Digital जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनाएं? फॉर्म डाउनलोड, जरूरी दस्तावेज पूरी प्रक्रिया समझे !

digital birth certificate 

Digital जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र :दोस्तों, हमारे प्रखंड कार्यालय से संबंधित जो भी कागजात के काम ऑफलाइन माध्यम से होते थे जिस पर ऑफलाइन हस्ताक्षर, मोहर रहता था इस सभी प्रक्रिया को धीरे-धीरे ऑनलाइन कर दिया गया है ऐसे में जो भी काम होंगे लगभग उसे डिजिटल तरीके से किया जा रहा है पहले मृत्यु/जन्म प्रमाण पत्र के फॉर्म ऑफलाइन भरे जाते और उस पर हस्ताक्षर मोहर किए जाते अब जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटल बनाया जाता है !

आपका भी जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र बहुत पहले का बना हुआ है जिसमें कलम के द्वारा लिखी गई सभी जानकारी भरी गई है जो पुराने जन्म प्रमाण पत्र एवं मृत्यु प्रमाण पत्र आपके पास हैं उनसे कोई भी काम अब नहीं होता है कहीं पर भी कोई काम करवाने के लिए जाते हैं तो आपको डिजिटल जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र मांगा जाता है !

ऐसे में नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को डिजिटल कैसे करवाएंगे करवाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे कितने दिनों में डिजिटल जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बन जाएगा !

जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल हेतु दस्तावेज 

  1. आवेदक का आधार आधार कार्ड
  2. बच्चे के आधार आधार कार्ड
  3. बच्चे के माता-पिता की आधार कार्ड
  4. जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल करने वाला फॉर्म ( फार्म आपके प्रखंड कार्यालय में मिल जाएगा )
  5. पुराना वाला जन्म प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी
  6. बच्चों का आधार कार्ड अगर बना हो 

मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटल हेतु दस्तावेज 

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. मृतक का आधार कार्ड
  3. मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटल करने वाला फॉर्म ( फार्म आपके प्रखंड कार्यालय में मिल जाएगा )
  4. पुराना वाला मृत्यु प्रमाण पत्र 

जन्म/मृत्यु डिजिटल करने वाले प्रमाण पत्र फार्म कैसे भरें

  • फार्म के पहले पेज में आंगनबाड़ी केंद्र का नाम, केंद्र संख्या, वार्ड संख्या, ग्राम पंचायत का नाम सही-सही भरे !
  • विषय में जन्म प्रमाण पत्र बनाना है या मृत्यु प्रमाण पत्र उसे पर सही का निशान लगावे !
  • शिशु/मृतक का नाम, पहले से बना प्रमाण पत्र संख्या, पंजीयन संख्या एवं दिनांक, आवेदक का नाम को ध्यानपूर्वक भरे !
  • सेविका का हस्ताक्षर मुहर करवा ले !
  • फार्म के दूसरे पेज में वही सारी जानकारी जैसे पहले पेज में भरे हैं सिर्फ आपको सेविका के जगह पंचायत सचिव से हस्ताक्षर मोहर करवाना होगा !
  • इस तरह से सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक पढे और भरे !
  • फॉर्म को पूरी तरह से भरने के बाद एक बार चेक कर ले कहीं कुछ गलती भी भरे हैं
  • फॉर्म भरने के बाद अपने प्रखंड कार्यालय में जाकर जमा करें

कितने दिनों में बनकर मिलेगा डिजिटल जन्म/मृत्यु प्रमाण पत्र !

  • जब फॉर्म को भर के एवं अन्य दस्तावेज को एक साथ पिन-अप करके 
  • प्रखंड कार्यालय में जमा करेंगे
  • इस समय आपको पूछ लेना है कि मुझे जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी कब कितने दिनों में मिलेगी 
  • सभी प्रखंड कार्यालय के कुछ अलग-अलग नियम एवं शर्तें होती हैं 

Important links

Form download

https://drive.google.com/file/d/1L2BFCOPIGvIdxGYqz93Y6wSrhUfdzdWw/view?usp=sharing

यह फॉर्म मुझे मेरे प्रखंड कार्यालय में मिला है आपको भी फॉर्म लेना है तो अपने प्रखंड कार्यालय के आसपास जो भी साइबर कैफे की दुकान होते हैं वहां से ले सकते हैं वहां पर बोलना है जन्म/ मृत्यु प्रमाण पत्र डिजिटल करवाने का फॉर्म दीजिए !आ

Official website

https://dc.crsorgi.gov.in/

फॉर्म कैसे भरना है, अन्य जानकारी को समझने के लिए नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें

Video Coming Soon............

Thanks