दोस्तों, इस पोस्ट में बताया गया है यूको बैंक में खाता खुला था और खाता धारी के मृत्यु होने के पश्चात खाते में बच्चे शेष राशि को निकालने के लिए नॉमिनी फॉर्म आता है नॉमिनी फॉर्म को कैसे भरेंगे नॉमिनी फॉर्म के साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं खाता से पैसा निकालने का पूरा प्रोसेस क्या होता है तमाम बातों की जानकारी नीचे पोस्ट के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बताई गई है
खाताधारी की मृत्यु के पश्चात बैंक नॉमिनी फॉर्म भरकर रुपया कैसे निकालेंगे
यानी कि दोस्तों जब खाता धारी की मृत्यु हो जाती है उसके पश्चात उनके बैंक अकाउंट में जो भी रुपया बचा हुआ रहता है उसे कैसे निकालना है
- उस खाता में जिनका नाम नॉमिनी में रहता है उनके द्वारा आप रुपया निकाल सकते हैं
- रुपया कैसे निकाले
- Step- 1
- नीचे दिए गए फॉर्म फॉर्म डाउनलोड करके प्रिंट आउट निकलवा ले
- Step- 2
- फार्म को वीडियो के माध्यम से बारीकी से समझे और भरे
- Step- 3
- मरने के बाद फार्म भरने के बाद जिस बैंक का खाता है वहां पर जमा करें
- Step- 4
- जमा करने के कुछ दिन बाद नॉमिनी वाले अकाउंट में रुपया ट्रांसफर कर दिया जाएगा
वीडियो के माध्यम से समझे फार्म कैसे भरना है 👇
जरूरी कागजात
मृतक का डॉक्यूमेंट (छायाप्रति)
- आधार कार्ड
- बैंक एकाउंट
- वोटर कार्ड
- मृत्यु प्रमाण
- पुराना खाता जमा करना होगा
रेवेन्यू स्टाम्प 2 ₹का ( दुकान में मिलेगा ) नीचे देख सकते हैं 👇
नॉमिनी का डॉक्यूमेंट की(छायाप्रति)
- आधार कार्ड
- वोटर कार्ड
- खाता नंबर
ATM Form Uco Bank : uco bank atm form kaise bhare
एटीएम के लिए फॉर्म कैसे भरना है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं
यूको बैंक में एटीएम लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- अकाउंट में ₹1000 रहना चाहिए तो ही आप एटीएम के लिए इस फॉर्म को भर सकते हैं
मोबाइल नंबर जोड़ने वाला फॉर्म डाउनलोड 👇
Thank You