SC,ST & EWS का केंद्र सरकार वाला जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएं ? मात्र 2 दिनों में

group d caste certificate

Group D Cast Certificate : दोस्तों नीचे देख पोस्ट में बताया गया है अगर आप एससी-एसटी या फिर ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं और आप भी ग्रुप डी का फॉर्म भर रहे हैं ग्रुप डी का फॉर्म भरने में केंद्र सरकार वाला जाति प्रमाण पत्र लगता है तो ऐसे में जो भी छात्र एससी एसटी ईडब्ल्यूएस कैटेगरी से आते हैं वह सभी छात्र केंद्र सरकार वाला जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे, किन-किन बातों को ध्यान रखना है, बनाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं, फॉर्म को कहां से कैसे डाउनलोड करेंगे सारी जानकारी नीचे दिए गए पोस्ट में एवं वीडियो के माध्यम से बताई गई है !

नीचे दिए गए वीडियो को एवं पोस्ट को पढ़कर समझ के अपने प्रखंड से केंद्र सरकार वाला जाति प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं मात्र दो दिनों में !

ब्लॉक जाएंगे तो यह सभी डॉक्यूमेंट लेकर जाएंगे 

  1. जाति प्रमाण पत्र 
  2. आय प्रमाण पत्र (1 साल के अंदर का होना चाहिए)
  3. आवासीय प्रमाण पत्र 
  4. जाति प्रमाण पत्र वाला फॉर्मेट केंद्र सरकार वाला जाति प्रमाण पत्र बनेगा
  5. पासपोर्ट साइज फोटो (लग भी सकता है नहीं भी लग सकता है)
  6. Aadhar Card

ऊपर दिए गए सभी डाक्यूमेंट्स की दो प्रति फोटोकॉपी करवाना है

सभी डाक्यूमेंट्स को ले जाकर ब्लॉक में जमा करेंगे सभी डॉक्यूमेंट की एक प्रति ब्लॉक में जमा हो जाएगा और एक प्रति आपको रिटर्न दे दिया जाता है !

ब्लॉक में आवेदक को ही जाना पड़ेगा !

Complete Information in Video

Importatnt Link

Form Download

https://doc.sarkariresults.org.in/RRB_Level_1_Detailed_Notification_CEN_08_2025_SarkariResult_Com.pdf

Offical Website Group D

https://indianrailways.gov.in/

Thanks