प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना 2024-25 फॉर्म कैसे भरें जाने पूरी प्रक्रिया / Pmayg


दोस्तों, प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना इस योजना का संचालन हमारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किया जाता है इस योजना के तहत भारत में जो भी बिना मकान के गरीब मजदूर  के परिवार हैं उनको अपना खुद का पक्का मकान बनाने के लिए सरकार के द्वारा ग्रामीणों के लिए 1,20,000 एवं पहाड़ी क्षेत्र में रहने वालों के लिए 1,30,000 रुपया की राशि मुहैया कराया जाता है इस बार मकान के साथ शौचालय, बिजली एवं गैस की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है  नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है फॉर्म को कैसे भरना है आवास योजना का फॉर्म डाउनलोड कहां से करेंगे इसके साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ किसे मिलेगा 

दोस्तों नीचे कुछ शर्ते बताया गया है जिसके अनुसार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाएगा

  • जिनके पास कच्चा मकान है ऐसे लोगों को लाभ दिया जाएगा 
  • जिनकी परिवार के वार्षिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है 
  • मोटरसाइकिल वाहनों को भी जिनके पास मोटरसाइकिल वाहन है उनको भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा 
  • बीपीएल, राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा 
  • बेसहारा लोग वैसे व्यक्ति जो भीख मांग कर अपना जीवन यापन करते हैं वैसे लोगों को लाभ मिलेगा

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ इन्हें नहीं मिलेगा 

  • जिनके पास पक्के पक्के के मकान बने हैं 
  • जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय डेढ़ लाख से ज्यादा है 
  • जिनके पास तीन पहिया या चार पहिया वाहन है 
  • परिवार में सरकारी नौकरी है 
  • परिवार का कोई सदस्य टैक्स देता है

प्रधानमंत्री आवास योजना में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट  

  1. ग्रामीण आवास योजना आवेदन फार्म 
  2. आवेदक का आधार कार्ड की फोटो-कॉपी 
  3. जाति प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी 
  4. आवासीय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी 
  5. आय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी 
  6. बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी 
  7. राशन कार्ड की फोटो-कॉपी 
  8. मनरेगा जॉब कार्ड की फोटो-कॉपी 
  9. पासपोर्ट साइज फोटो 6 पीस 
  10. चालू मोबाइल नंबर
  11.  ईमेल आईडी
  12. विकलांग प्रमाण पत्र (यदि आवेदक विकलांग है तब विकलांग सर्टिफिकेट की फोटो कॉपी)
  13. बीपीएल सूची की फोटो-कॉपी
बीपीएल सूची कैसा होता है नीचे इमेज के माध्यम से आप देख लीजिए यह सूची आपको आपके गांव के मुखिया के द्वारा मिलेगा मुखिया से बोलिए मुझे बीपीएल सूची दीजिए और उसका आप फोटो कॉपी करवा कर प्रधानमंत्री आवास फार्म के साथ पिनअप कर देंगे 

प्रधानमंत्री आवास योजना फॉर्म कैसे भरें

  • सर्वप्रथम नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले ले 
  • फार्म में अपनी पर्सनल जानकारी नाम, पिता या पति का नाम, आधार संख्या, पूरा पता, मोबाइल नंबर, खाता संख्या, आईएफएससी कोड, बैंक शाखा का नाम आवेदक का हस्ताक्षर
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक बिना कोई गलती किए हुए भरिए
  • उपयुक्त डॉक्यूमेंट का फोटो कॉपी करवा के फार्म के साथ पिनअप कर दें
  • अपने गांव के मुखिया के पास फार्म एवं अन्य डॉक्यूमेंट के साथ जमा करें
  • कुछ दिनों के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना का लिस्ट जारी होगा 
  • उस लिस्ट में नाम आता है तो किस्त बाय किस्त आपका खाता में पैसा भेज दिया जाएगा

Important Link

Forn Download

https://drive.google.com/file/d/1hIn93iavrfL3t_xh8r6Bm5_xZ-F8UBUp/view?usp=sharing

Awaassoft

https://awaassoft.nic.in/

Offical Website

https://pmayg.nic.in/

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !