Birth Certificate : दोस्तों, आधार कार्ड की तरह ही सभी लोगों के जीवन में जन्म प्रमाण पत्र बहुत ही महत्वपूर्ण प्रूफ यानी डॉक्यूमेंट हो गया है बिना जन्म प्रमाण पत्र के बहुत सारे काम नहीं हो पाते हैं जैसे कि आधार कार्ड में कुछ सुधार करवाना हो या फिर स्कूल में जमा करना हो सभी काम बिना जन्म प्रमाण पत्र के नहीं हो पाते हैं ऐसे में नीचे दिए गए इस पोस्ट में बताया गया है जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनाएंगे, उसके बारे में पूरी जानकारी जन्म प्रमाण पत्र फार्म को कैसे भरना है, फार्म के साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी लगती है, शपथ पत्र कैसे बनवाना है, कहां पर जाकर जन्म प्रमाण पत्र बनवाना पड़ता है वह सारी जानकारी बताई गई है !
जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म डाउनलोड कैसे करें
जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म कहीं से डाउनलोड करके भर के आरटीपीएस काउंटर पर जमा नहीं कर सकते हैं उसका जो ओरिजिनल फॉर्म है वह आपके ब्लॉक परिसर के आसपास जो साइबर कैफे के दुकान होते हैं वहां पर कलर में मिलता है अगर आप इंटरनेट से डाउनलोड करके फॉर्म को भर के आरटीपीएस काउंटर पर जमा करने के लिए जाएंगे तो वह फॉर्म वैलिड नहीं होगा ऐसे में आप अपने ब्लॉक से या फिर जिला से जाकर फॉर्म ले सकते हैं, फिर भी अगर आप चाहते हैं फॉर्म डाउनलोड करना तो नीचे लिंक दिया गया है (पहले आप पता कर लीजिएगा इस फार्म से कम होगा या नहीं नहीं तो समय और पैसा दोनों आपका बर्बाद होगा) !
Form Downlod 👇
Birth Certificate (इसी पीडीएफ में ऊपर मृत्यु वाला है नीचे जन्म वाला है)https://drive.google.com/file/d/11MklJs7wafrpmsF_t13RWpU5hFeueLfs/view?usp=sharing
Birth Repoart
फार्म लेने के बाद कैसे भरेंगे क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं नीचे पूरा पोस्ट को पढ़ते रहिए !
जन्म प्रमाण पत्र का फॉर्म कैसे भरें
- फार्म में सर्वप्रथम जिस प्रखंड से जन्म प्रमाण पत्र बना रहे हैं उस प्रखंड का नाम भरना है
- बच्चों का जन्म तारीख, जन्म का समय, बच्चों का नाम, बच्चों का लिंग, बच्चों के जन्म के समय माता-पिता का पूरा पता
- बच्चों के माता-पिता का मोबाइल नंबर, बच्चों के माता-पिता का स्थाई पता, शिशु का जन्म स्थान, परिवार का धर्म, माता-पिता का शिक्षा स्तर
- सूचक मतलब होता है आवेदक तो आवेदक का नाम एवं पूरा पता
- आवेदक का हस्ताक्षर एवं पूरा पता
- तीन गवाह का नाम, गवाह का आधार कार्ड की फोटो कॉपी उस पर हस्ताक्षर किया हो
- गवाह का मोबाइल नंबर
- सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भर ले अगर भरने में दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देख लीजिए
- फार्म में कार्यालय कार्य हेतु जहां पर लिखा गया है वहां से नीचे कुछ भी नहीं भरना है
- जन्म रिपोर्ट फॉर्म में वही सारी जानकारी बच्चों का नाम, माता-पिता का नाम, माता-पिता का एड्रेस भरना होता है
- Form Fill Video Coming Soon.....................
शपथ पत्र (एफिडेविट) कैसे बनाएं - नीचे दिए गए वीडियो को ध्यान से बिना एस्केप किए हुए पूरा देखिए उसमें बताया गया है जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए किसी भी उम्र के व्यक्ति का शपथ पत्र यानी एफिडेविट कैसे बनाया जाता है उसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है 👇
फॉर्म भरने के बाद एवं शपथ पत्र बनाने के बाद नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट को फोटोकॉपी करवा ले !
जन्म प्रमाण पत्र बनाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं
- प्रारूप - 1 (जन्म रिपोर्ट फॉर्म)
- शपथ पत्र (एफिडेविट)
- सूचक माता-पिता का हस्ताक्षर युक्त आधार कार्ड
- अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज जो जन्म की घटना एवं तिथि की पुष्टि करते हैं
- जैसे की स्कूल प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, सर्विस बुक,
- चिकित्सा/अस्पताल का पुर्जा, पासपोर्ट, ADM रजिस्टर्ड की कॉपी, टीकाकरण कार्ड आदि
फॉर्म भरने के बाद एवं शपथ पत्र बनाने के बाद अपने ब्लॉक में जाकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करना है जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
जब आप ब्लॉक जाकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा करेंगे तो वहां पर आपको रिसिविंग दिया जाएगा और बता भी दिया जाएगा कितने दिन बाद आप फिर आरटीपीएस काउंटर पर आकर जन्म प्रमाण पत्र ओरिजिनल लेंगे वह सभी जानकारी जमा करते समय ही आपको पूछ लेना है !
इस तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के लिए आरटीपीएस काउंटर पर आवेदन देखकर अपने बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं !