BSEB 10th,12th Orignal सर्टिफिकेट Correction :रसीद कटाने से सर्टिफिकेट निकालने तक की पूरी जानकारी

bihar board certificate correction

Bihar Board Certificate Correction :दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताए हैं कि अगर आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट किसी भी साल उत्तीर्ण किए अगर आपके भी ओरिजिनल सर्टिफिकेट जैसे - मार्कशीट, मूल प्रमाण पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड, पंजीयन  (रजिस्ट्रेशन कार्ड)  या फिर अन्य कोई ओरिजिनल  प्रमाण पत्र में नाम, माता-पिता का नाम,  स्कूल व कॉलेज का नाम,  रोल नंबर, रोल कोड, पंजीयन संख्या,  संकाय,  सब्जेक्ट, फोटो, सिग्नेचर या  मार्क में गलती है तो उसे आप नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय जाकर कैसे सुधार करवाएंगे कैसे क्या करना है अलग-अलग वीडियो के माध्यम से बताया गया है

👇NEW CORRECTION VIDEO ALL DOUBT CLEAR 👇

Bihar Board Orignal Certificate Correction A to Z Process

Step By Step ;- सुधार दो तरीकों से होता है

Minor Correction (लघु सुधार) -थोड़ा सा गलती एक दो स्पेलिंग का मिस्टेक है
Major Correction (दीर्घ सुधार)  -ज्यादा गलती है
  • आवेदन - किस सर्टिफिकेट में क्या गलती है उसके अनुसार आवेदन लिखना या फिर बिहार बोर्ड के द्वारा जारी फॉर्म भर के देना यानी कि दोस्तों खुद से भी आप आवेदन लिख सकते हैं या फिर बिहार बोर्ड के द्वारा जारी फॉर्म भर कर दे सकते हैं 


या,




  • एफिडेविट बनवाना - किस सर्टिफिकेट में क्या गलती है कैसे एफिडेविट बनवाएंगे नीचे दिए गए वीडियो में पूरी जानकारी बताई गई है
  • एडमिशन रजिस्टर्ड की फोटोकॉपी - जिस स्कूल व कॉलेज से मैट्रिक या इंटरमीडिएट पास करते हैं वहां जाकर प्रिंसिपल सर से आवेदन दिखाकर कि मुझे इस सर्टिफिकेट में सुधार करवाना है उसके अनुसार आप उनसे एडमिशन रजिस्टर्ड की फोटो कॉपी ले सकते हैं कैसे लेंगे नीचे दिए गए वीडियो में पूरी जानकारी  बताई गई है  


  • SLC/CLC -  इंटरमीडिएट के सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं तो दसवीं का SLC या फिर मैट्रिक के सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं तो आठवीं कक्षा पास TC की फोटो कॉपी
  • ओरिजिनल सर्टिफिकेट - जिस सर्टिफिकेट में सुधार करवाएंगे उसका ओरिजिनल बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय में जमा करना पड़ेगा 
  • आधार कार्ड - Student Aadhar Ki Photo-copy
Note -  सभी डाक्यूमेंट्स को एक साथ Pinuf करके नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंगे

  • नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कैसे पता करें - नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पता कर लीजिए कि आपका नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय कहां पर है एड्रेस सहित आपको उस वीडियो में बताई गई है


  • क्षेत्रीय कार्यालय जाने पर वहां का पूरा प्रोसेस  - जब आप नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय चले जाएंगे तो वहां पर सभी जिले के अलग-अलग काउंटर बने होंगे नीचे आपको इमेज के माध्यम से बताया  गया है आप अपने जिले के  काउंटर पर जाएंगे और वहां पर आवेदन सहित अन्य डॉक्यूमेंट को जमा करेंगे  जमा करने के पश्चात आपको रसीद काट के दे दिया जाएगा फिर पुनः आपको कुछ दिन बाद  बुलाया जाएगा फोन करके  या आप अपने मोबाइल के मैसेज में चेक कर लेंगे कि आपके सर्टिफिकेट में सुधार हुआ क्या नहीं  नीचे आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं मैसेज में आपको इस तरीके से आ जाएगा उसके बाद पुनः फिर आप  क्षेत्रीय कार्यालय जाकर ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे
bihar board certificate correction

पुनः आवेदन - सुधार करने के लिए आवेदन दे दिए कुछ दिनों बाद जब मैसेज आया कि आपका ओरिजिनल सर्टिफिकेट सुधार कर दिया गया है उसके बाद जब आप ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेने के एक आवेदन लिखकर प्रिंसिपल सर से हस्ताक्षर मुहर करवा कर लेकर जाएंगे क्षेत्रीय कार्यालय



  • कितना रुपया लगता है - जब आप क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे तो वहां पर आपको जगह-जगह पोस्टर लगे होंगे जिसमें आपको बताया जाएगा कि  5 साल 10 साल पुराना सर्टिफिकेट में सुधार करवाने में कितना रुपया लगता है   उसमें आप जाकर पढ़ लीजिए  क्योंकि अगर आप एक सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं  तो आपको  500 से लेकर  1500 के बीच  अगर  एक से अधिक सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं तो 15 100 से लेकर  10000 के बीच पैसा लिया जाता है



नीचे दिए गए इमेज में लिखी हुई बातों को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए👇
bihar board certificate correction


bihar board certificate correction


bihar board certificate correction








Bihar Board Certificate Correction Form :  उपयुक्त दिए गए दो रसीद  जिसमें वाला रसीद  जब आप ओरिजिनल सर्टिफिकेट करेक्शन के लिए आवेदन देते हैं दूसरा रसीद जब आप का सर्टिफिकेट क्वेश्चन हो जाता है मोबाइल में मैसेज भी आ जाता है उसके बाद जब आप ओरिजिनल सर्टिफिकेट लेने के लिए जाते हैं तब दूसरा रसीद आपको कटवाना पड़ता है उसके पश्चात आप को सुधार करके ओरिजिनल सर्टिफिकेट दे दिया जाता है

New Video 👇 All Doubt Clear

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो मैं जब भी इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन रहूंगा आप लोग ऑडियो कॉल कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !