आपके यहां शिविर कब लगेगा

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/Report/MicroPlanReport.aspx

पुरानी जमाबंदी के साथ जमा किया जाने वाला शपथ पत्र

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/MahaAbhiyaan_Uploads/1_20250804124906.pdf

उत्तराधिकार दाखिल-खारिज हेतु फॉर्म

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/MahaAbhiyaan_Uploads/1_20250804124939.pdf

बंटवारा/ उत्तराधिकार बंटवारा हेतु दाखिल-खारिज हेतु फॉर्म

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/MahaAbhiyaan_Uploads/1_20250804125001.pdf

छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन किए जाने हेतु शपथ पत्र

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/MahaAbhiyaan_Uploads/1_20250805162640.pdf

Offical Notice

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/MahaAbhiyaan_Uploads/1_20250804124646.pdf

जमीन का रसीद डाऊनलोड

https://www.bhulagan.bihar.gov.in/citizen/search.aspx

जमाबंदी पंजी डाउनलोड

https://parimarjan.bihar.gov.in/biharBhumireport/ViewJamabandi

All Form Download

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/Prapatra.aspx

Offical Website

https://biharbhumiplus.bihar.gov.in/mah/

Thanks