Death Certificate Kaise Banaye ! जरूरी दस्तावेज एवं बनाने की पूरी प्रक्रिया

मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म बिहार pdf
Death Certificate Kaise Banaye दोस्तों, हमारे दैनिक जीवन में जीतना जरूरी आधार कार्ड बन गया है उतना ही जरूरी आज के समय में मृत्यु प्रमाण पत्र हो गया है यह भी एक सरकारी दस्तावेज में से एक है मृत्यु प्रमाण पत्र या प्रमाणित करता है कि कोई व्यक्ति वास्तव में मृत्यु हो चुके हैं यानी किसी व्यक्ति की मृत्यु का सबूत उसकी मृत्यु प्रमाण पत्र होता है नीचे पोस्ट में बताया गया है मृत्यु प्रमाण पत्र फार्म कहां पर मिलेगा, फॉर्म मिलने के बाद उसे कैसे भरेंगे, फार्म के साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे, मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए फॉर्म कहां पर जमा करेंगे, कितने दिनों में मृत्यु प्रमाण पत्र बनाकर आपको मिल जाता है पोस्ट के माध्यम से और वीडियो के माध्यम से बताया गया है !

मृत्यु प्रमाण पत्र का काम कहां पर लगता है 

कानूनी मान्यता के लिए - किसी व्यक्ति की मृत्यु का कानूनी सबूत होता है इसके बिना मृत व्यक्ति को कानून नृत्य नहीं माना जा सकता है पुलिस/कोर्ट में कोई भी मामला हो इसकी आवश्यकता होती है !
संपत्ति व उत्तराधिकारी के लिए  - मृत्यु के बाद संपत्ति का हक या वसीयत के अनुसार बारिशों को ट्रांसफर करने के लिए जमीन मकान बैंक बैलेंस शेयर बीमा आदि क्लेम करने के लिए उत्तराधिकार प्रमाण पत्र लेने में इसका मूल दस्तावेज लगता है !
बीमा पेंशन क्लेम करने के लिए - किसी भी जीवन बीमा पॉलिसी का क्लेम करने के लिए सरकारी या निजी संस्थान से पेंशन या भविष्य निधि पीएफ इपीएफ लेने के लिए आदि योजना में अनिवार्य होता है ! 
सरकारी योजनाओं में - परिवार में मृत्यु होने पर राशन कार्ड अपडेट करवाना परिवार लाभ योजना का लाभ लेना मुख्यमंत्री सहायता योजना में लाभ लेना !

Death Certificate Required Documents :मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज

  1. मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म (आपके यहां जो फार्म चलता है वही फॉर्म आप लेकर भर सकते हैं भरने का प्रोसेस सेम रहेगा)
  2. मृत्यु रिपोर्ट फॉर्म (अगर आपको बताया गया है मृत्यु रिपोर्ट फॉर्म भी लगेगा तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए) 
  3. शपथ पत्र (एफिडेविट) कैसे बनाएंगे नीचे दिए गए वीडियो को देखिए 
  4. सूचक यानी आवेदक (पति/पत्नी,पुत्र/पुत्री का हस्ताक्षर युक्त आधार कार्ड ) 
  5. अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो मृत्यु  की घटना एवं तिथि की पुष्टि करते हैं 

मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए शपथ पत्र यानी एफिडेविट कैसे बनाएं

मृत्यु रिपोर्ट फॉर्म कैसे भरें नीचे दिए गए Link पर क्लिक करके वीडियो को देखकर फॉर्म भरना सीख सकते हैं !

https://youtu.be/cluEJeUCs8Q?si=iUawdP-qTrJsq-I9

Death Certificate Form Kaise Bhare : मृत्यु प्रमाण पत्र फॉर्म कैसे भरे

  • फार्म में सर्वप्रथम पंचायत सचिव या ग्राम पंचायत राज का नाम, प्रखंड एवं जिला का नाम लिखेंगे !
  • मृत्यु की तारीख, मृतक का नाम हिंदी और अंग्रेजी में आधार कार्ड के अनुसार, मृतक का आधार नंबर एवं मृतक का जन्म तिथि सही-सही भरेंगे !
  • मृतक का लिंग, मृतक के पिता का नाम हिंदी और अंग्रेजी में, पिता का आधार नंबर, मोबाइल नंबर !
  • मृतक के माता का नाम हिंदी अंग्रेजी में एवं मृतक के माता का आधार नंबर, मोबाइल नंबर 
  • मृतक के जीवन साथी पति/पत्नी का नाम हिंदी और अंग्रेजी में एवं मृतक के पति/पत्नी का आधार संख्या, मोबाइल नंबर !
  • मृत्यु के समय मृतक का पूरा पता !
  • मृतक का स्थाई पता !
  • मृत्यु के स्थान - अस्पताल / घर / अन्य स्थान !
  • फार्म में जहां पर कार्यालय उपयोग हेतु लिखा गया है उसमें आपको कुछ भी नहीं भरना है !
  • फार्म में जहां पर आवेदक/आवेदिका का हस्ताक्षर है उसे जगह जो आवेदक हैं वह हस्ताक्षर करेंगे एवं उनका मोबाइल नंबर भी नीचे लिखा जाएगा !
  • मृतक का धर्म, व्यवसाय, मृत्यु का वास्तविक कारण !
  • कुछ सवालों के जवाब 
  • जैसे - मृतक धूमपान करते थे हां या ना में आपको जवाब देना है अगर करते थे तो कितने वर्ष से करते थे वह भी लिखना है 
  • सूचनादाता का विवरण, सूचना उत्तर का मतलब होता है जो आवेदक हैं जो मृतक के बारे में जानकारी दे रहे हैं उनका नाम, आधार नंबर, मोबाइल नंबर एवं पूरा पता
  • 3 गवाह मुखिया/वार्ड सदस्य/चौकीदार/सरपंच (इनमें से कोई तीन व्यक्ति )
  • तीनों गवाह का नाम, पिता का नाम, मोबाइल नंबर, आधार संख्या एवं हस्ताक्षर करवाना !
  • जो व्यक्ति गवाह बनेंगे उनका आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी आपको लेना है !
  • गवाह की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • गवाह परिवार के सदस्य का नहीं होना चाहिए !
फॉर्म भरने के बाद एवं जरूरी डॉक्यूमेंट को एक साथ पिनअप करने के बाद अपने ब्लॉक में जाकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करेंगे जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं

जब आप ब्लॉक जाकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करेंगे तो वहां पर आपको रिसिविंग दिया जाएगा और बता भी दिया जाएगा कितने दिन बाद आप फिर आरटीपीएस काउंटर पर आकर जन्म प्रमाण पत्र ओरिजिनल लेंगे वह सभी जानकारी जमा करते समय ही आपको पूछ लेना है !

इस तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देखकर अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं !

Important Link

Death Report Form

Death Certificate Form
https://drive.google.com/file/d/1cUbRMDLrJF1fv3YzTsrDnzKPrVmSUyfG/view?usp=sharing

Offical Website

Thanks