How To Change Your Pan Card From Minor To Major : पैन कार्ड अपडेट कैसे करें

minor pan card ko update kaise karen

18 वर्ष से कम उम्र में जवाब पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपके पैन कार्ड पर आपका फोटो नहीं आता है और ना ही आपके पैन कार्ड पर आपका हस्ताक्षर आता है जब आप 18 वर्ष से कम उम्र में पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपके माता या पिता किसी एक का आधार कार्ड को जोड़कर बनाया जाता है जब आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक हो जाती है तो आपका पैन कार्ड Minor To Major बनता है तो Minor To Major बनाने के लिए यानी कि पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करने के लिए क्या-क्या करना पड़ता है पूरी जानकारी इस पोस्ट में बताई गई है

Pan Card Minor To Major Documents Required

➤ आधार कार्ड की छायाप्रति 

➤ पैन कार्ड की छायाप्रति 

➤ पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म 

➤ पासपोर्ट साइज फोटो हाल ही का 

 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी

फोटो सेल्फी खींचा हुआ नहीं होना चाहिए फोटो में टोपी का भी यूज नहीं करेंगे वरना आपका पैन कार्ड सुधार नहीं होगा रिजेक्ट कर दिया जाएगा

Minor Pan Card Ko Update Kaise Karen : Pan Card Major To Minor

पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर को अपडेट करने के लिए पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म भरना पड़ता है करेक्शन फॉर्म कैसे भरेंगे नीचे आपको वीडियो में सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताएं गई है फॉर्म भरने के बाद नजदीकी पैन कार्ड सेंटर या किसी साइबरकैफे में जाकर ऑनलाइन अप्लाई करवा देंगे ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद पेन कार्ड का रिसीविंग जरूर ले लेंगे ताकि आपके पास प्रूफ रहे कि आपने पैन कार्ड का करेक्शन किया है 

Pan Card Renewal From Minor To Major

जिस दिन आप करेक्शन करते हैं उस दिन से लेकर 15 से 10 दिनों के बीच आपका पैन कार्ड करेक्शन करके आपके दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेज दिया जाता है जो आपको डाकिया के द्वारा मिलता है किसी कारण बस अगर आपका पैन कार्ड आपके एड्रेस पर नहीं पहुंचता है लेट हो जाता है तो आप हमें नीचे इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं लेकिन मैसेज करते समय आप पैन कार्ड का रिसीविंग जरूर भेजेंगे

इस तरीके से पैन कार्ड में फोटो और हस्ताक्षर अपडेट करवा सकते हैं

पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म डाउनलोड करने का नीचे आपको लिंक दिया गया है क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं 

pan card correction form minor to major 👇https://www.mediafire.com/file/g4wrsykpasgt7aq/pan+card+correction+form+by+online+sujeet.jpg/file

Pan Card Correction Form  भरना सीखे

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा


Thank You