aadhaar enrolment and update form कैसे भरे, जरूरी डॉक्यूमेंट & फॉर्म डाउनलोड

Aadhaar Enrolment Update

Aadhaar Enrolment Update :दोस्तों, नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है नया आधार कार्ड बनवाने के लिए जाते हैं या फिर आधार कार्ड में कुछ गलती है सुधार करवाना जिसको अपडेट करवाना भी कहते हैं आधार सेंटर पर जाते हैं तो वहां पर आपको एक फॉर्म दिया जाता है जिसको भर के जमा करने के लिए बोला जाता है तीन तरह का वहां पर फॉर्म दिया जाता है जिसको भर के देने के लिए बोला जाता है तीनों फॉर्म को कैसे भरेंगे उसके साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगेंगे,कितना पैसा लगता है अलग-अलग वीडियो के एवं पोस्ट के माध्यम से बताया गया है

फार्म तीन प्रकार के इस प्रकार हैं

जीरो से लेकर 5 वर्ष उम्र के बच्चे का 

5 वर्ष से लेकर 18 वर्ष के बच्चों का 

18 वर्ष से लेकर सभी उम्र बड़े के बड़े व्यक्ति का

Aadhaar Enrolment Update : जीरो से लेकर 5 वर्ष उम्र के बच्चे का Form 5

Required Documents
  1. जन्म प्रमाण पत्र / birth certificate ( जन्म प्रमाण पत्र पुराना वाला नहीं चलेगा जो जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल होगा )
  2. आधार कार्ड माता-पिता / Aadhar card  parents (बच्चों के साथ में माता जाएंगे तो माता अपना आधार कार्ड लेकर जाएंगे अगर पिता जा रहे हैं तो पिता अपना आधार कार्ड लेकर जाएंगे)
  3. Mobile Number
  4. Aadhar Form
Form Download 👇

Aadhaar Enrolment Update : 5 वर्ष से लेकर 18 उम्र के बच्चे का Form 3

Required Documents
  1. जन्म प्रमाण पत्र / birth certificate ( जन्म प्रमाण पत्र पुराना वाला नहीं चलेगा जो जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल होगा )
  2. राशन कार्ड / Rashan Card (राशन कार्ड में नाम है तो राशन कार्ड ले सकते हैं)
  3. पैन कार्ड 
  4. Mobile Number
  5. Aadhar Form
Form Download 👇

Aadhaar Enrolment Update :  18 वर्ष से लेकर 100 उम्र के Form 1

Required Documents
  1. जन्म प्रमाण पत्र / birth certificate ( जन्म प्रमाण पत्र पुराना वाला नहीं चलेगा जो जन्म प्रमाण पत्र डिजिटल होगा )
  2. राशन कार्ड / Rashan Card (राशन कार्ड में नाम है तो राशन कार्ड ले सकते हैं)
  3. पैन कार्ड 
  4. Mobile Number
  5. Aadhar Form
Form Download 👇

नया आधार कार्ड बनाने में एवं आधार कार्ड में कुछ गलती है सुधार करवाने में कितना पैसा चार्ज लगता है उसका लिस्ट नीचे देख सकते हैं

aadhaar enrolment and update

फैमिली के बेस पर अगर आप आधार कार्ड सुधार करवाना चाहते हैं तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए 👇


Important Links

Aadhar Download

Check aadhar Status

Register Mobile Number Check

aadhaar enrollment and update forms

Offical Website

Thank You