इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था/विधवा/निःशक्ताता पेंशन फॉर्म कैसे भरे? दोस्तों : केंद्र सरकार एवं सभी राज्य सरकार के द्वारा चलाया जा रहा राष्ट्रीय इंदिरा गांधी वृद्धावस्था/विधवा/निःशक्ताता पेंशन योजना जो भी 60 साल के ऊपर के महिला पुरुष है, जो विधवा महिला है या फिर जो विकलांग महिला पुरुष है किसी भी उम्र के उनको सरकार के द्वारा पेंशन दिया जाता है पेंशन का पैसा सभी राज्यों में अलग-अलग दिया जाता है जैसे कि कहीं पर ₹500 प्रति महीने तो कहीं पर ₹3000 प्रति महीने तक दिया जाता है !
पेंशन फॉर्म कैसे भरे
- सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल ले !
- पेंशन योजना का नाम लिखिए जिसका लाभ आप लेना चाहते हैं !
- उसके बाद आवेदक का नाम पिता या पति का नाम आवेदक का पूरा पता सही-सही भरे !
- आवेदक अपना जाति कोटि भरे !
- आवेदक का मोबाइल नंबर एवं अन्य जानकारी को भरें !
- नीचे में आवेदक हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान लगावे !
- फॉर्म को भरने के बाद नीचे दिए गए बताएं डॉक्यूमेंट को एक साथ
- पिनअप करके अपने ब्लॉक के आरटीपीएस काउंटर पर जमा करें
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 3 पीस
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का वोटर कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र ( 7000 से काम का होना चाहिए ) आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक का BPL राशन कार्ड या BPL सूची
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो 3 पीस
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का वोटर कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र ( 7000 से काम का होना चाहिए ) आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक का BPL राशन कार्ड या BPL सूची
- मृत्यु प्रमाण पत्र ( पति का )
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्ताता पेंशन लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का जाति प्रमाण पत्र
- आवेदक का वोटर कार्ड
- आवेदक का आय प्रमाण पत्र ( 7000 से काम का होना चाहिए ) आवासीय प्रमाण पत्र
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का बैंक खाता
- आवेदक का Mobile Number
- आवेदक का BPL राशन कार्ड या BPL सूची
- आवेदक का विकलांग प्रमाण पत्र
- आवेदक का विकलांग वाला पूरा फोटो
बीपीएल सूची कहां कैसे मिलेगा
BPL Suchi Bihar : आपके पंचायत, नगर, वार्ड, प्रखंड ,नगर निगम. नगर परिषद एवं नगर पंचायत के जो मुखिया हैं या फिर वार्ड सदस्य हैं उनके पास जाकर आप बीपीएल सूची ले सकते हैं ( अगर आपके पास बीपीएल सूची उपलब्ध नहीं होता है तो ऐसी स्थिति में आप आय प्रमाण पत्र दे सकते हैं ) बीपीएल सूची कैसा होता है नीचे इमेज में आपको दिखाया गया है !
Important Link
vridha pension form pdf
https://drive.google.com/file/d/1m58WWq6oqUe47QDOMj70CRllKBQ19lJA/view?usp=sharing
Offical Website