सुकन्या समृद्धि योजना क्या है
भारत सरकार के द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत इस योजना की शुरुआत 2 दिसंबर 2024 को शुभारंभ किया गया सुकन्या समृद्धि खाता योजना कर लाभ के साथ 8.2% की प्रति अस्पर्दी ब्याज दर प्रदान करती है 14 वर्ष तक इस योजना में पैसा जमा होता है और 21 वर्ष में मैच्योरिटी होती है बेटियों को बड़े होने के बाद पढ़ने में एवं शादी करने में आपको परेशानी नहीं होगी !
नीचे देख पोस्ट में बताया गया है फॉर्म को कैसे भरेंगे कितने वर्ष के बच्चे का खाता खुलवा सकते हैं कितना पैसा जमा करना है खाता खुलवाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं कब तक आप पैसा जमा कर सकते हैं !
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए पत्रताएं
- बेटी की उम्र अधिकतम 10 वर्ष होनी चाहिए !
- दो बेटियों की खाता आप खुलवा सकते हैं !
- इसमें सभी धर्म के व्यक्ति गरीब, अमीर खाता खुलवा सकते हैं !
- भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए !
- 250 रुपए से लेकर 1.5 लाख रुपए प्रति वर्ष पैसा जमा कर सकते हैं !
- इसमें 8.2% वार्षिक ब्याज मिलता है !
- 0 से लेकर 10 वर्ष तक के उम्र के लड़की का खाता खुलवा सकते हैं !
खाता खोलने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी !
- बच्चों के माता-पिता का आधार कार्ड की फोटो कॉपी !
- बच्चों के माता-पिता का पासपोर्ट साइज फोटो (अलग-अलग )
- मोबाइल नंबर
पैसा कितना जमा करें
- 1 साल में कम से कम ₹250 जमा करना है और ज्यादा से ज्यादा 150000 !
- अगर आपने 1 साल में ₹1000 जमा कर दिया तो फिर आपको अगले साल जमा करना है और नहीं तो इस साल जमा करना चाहते हैं तो इस साल भी जमा कर सकते हैं !
- जितना जमा करेंगे उतना ही का ब्याज आपको दिया जाएगा !
कब तक जमा होगा
जिस साल बच्चे का खाता खुलवाते हैं उसके 14 वर्ष तक जमा करना पड़ेगा फिर आपको 7 वर्ष रुकना पड़ेगा यानी 21 वर्ष में आप पैसा निकाल सकते हैं यानी बच्चे का जितना उम्र में खाता खुला है उसके 14 वर्ष बाद साथ में 7 वर्ष बाद पैसा निकासी होगा ब्याज सहित हो जाएगी !
रिस्क कवर क्या है
- अगर किसी कारण बस बच्चे की मृत्यु होती है तो बच्चे के माता-पिता जब मर्जी हो तब उसे पैसा को निकाल सकते हैं !
- अगर माता-पिता की मृत्यु हो जाती है तो फिर बच्चे बड़े होने पर समय पूरा होने पर पैसा निकाल सकते हैं ! उतना ही पैसा साथ में जो आपका ब्याज होगा वह मिलेगा आपको मिलेगा !
Important Links 👇
https://drive.google.com/file/d/1wd9Lu-k6db01spQHKwy8eNlz32xgu469/view?usp=sharing
Offical Website
https://www.ippbonline.com/web/ippb/digital-saving-account
Thank You