दोस्तों, जब आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक करते हैं स्टेटस चेक करने के बाद यह लिखा रहता है Your Aadhar enrollment request has been rejected as your Aadhaar number. is already generated with aid duplicate EID number please visit nearest Aadhar enrollment Centre/UIDAI website for finding your Aadhar and do not re-enrol. जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं 👇
तो ऐसे में आप लोग घबरा जाते हैं आधार कार्ड कैसे निकलेगा बार-बार आप आधार सेंटर जाकर नए एनरोलमेंट करवाते हैं ऐसे में आपका आधार कार्ड कैसे निकलेगा उसके बारे में पूरी प्रक्रिया स्टेप बाय स्टेप नीचे दिए गए पोस्ट में बताई गई है !
Step 1
Grivance and Feedback के नीचे जो लिंक दिया गया है उसे लिंक पर क्लिक करें !
Grivance and Feedback
आपके सामने इस तरीके से इंटरफेस आएंगे जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
- यहां पर नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, अपने State का नाम, भरें !
- Grivance and Feedback वाले ऑप्शन में Other सेलेक्ट करें !
- Grivance and Feedback For टाइप में Enrolment Releted सेलेक्ट करना है !
- Enter Grivance and Feedback Type में My enrollment got rejected due to biometric Issu सेलेक्ट करें. !
- Mode वाले ऑप्शन में Offline पर क्लिक करके अपना Enrolment Number, Date & Time दे
- View details and upload document ( if any ) वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना Receving PDF फाइल में 200KB के अंदर अपलोड करें !
- उसके बाद नीचे जो कैप्चा दिख रहा है कैप्चा को सही के भर के Next वाले बटन पर Click करेंगे !
- Next वाले बटन पर क्लिक करते ही आपको Service request number मिलेगा जिसको आप नोट करके रखेंगे या फिर स्क्रीनशॉट ले ले !
Step 2
Service request number मिलने के दो-तीन दिन बाद आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके स्टेटस चेक करेंगे !
Grivance and Feedback Status
Service request number से जब आप स्टेटस चेक करेंगे तब आपको वहां पर आपके पुराने वाले Enrolment Number, Date & Time सब कुछ वहां पर मिल जाएगा जैसे कि नीचे स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं !
जब आपका पुराना वाला Enrolment Number, Date & Time मिल जाएगा उसके बाद फिर आप आधार कार्ड का स्टेटस चेक करेंगे तो उस नंबर से आपका आधार कार्ड जनरेट बताया स्टेटस चेक करने के लिए नीचे लिंक दिया गया है और स्क्रीनशॉट भी नीचे दिखाया गया है !
Check Aadhar Status
Step 3
- पुराने वाले Enrolment Number, Date & Time से आप आधार कार्ड को डाउनलोड कर पाएंगे अगर जो मोबाइल नंबर लिंक था आधार कार्ड में वह चालू होगा तब !
- अगर वहां से नहीं होता है तो आप मुझे इंस्टाग्राम या टेलीग्राम पर मैसेज कीजिए मैं एनरोलमेंट नंबर से आपको आधार कार्ड का नंबर निकाल कर दे सकता हूं !
- उसका जो चार्ज होगा आपको देना पड़ेगा मेरा इंस्टाग्राम आईडी और टेलीग्राम आईडी दोनों का लिंक नीचे दिया गया है इस लिंक पर आपको कांटेक्ट करना है फर्जी लिंक पर कांटेक्ट नहीं करें !
- टेलीग्राम ग्रुप ज्वाइन करके पर्सनल में मुझे मैसेज करें पैसा पहले नहीं लेंगे पहले हम आपसे बातचीत करेंगे उसके बाद पैसा लेंगे !
Instagram
Telegram
यह सभी जानकारी आप वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को पूरा ध्यान से देखकर समझ सकते हैं
Video Coming soon............................