Aadhar DOB Limit Cross Solution :दोस्तों, जैसे कि आपको पता होगा आज के समय में आधार कार्ड हमारे लिए कितना जरूरी डॉक्यूमेंट बन गया है सरकारी काम हो या फिर गैर सरकारी सभी कामों के लिए आधार कार्ड मांग किए जाते हैं अगर आपके पास आधार कार्ड नहीं होता है तो आपके सारे काम ठप हो जाते हैं ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में DBO Limit Cross समस्या हो गया है तो उसे कैसे ठीक करवाएंगे ऑनलाइन कैसे सुधार करवाएंगे एवं ऑफलाइन कैसे सुधार करवाएंगे दोनों के बारे में पूरी प्रक्रिया नीचे इसी पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है अगर आपको सुधार करवाना है तो पूरा पोस्ट को ध्यान से पढ़िए समझिए उसके अनुसार सुधार करवा लीजिए !
- ऑनलाइन अगर सुधर करवाते हैं तो उसमें क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करना पड़ता है पूरा प्रक्रिया क्या है !
- ऑफलाइन अगर सुधर करवाते हैं सुधार करवाने के लिए कहां पर जाना पड़ेगा, कितना पैसा लगेगा, क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट तैयार करना होगा पूरी प्रक्रिया के साथ नीचे दिए गए पोस्ट में बताई गई है !
1. DOB Limit Cross Solution Hindi : Online Process
नीचे दिए गए Email-ID पर आपको Mail करना है👇
help@uidai.gov.in
To Me - help@uidai.gov.in
Subject Me - Aadhar Card DOB limit cross problem while updating Aadhar
Subject के नीचे Letter लिखना है जो नीचे लिखा गया है
To,
The Unique Identification department of India(UIDAI)
Subject - Aadhar card limit cross update date
I am ............Name........ permanent residence of ...........Full Adress ...............my aadhar card limit cross by mistake. I need to update my Aadhar Card dob. please help team, update my Aadhar Card dob as soon as possible.
May all attach documents below
- Aadhar card copy
- original birth certificate
- Aadhar limit cross self declaration form with self attested
- Aadhar dob update enrollment slip
Name in Aadhar Card - .................................................
Aadhar Number - ..........................................................
DOB Mentioned in Aadhar - .........................................
DOB Required in Aadhar - ............................................
Enrollment Update Request Number - ..........................
Enrollment Update Date - ..............................................
Enrollment Update Time - .............................................
Thanks & Regards
लेटर लिखने के बाद जो भी डॉक्यूमेंट आपने बताया मैं अटैक करेंगे, जैसे कि एक नंबर में है आधार कार्ड तो सबसे पहले आधार कार्ड अपलोड करेंगे दो नंबर में है ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र तो दो नंबर में ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र अपलोड करेंगे इस तरीके से डॉक्यूमेंट को अटैक करेंगे जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
एक सप्ताह से लेकर 90 दिनों के बीच आपका आधार कार्ड में जन्मतिथि अपडेट कर दिया जाता है
DOB Limit Cross Solution Hindi : Offline Process
UIDAI के निर्देशों के अनुसार किसी व्यक्ति के आधार कार्ड में नाम एवं जन्मतिथि दो बार, लिंग एक बार एवं एड्रेस जितनी मर्जी हो उतनी बार सुधार करवा सकते हैं ऐसे में अगर आपके आधार कार्ड में दो बार जन्मतिथि सुधार हो जाता है तब आधार में लिमिट क्रॉस हो जाता है !
Aadhar DOB Limit Cross Step 1
- आप जिस राज से हैं उस राज्य में आधार कार्ड का हेड ऑफिस कहां है उसे पता करें !
- 1947 आधार कार्ड का हेल्पलाइन नंबर है उसे पर बात करके यह जानकारी पता कर सकते हैं या फिर गूगल में सर्च करके पता कर सकते हैं !
- कि आपका हेड ऑफिस कहां पर है उसका पूरा पता !
- जैसे कि अगर बिहार राज्य से हैं तो उसका हेड ऑफिस Aadhar Seva Kendra First Floor Sai Tower, New Dak Bangla Road Near Utsav Hotal Patna Bihar 800001 हैं !
- आधार कार्ड हेड ऑफिस जाने के बाद सबसे पहले आपको अपॉइंटमेंट लेना है जिसके लिए वहां पर आपको ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड (जितना बार भी आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार करवाया है ! उससे आपके पास दो-तीन आधार कार्ड होगा सभी आधार कार्ड को लेकर जाएंगे) दिखाना है !
- अपॉइंटमेंट लेने में आपको 100 से ₹200 लगेंगे !
- उसके बाद आपको एक अपॉइंटमेंट लेटर मिलेगा जो कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
- इस तरीके से आपको अपॉइंटमेंट मिल जाएगा अंदर जाने का !
- अपॉइंटमेंट मिलने के बाद जवाब अंदर जाएंगे तो आपको पहले बायोमैट्रिक अपडेट किया जाएगा
- जिसमें आपसे आपका Photo, Finger, Iris लिया जाता है !
- बायोमैट्रिक अपडेट होने के बाद आपको रिसिविंग दिया जाता है जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं!
- 7 से 10 दिनों के भीतर आपके मोबाइल में मैसेज आएगा कि आपका आधार बायोमैट्रिक अपडेट हो गया है या फिर आप स्टेटस चेक करके देख लेंगे !
- जब आपका आधार कार्ड में फोटो एवं बायोमैट्रिक अपडेट हो जाएगा !
- तब नया वाला आधार कार्ड को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले लेंगे!
- आप आधार कार्ड को देखेंगे तो आपका फोटो अपडेट रहेगा !
Aadhar DOB Limit Cross Step 2
- आधार कार्ड अपडेट होने के बाद फिर आप जाएंगे आधार कार्ड के हेड ऑफिस !
- पहले स्टेप में आपने देखा बायोमैट्रिक अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक किया था लेकिन दूसरे स्टेप में आपको जन्मतिथि अपडेट के लिए अपॉइंटमेंट बुक करना होगा !
- जन्मतिथि में सुधार करने के लिए अपॉइंटमेंट बुक करेंगे उसमें भी ₹100 से ₹200 खर्च लगेंगे !
- अपॉइंटमेंट बुक करने में नया वाला आधार कार्ड, ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र एवं self declaration form एवं रिसीविंग जिससे आपने बायोमैट्रिक अपडेट करवाया था !
- self declaration form वहीं पर मिल जाएगा !
- self declaration फॉर्म कैसे भरेंगे नीचे उसका वीडियो बनाया गया है जाकर देख सकते हैं
- self declaration फार्म में कुछ भी गलती नहीं भरेंगे, ना ही कुछ मिस्टेक करेंगे, ना ही कुछ ओवरराइटिंग होना चाहिए अगर यह गलती करते हैं तो आपको वहां से लौटा दिया जाएगा !
- नया वाला आधार कार्ड, आधार कार्ड में बायोमैट्रिक अपडेट करवाए थे उसका रिसिविंग, ओरिजिनल जन्म प्रमाण पत्र एवं self declaration फॉर्म को देखकर अपॉइंटमेंट बुक करेंगे !
- अपॉइंटमेंट लेने के बाद फिर से आपको रिसिविंग मिलेगा नीचे इमेज में देख लीजिए !
- अपॉइंटमेंट बुक होने के बाद फिर अंदर जाएंगे तो आपका जन्म तिथि सुधार करके रिसीविंग दिया जाएगा
- जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं !
Aadhar DOB Limit Cross Step 3
- अब आपको एक आवेदन लिखना है आवेदन कैसे लिखेंगे नीचे देख लीजिए !
निदेशक महोदय
UIDAI कार्यालय, पटना
विषय - जन्म तिथि सुधार करने के संबंध में !
महाशय
सविनय निवेदन है कि मैं सुमित कुमार पिता अमित कुमार ग्राम राजपुर, पोस्ट राजपुर, थाना ताजपुर, जिला बेगूसराय, पिन कोड 851100 का स्थाई निवासी हूं मेरा आधार संख्या 12345678 910 है जिसमें जन्मतिथि लिमिट क्रॉस हो गया है मुझे कहीं पर भी कागजात को जमा करने में काफी समस्या हो रही है इसके कारण मेरा सारा काम ठप है मेरा जन्म तिथि 01/01/2004 है जो कि गलत है जबकि मेरा सही जन्म तिथि 01/01/2006 होगा !
अतः श्रीमान से निवेदन है कि मेरा जन्म प्रमाण पत्र के अनुसार जन्म तिथि सुधार करने की कृपा करें इसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा !
आपका विश्वास
नाम सुमित कुमार
आधार संख्या ...................
मोबाइल नंबर..................
- इस तरीके से फोटो कॉपी वाले पेज पर आवेदन लिखेंगे
- नीचे दिए गए डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी एक-एक प्रति अपने पास रखकर एक प्रति आधार कार्यालय में जमा करेंगे !
- आवेदन, जन्म प्रमाण पत्र, दोबारा अपॉइंटमेंट बुक किया उसका रिसिविंग, जन्मतिथि सुधार करने के बाद जो रिसीविंग मिला वह, सभी डॉक्यूमेंट को पुनः आधार कार्यालय में जमा करना होगा !
- अगर आप बिहार राज्य से हैं तब आपको साइन टावर से दो किलोमीटर ललित भवन में जो आधार कार्यालय है वहां पर जमा करना होगा !
- अगर आप दूसरे राज्य से हैं तो आप जब अपार्टमेंट बुक करके जन्मतिथि सुधार करवाएंगे इस समय पूछ लेंगे आगे की प्रक्रिया जो होगी उसका डॉक्यूमेंट कहां पर जमा होगा !
- सभी डॉक्यूमेंट को जमा करने के बाद एक महीने से लेकर 6 महीने के अंदर आपका आधार कार्ड में जन्मतिथि सुधार कर दिया जाता है !
- फिर भी आपको समझने में दिक्कत हो रही है तू नीचे आपको इसका वीडियो बनाया गया है उसका लिंक दिया गया है उसे वीडियो को जाइए पूरा ध्यान से देखिए समझिए उसके बाद आप सुधार करवाने के लिए आधार कार्यालय जा सकते हैं !
full Video
Coming Soon.................................
self declaration kaise bhare 👇
Important Links
Self declaration form Hindi
Self declaration form English
Oder PVC Aadhar Card
Check Application Status
Download Aadhar
Offical Website