Bihar Land Survey 2024 शुरू ऐसे भरे जमीन सर्वे फॉर्म, Form डाउनलोड एवं अन्य जानकारी

Bihar Land Survey 2024

भूमि सर्वेक्षण/भूमि सर्वे क्या होता है?

Bihar Land Survey 2024 :भूमि संबंधित विवादों को समाप्त करने के लिए बिहार सरकार विशेष सर्वेक्षण करवा रही हैं इससे खेती एवं वास के जमीन का अद्यतन बनेगा हर खेसरा के मालिक का रिकॉर्ड तैयार किया जाएगा !

हमें अपने जमीन की पूरी जानकारी खाता, खेसरा, रकवा, स्व-घोषणा यानी प्रपत्र -2 मैं भर कर शिविर कार्यालय में जमा करना होगा अगर जमीन खति यानी है तो बटवारा और प्रपत्र 3(1) वंशावली का फॉर्म भी जमा करना होगा साथी ग्राम सभा में उपस्थित होकर सारी बातों को ध्यानपूर्वक सुना है और सर्वे कार्य में लगे सरकारी कर्मियों का पूरा मदद करना है !

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग और सूचना एवं जनसंपर्क विभाग बिहार सरकार द्वारा जनहित में जारी

सरकार ने आपकी जमीन का नया नक्शा और खतियान बनाने के लिए बिहार विशेष सर्वेक्षण का काम शुरू किया है यह काम नवीनतम तकनीक जैसे जमीन की हवाई फोटोग्राफी और अमीनो के द्वारा उसके स्थान पर सत्यापन के जरिए किया जाएगा साथी सर्वेक्षण का पूरा पूरा होने पर प्रत्येक प्लॉट का लगान भी अपडेट हो जाएगा या सारा काम ऑनलाइन डिजिटल फॉर्मेट में होगा जिस भूमि दस्तावेजों के फटने या खो जाने डर भी खत्म हो जाएगा !

जमीन सर्वे आवश्यक सूचना सभी रैयतो को सूचित किया जाता है कि आपके राजस्व ग्राम में जमीन सर्वे अंतर्गत किस्तवार एवं खानापुरी का कार्य आरंभ हो गया है अतः सभी रैयतो से अनुरोध किया जाता है कि अपनी जमीन संबंधित कागजात को लेकर  समय अपने जमीन प्लाट पर उपस्थित रहे ताकि सर्वे का काम सुचारू रूप से हो सके !

नीचे दिए गए आर्टिकल में बताया गया है अगर आप भी बिहार राज्य के स्थाई निवासी है और आपको भी जमीन है तो आप अपने सभी जमीन का सर्वे सबसे पहले करवा ले सर्वे करवाने के लिए कौन-कौन से फॉर्म को भरना होगा फॉर्म को कहां से डाउनलोड करेंगे फॉर्म भरने के बाद कहां जमा करेंगे जमा करने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लेंगे सारी जानकारी नीचे बताई गई है !

प्रत्येक अंचल कार्यालय में एक बंदोबस्त कार्यालय खुलेगी -आपकी जमीन संबंधित कुछ भी सवाल होंगे उसके बारे में आप इस कार्यालय में जाकर पूछताछ कर सकते हैं या फिर जब आपके गांव या पंचायत में सर्व अमीन के द्वारा शिविर लगाया जाएगा  तो वहां से भी आप जो भी जानकारी लेना चाहते हैं उनसे ले सकते हैं!

आपका जमीन किस प्रकार का है जैसे की खतियानी, खरीदा हुआ, भूमि दान, केवाला, वसीयत वाला, गैर मजार हुआ आदि सभी के बारे में नीचे बताई गई है क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं

Bihar Land Survey 2024 : जरूरी डॉक्यूमेंट संभावित

  1. खतियानी जमीन है - खतियानी, उसकी रसीद एवं अन्य  कागजात
  2. जमीन खरीदे हैं - केवला / रजिस्ट्री कॉपी, रसीद एवं अन्य  कागजात
  3. जमीन दान में मिला - भूमि दान का पर्चा / दान पत्र  एवं अन्य  कागजात
  4. केस लड़ने के बाद मिला जमीन - जजमेंट कॉपी एवं जमीन संबंधित अन्य  कागजात
  5. वसीयतसे मिला - वसीयत पेपर एवं जमीन संबंधित अन्य  कागजात
  6. अन्य प्रकार का जमीन - उसका कोई Valid डॉक्यूमेंट होना चाहिए
  7. आधार कार्ड, वोटर कार्ड की फोटो-कॉपी  (रैयत का)
  8. जमीन रसीद की फोटो-कॉपी 
  9. प्रपत्र -2, प्रपत्र 3(1) वंशावली फॉर्म भरे (फॉर्म कैसे भरना है नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई है)
  10. ओरिजिनल वंशावली

नीचे दिए गए E-पेपर में जो भी जानकारी दी गई है उसको पढ़ें

Bihar Land Survey 2024

प्रपत्र 2 भरने से पहले समझे

  • जमीन का चौहद्दी वर्तमान दखल का हो चौहद्दी में जिनका भी नाम डाल रहे हैं वह सभी जीवित व्यक्ति होना चाहिए!
  • पपत्र - 2 की दो प्रति जमा करना है!
  • (7) किस्म जमीन - घर बनाकर रह रहे हैं (बास) / जोत का ज़मीन है दो फसल वाला (धनहर) / एक फसल हो रहा (भीठ) दस साल से प्रति है तब (प्रति)
  • (8) सेस को छोड़ कर लगान - ज़मीन रसीद में देखें कितना कुल बकाया है उतना भरें!
  • (10) भूमि पर दवा का अधिकार - जिस भी जमीन का खाता, खेसरा भरे हैं वह जमीन आपको कैसे मिला वही जानकारी भरना है जैसे की उत्तराधिकार(वंशज का जमीन) /  दान (दान में मिला) /  क्रय (माता-पिता खरीदे होगे)  बंदोबस्त (सरकार के द्वारा मिला या नीलामी से मिला या बासकीत पर्चा कटा हुआ है या गैर-मजरुआ है मालिक से मिला / अन्य !
  • (11)अभियुक्ति अगर कोई हो - जमीन संबंधित और भी कोई जानकारी भरना चाहते हैं तो इसमें भर सकते हैं या फिर जो जमीन का विवरण आप दिए हैं उसे पर केसे चल रहा है तब उसमें लिखेंगे केसे चल रहा है
  • फार्म के नीचे दो मोबाइल नंबर भरना अनिवार्य है !
  • जितने भी रैयत का नाम भरे हैं सभी का हस्ताक्षर नीचे में या अंगूठा का निशान लेंगे !

वंशावली के आधार पर प्रत्येक उत्तराधिकारी का दखल के लिए (बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त तकनीकी मार्गदर्शिका)

जरूरी डॉक्यूमेंट 

  • जमीन का नक्शा (नहीं है तो गांव के अमीन से बनवा सकते हैं) 
  • जमीन का रसीद 
  • आवेदक का आधार कार्ड की फोटो-कॉपी 
  • आवेदक का वोटर कार्ड की फोटो-कॉपी 
  • खतियान का नकल (यदि हो तो) 
  • दवाकृत भूमि से संबंधित दस्तावेज की विवरण 
  • अगर सक्षम न्यायालय के आदेश हो तो उसकी सच्ची प्रति (यानी उसे जमीन पर  चला है और जजमेंट मिला है तो उसका छाया प्रति) 
  • मृतक का बारिश होने के संबंध में प्रमाण पत्र 
उत्तराधिकारी फॉर्म डाउनलोड

Importanrt link :Bihar Land Survey 2024 Form

Home Page

https://onlinesujeet1.blogspot.com/

प्रपत्र 1

https://drive.google.com/file/d/1lYcfdAvP1DOytEm_Rq-Lqg1NaZwaNwBb/view?usp=sharing

प्रपत्र 2 ( रैयत के लिये )

https://drive.google.com/file/d/1ykr8fcBeGFtLXUUQTtg5lBRMO08Aeze-/view?usp=sharing

सर्वे वंशावली 3(1)

https://drive.google.com/file/d/151-1QFb-sFIOeiAZXCnKnYSV9CfJgfD3/view?usp=sharing

सर्वे वंशावली 3(1.1)

https://drive.google.com/file/d/1vkEJBWB4zFXOyzS_nriYX6bmX_vRpfqg/view?usp=sharing

Survey Offical Website

https://dlrs.bihar.gov.in/services

All Form Download

https://dlrs.bihar.gov.in/Manual

Bihar Bhumi Offical Website

https://biharbhumi.bihar.gov.in/Biharbhumi/

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा