bihar board dummy registration card 2026 : दोस्तों, बिहार बोर्ड की ओर से 2026 में जो भी छात्र एवं छात्र है मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट का फाइनल एग्जाम देंगे, तमाम छात्रों का जो डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड है वह जारी कर दिया गया है आप नीचे दिए गए लिंक से अपना डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं, डाउनलोड करने के बाद उसमें अपनी जानकारी को अवश्य चेक कर ले अगर किसी प्रकार की गलती हो जाती है तो आप यथाशीघ्र स्कूल व कॉलेज जाकर सुधार करवा सकते हैं, नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है क्या गलती होता है कैसे आप उसे चेक करेंगे एवं कैसे सुधार करवाएंगे !
डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र में ये सभी जानकारी को चेक करें
दोस्तों, आप खुद से अपना डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र डाउनलोड किए हैं या फिर आपको स्कूल व कॉलेज के द्वारा मिला है उसमें आप अपना नाम, माता-पिता का नाम, लिंग, कोटी, राष्ट्रीयता, संकाय, विद्यालय व महाविद्यालय का नाम एवं कोड, जाति, धर्म, जन्म की तारीख, वैवाहिक स्थिति, अनिवार्य विषय, इक्षिक विषय एवं अतिरिक्त विषय ऊपर से नीचे सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़े कहीं पर भी कुछ स्पेलिंग मिस्टेक या फिर कुछ गलती है !
डमी रजिस्ट्रेशन डमी सूचीकरण प्रमाण पत्र में सुधार कैसे करें
आपके डमी रजिस्ट्रेशन कार्ड में कुछ गलती है तो नीचे दिए गए वीडियो को आप एक बार देख लीजिए या फिर जो गलती है उसको काट के उसके ठीक सामने जो सही है उसको लिख दीजिए और फार्म में अपना हस्ताक्षर एवं माता-पिता या अभिभावक का हस्ताक्षर करवा के यथाशीघ्र विद्यालय में जाकर जमा करें जमा करने के एक सप्ताह के भीतर फिर आपका दोबारा Dummy सूचीकरण प्रमाण पत्र जारी होगा फिर आप चेक करेंगे तो आप जो सुधार करने के लिए दिए थे वह सुधार हो जाएगा !
Important Link
10th Dummy Registration Card
https://regsecondary.biharboardonline.com/Reg25/SearchReg.html#
Offical Website
https://secondary.biharboardonline.com/
12th Dummy Registration Card
https://share.google/Oc4AMcvpiW2eZmxaB
Offical Website
http://seniorsecondary.biharboardonline.com/
Dummy Registration Card Video
Coming soon...................