जितना जरूरी आधार कार्ड आजकल हमारे देश में है उतना ही जरूरी समय के अनुसार जन्म प्रमाण पत्र भी हो गया है अगर आपके पास जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो आपको बहुत सारे ऐसे काम है जो नहीं हो पाते हैं (जैसे :-आधार कार्ड में सुधार करवाना) ऐसे में बहुत सारे ऐसे छात्र एवं छात्राएं हैं जिनका अभी तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बना है अगर आप जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए जाते हैं तो उसमें आपको प्रूफ मांगे जाते हैं जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिए लेकिन नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है स्कूल व कॉलेज के प्रिंसिपल सर से वेरीफाई करके कैसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाएंगे उसके बारे में संपूर्ण जानकारी !
जन्म प्रमाण पत्र बनाने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- बच्चों का फोटो 4 पीस !
- गवाह का हस्ताक्षर !
- गवाह का आधार कार्ड की फोटो-कॉपी !
- गवाह का पूरा-पता !
- गवाह का मोबाइल नंबर !
- जिस विद्यालय में बच्चे पढ़ते हैं उसे विद्यालय के प्रिंसिपल सर का हस्ताक्षर-मोहर !
- Email-Id
- माता-पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी
- बच्चों का स्कूल आइडेंटी कार्ड या पैन कार्ड, ड्राइवर लाइसेंस, पासपोर्ट
जन्म प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया : ऑफलाइन RTPS काउंटर के माध्यम से
- सबसे पहले फॉर्म को नीचे दिए गए लिंक से डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले !
- फार्म में बच्चे एवं बच्चों के माता-पिता की सभी जानकारी को ध्यान पूर्वक भरे !
- फार्म में तीनों गवाह का नाम, मोबाइल नंबर, गवाह के पिता का नाम, आधार नंबर, पूरा पता एवं हस्ताक्षर अवश्य करवा ले !
- गवाह आपके गांव का ही होना चाहिए तीनों गवाह का आधार कार्ड की फोटो कॉपी ले ले !
- फार्म में जहां पर कार्यालय कार्य हेतु लिखा हुआ है उसके नीचे आपको कुछ भी नहीं भरना है !
- जहां पर फोटो का कॉलम है वहां पर बच्चों का फोटो चिपका दें !
- इस तरीके से फॉर्म को भर लेंगे नहीं भरने आता है तो नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए !
- फॉर्म भरने के पश्चात जिस विद्यालय में बच्चा पढ़ाई कर रहा है वहां पर जाकर प्रिंसिपल सर के द्वारा हस्ताक्षर मुहर करवा ले !
- फॉर्म भरने के बाद एवं अन्य डॉक्यूमेंट लेने के बाद अपने ब्लॉक में आरटीपीएस काउंटर पर जाकर आवेदन कर दें !
- आवेदन करने के बाद जो रिसीव मिलेगा उसे अपने पास अवश्य रख ले और पूछ ले कितने दिनों के बाद मुझे जन्म प्रमाण पत्र मिलेगा !
- इस तरीके से बिना प्रूफ के जन्म प्रमाण पत्र बना सकते हैं !
Important Link
Registration
Login
Birth Certificate Form PDF
Offical Website
किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !