मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना : दोस्तों, बिहार सरकार के द्वारा राज्य के सभी परिवारों की एक महिला को अपनी मनपसंद का रोजगार शुरू करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री रोजगार योजना प्रारंभ की है इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी जाति वर्ग के महिलाओं को तत्काल व्यवसाय शुरू करने के लिए ₹10000 सहायता राशि दिया जाएगा अगर इस व्यवसाय को आगे बढ़ना चाहते हैं कुछ समय के बाद तो फिर आपको ₹200000 तक की राशि इसमें आपको दिया जाएगा विशेष जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए लिंक से नोटिफिकेशन को डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं !
नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के नियम एवं शर्तें क्या रहने वाले हैं, कैसे आपको फॉर्म भरना है, फॉर्म कहां से डाउनलोड करेंगे, इसके साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं,कौन सा व्यवसाय शुरू करना है उसका लिस्ट कैसे देखेंगे सब कुछ आपको इसी पोस्ट पर मिल जाएगा ध्यान से पढ़ के समझ के उसके बाद योजना का लाभ ले सकते हैं !
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना फॉर्म कैसे भरें 👉 https://youtu.be/jgYZDUYg5oM?si=LVRXLgCvsfWZSA5i
फॉर्म भरने के बाद कहां पर जमा करें
दोस्तों फॉर्म भरने के बाद उसके साथ जो भी जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं आधार कार्ड एवं बैंक पासबुक की फोटो कॉपी सभी को एक साथ पिनअप करके आपके गांव में जो भी जीविका दे दिया है उनके पास जाकर जमा कर दें ! इसका लाभ लेने के लिए आपको एक भी रुपया कहीं पर भी घुस नहीं देना पड़ता है !
Newspaper 👇
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित नियम एवं शर्तें
- इस योजना के अंतर्गत पति-पत्नी और उनके अविवाहित बच्चे अविवाहित वयस्क महिला जिनके माता-पिता जीवित नहीं हो उन्हें योजना के परियोजनानाथ एकल परिवार माना जाएगा एवं नियम अनुसार लाभ प्रदान किया जाएगा !
- जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़े सभी सदस्य इस योजना का लाभ ले सकते हैं उन्हें भी प्रपत्र में संबंधित ग्राम संगठन में आवेदन करना होगा !
- जो महिला जीविका एवं स्वयं सहायता समूह से बाहर है उन्हें योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु जीविका स्वयं सहायता समूह से जुड़ना अनिवार्य है इन महिलाओं को जीविका स्वयं सहायता समूह में जोड़े जाने हेतु संबंधित ग्राम संगठन में वित्त प्रपत्र में स्वैग घोषणा एवं आवेदन देना होगा !
- आवेदक की उम्र 18 से लेकर 60 वर्ष तक की होनी चाहिए !
- आवेदक अथवा उनके पति इनकम टैक्स नहीं भरते हैं तब इस योजना का लाभ ले सकते हैं !
- आवेदक स्वयं अथवा उनके पति सरकारी सेवा में नहीं हो !
- फॉर्म भरने का अंतिम तारीख कहीं पर भी नहीं बताया गया है !
जीविका में कैसे जुड़े
- आपके गांव में जो स्वयं सहायता समूह चल रहा है जिसमें लोग काम कर रहे हैं उसका पता लगावे !
- स्वयं सहायता समूह में जुड़ने के लिए फॉर्म भरे ! (फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है)
- जीविका में जुड़ने के लिए आवेदक के पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, चालू मोबाइल नंबर और पासपोर्ट साइज फोटो होना अनिवार्य है !
- जीविका में जुड़ने के लिए पति-पत्नी सरकारी नौकरी नहीं होना चाहिए, इनकम टैक्स नहीं भरते हैं, आपकी उम्र 18 से 60 वर्ष होनी चाहिए !
शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का ऑनलाइन अप्लाई 10 सितंबर से शुरू होगा नीचे नोटिफिकेशन और लिंक देख सकते हैं 👉 https://mmry.brlps.in/
आपका जाति केटेगरी क्या है अगर आपको पता नहीं है तो नीचे लिंक दिया गया है उसे लिंक पर क्लिक करेंगे सभी जाति का लिस्ट है उसमें अपना जाति केटेगरी देख सकते हैं 👇
व्यवसाय का नाम
- फल/जूस/डेरी प्रोडक्ट दुकान
- सब्जी एवं फल दुकान
- किराना दुकान
- प्लास्टिक सामग्री/बर्तन की दुकान दैनिक उपयोग
- खिलौना एवं जनरल दुकान
- ऑटोमोबाइल रिपेयरिंग दुकान
- मोबाइल बिक्री मोबाइल रिपेयरिंग रिचार्ज
- स्टेशनरी एवं फोटोकॉपी दुकान
- खाद्य सामग्री दुकान
- ब्यूटी पार्लर/कॉस्मेटिक
- कपड़ा/फुटवियर/सिलाई दुकान
- बिजली उपकरण एवं बर्तन की दुकान
- कृषि कार्य
- ई रिक्शा/ऑटो रिक्शा
- बकरी पालन
- मुर्गी पालन
- गाय पालन
- अन्य व्यवसाय (उद्यम का नाम स्वयं अंकित करें)
महिला ग्राम संगठन एवं स्वयं सहायता समूह दोनों के बीच अंतर
- महिला ग्राम संगठन (Village Organization of Women) - दोस्तों एक गांव में एक संगठन होता है और उस संगठन के अंदर बहुत सारे स्वयं सहायता समूह होते हैं
- स्वयं सहायता समूह (Self Help Group) - दोस्तों एक गांव में बहुत सार स्वयं सहायता समूह होते हैं और उस सभी स्वयं सहायता समूह का एक संगठन होता है
मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- आवेदक का आधार कार्ड की फोटो-कॉपी
- आवेदक का बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी
- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना फॉर्म
- Photo
Important Link 👇
New Form
SHG Memebr List
Form Download 4 Page
Form Download 3 Page
जीविका में जुड़ने का फॉर्म
सरकार द्वारा जारी नोटिस
Offical Website