National School Games 2025-26 फॉर्म कैसे भरे, Required Documents & Form Download

National School Games 2025-26

National School Games 2025-26 : बिहार में आयोजित होने वाले नेशनल स्कूल गेम्स "स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया" द्वारा आयोजित होने वाली एक प्रतियोगिता है इस प्रतियोगिता में एथलेटिक्स, क्रिकेट, भारतोलन,फुटबॉल टकरा जैसी पांच खेलों का आयोजन किया जाता है इस आयोजन का मकसद है खिलाड़ियों के विकास को बढ़ावा देना इसकी शुरुआत 2023 में किया गया था इस गेम में लड़का लड़की दोनों भाग ले सकते हैं !

  • स्कूली स्तर से ही बच्चों का मानसिक, सामाजिक और शारीरिक विकास करना है !
  • सभी प्रतियोगिताओं को एक झंडे के नीचे आयोजित करना और देश में सांप्रदायिक सद्भाव बढ़ाना ! सीबीएसई, आईसीएसई, आईएसई, सीवीई जैसे विभिन्न शिक्षा बोर्डों के राष्ट्रीय स्तर, जिला स्तर और राज्य स्तर के विभिन्न खेल हैं !
  • हमारा मकसद है कि हम एक झंडे के नीचे संगठित हों !
  • छात्रों में सफलता पाने के तीन तरीके होते हैं खेल:- छात्र खेल संघ का मुख्य उद्देश्य सामाजिक मानसिक है जो खेल के बिना अधूरा है।  इस संस्था का उद्देश्य यह है कि यह बच्चे को प्रतियोगिता के लिए तैयार करती है।  यदि हम दस वर्षीय छात्र के लिए जिला स्तर, राज्य स्तर, राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं का आयोजन करते हैं तो वह भविष्य में चार वर्षों में देश का नाम रोशन करेगा !
  • SGFI का मकसद मानसिक स्वास्थ्य, शारीरिक स्वास्थ्य और सामाजिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है !
  •  ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत और राष्ट्र के बीच सांप्रदायिक सद्भाव फैलाना !
  • हमारे यहां देश के विभिन्न बोर्डों के लिए अलग-अलग खेलों का आयोजन किया जाता है !
  • छात्र कैसे सफल हो सकते हैं इसके तीन तरीके हैं !
  • शिक्षा, खेल, सांस्कृति गतिविधियां !
  • शिक्षा: छात्रों को IAS, IPS, IIT, JEE, PMT की तैयारी के लिए प्रेरित करना !
  • 5 वीं कक्षा के छात्रों के बीच टूर्नामेंट के महत्व को बढ़ावा देना।  विषय, सामान्य ज्ञान और मानसिक क्षमता, जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट आयोजित किए जाते हैं !
  • आपका भी सिलेक्शन स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI)  मैं हुआ है तो आप इस फॉर्म को भर सकते हैं फॉर्म को कैसे भरना है, क्या क्या जरूरी डॉक्युमेंट्स लगेंगे नीचे दिए गए पोस्ट में आपको सारी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताई गई है !

National School Games 2025-26

National School Games 2025-26 फॉर्म कैसे भरे

  1. सर्वप्रथम फॉर्म के अंदर जो भी जानकारी आप भरेंगे अंग्रेजी के बड़े अक्षर में भरना है 
  2. फार्म में फोटो चिपका फोटो के ऊपर जिस विद्यालय में पढ़ाई करते हैं उस विद्यालय के प्रिंसिपल सर से हस्ताक्षर एवं मोहर करवा ले !
  3. आवेदक का नाम, माता एवं पिता का नाम, विद्यालय में पढ़ाई करते हैं उस विद्यालय का नाम ध्यान पूर्वक लिखें !
  4. SGFI अगर आप पहले कभी खेले हैं तो उसका रजिस्ट्रेशन नंबर भरना है नहीं खेले हैं तो उसे खाली छोड़ दीजिए !
  5. जन्मतिथि, आधार नंबर, 31 दिसंबर 2024 के अनुसार आपका डेट ऑफ बर्थ कितना है एवं पूरा पता ध्यान पूर्वक भरे !
  6. अभी आप किस क्लास में हैं, एडमिशन कब लिए एवं किस बैंक में आपका खाता है बैंक का खाता संख्या क्या है उसको ध्यान से भरें !
  7. आईडेंटिफिकेशन मार्क्स पहचान चिन्ह कैसे लिखना है नीचे वीडियो दिया गया है देख लीजिए !
  8. फॉर्म भरने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं नीचे बताया गया है !

National School Games 2025-26 Required Documents

  1. आधार कार्ड की 4 प्रति फोटो-कॉपी 
  2. पासपोर्ट साइज फोटो चार पीस
  3. Bank Passbook फोटो-कॉपी 
  4. NSG Form
  5. नामांकन रसीद

Personal Identification Marks (व्यक्तिगत पहचान चिह्न)

आईडेंटिफिकेशन मार्क्स का मतलब होता है पहचान चिन्ह यानी आपके शरीर पर हाथ, नाक, गाल, पेट आदि जगहों पर ऐसा चिन्ह जो कभी मिटे ना जैसे कटा हुआ निशान, जला हुआ निशान, तिल का दाग उसी को पहचान चिन्ह कहा जाता है !


Important Link 👇

Form Download

Offical Website

Thanks