9th Class Registration Form : दोस्तों वैसे छात्र एवं छात्राएं जो बिहार बोर्ड से 2027 में मैट्रिक का फाइनल एग्जाम देंगे, फिलहाल वह छात्राएं 9वी कक्षा में पढ़ाई कर रहे हैं उन तमाम छात्रों का उनके स्कूल में रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू हो चुका है ऐसे में स्कूल से रजिस्ट्रेशन फॉर्म लाकर भर के रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर के जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो-कॉपी को एक साथ पिनअप करके स्कूल में जमा करेंगे नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है रजिस्ट्रेशन फॉर्म को कैसे भरेंगे, फॉर्म भरने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं, कब से कब तक रजिस्ट्रेशन फॉर्म को भर सकते हैं, आपका जाति केटेगरी क्या है, किस कैटेगरी के छात्र को कितना पैसा लगता है सभी जानकारी को नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है !
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की जरूरी निर्देश
- विवरण एवं फोटोग्राफ - रजिस्ट्रेशन फॉर्म में छात्र-छात्राएं अपना नाम, माता-पिता का नाम, विषय, लिंग, वैवाहिक स्थिति एवं जाति कोटी को सही-सही भरे !
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में विद्यार्थी अपना रंगीन फोटोग्राफ चिपका दे एवं फोटो के नीचे सही से अपना हस्ताक्षर करें हस्ताक्षर करते समय खटपट बिल्कुल नहीं होना चाहिए बिल्कुल साफ !
- रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपना मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी को भरे !
- एक मोबाइल नंबर का उपयोग एक ही छात्र अपना रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में कर सकते हैं !
- रजिस्ट्रेशन फार्म में क्रम संख्या 4, 21, 22 एवं 23 को छोड़कर सभी विवरण को भर जाना अनिवार्य है !
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की भरने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट
- छात्र/छात्राएं की आधार कार्ड की फोटो-कॉपी
- ईमेल आईडी की फोटो कॉपी
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- आवासीय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी का
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- Registration Form
रजिस्ट्रेशन फॉर्म कैसे भरे
4. अपार आईडी नंबर क्या होता हैनीचे दिए गए इमेज को देखिए यही होता है !
अपार आईडी इसी में अपार आईडी नंबर लिखा रहता है जिस तरह से आपके पास आधार कार्ड है उसी तरीके से अपार आईडी भी होता है अगर आपका अपार आईडी नहीं बना है तो किसी भी साइबर कैफे दुकान में जाकर आधार कार्ड के साथ जो लिंक मोबाइल नंबर है उसे मोबाइल को एवं आधार कार्ड को ले जाकर बनवा सकते हैं !
स्कूल में अपार फॉर्म भर के जमा किए हैं तो आपका अपार आईडी बना है या फिर नहीं बना है नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पता कर सकते हैं 👇
https://youtu.be/Cz84Dh9l_TM?si=-rrpYbz5g3hHHRge
12. Differently abled मतलब क्या होता है - इसका मतलब होता है कि आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं अगर आप विकलांग हैं तो हां वाले बॉक्स में पर सही का निशान लगाएंगे अगर आप विकलांग नहीं है तो नहीं वाले बॉक्स में सही का निशान लगा दें !
12. Differently abled मतलब क्या होता है - इसका मतलब होता है कि आप शारीरिक रूप से विकलांग हैं अगर आप विकलांग हैं तो हां वाले बॉक्स में पर सही का निशान लगाएंगे अगर आप विकलांग नहीं है तो नहीं वाले बॉक्स में सही का निशान लगा दें !
14. Area :- Rural और Urban में क्या अंतर है - दोस्तों Rural का मतलब होता है ग्रामीण आप गांव से हैं तो Rural वाले बॉक्स में सही का निशान लगाएंगे Urban मतलब होता है शहरी अगर आप शहर से होंगे तो Urban वाले बॉक्स में सहाय का निशान लगाएंगे नीचे दिए गए वीडियो के माध्यम से भी समझ सकते हैं 👇
24. Two identification marks of candidate - इसका मतलब यह होता है आपके शरीर पर कोई ऐसा पहचान जो मिटे ना जैसे की कटा हुआ निशान, तिल का निशान, जला हुआ निशान आदि इसे कैसे भरेंगे नीचे दिए गए वीडियो को देखिए और भरना सीखिए 👇
Hindi to English
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की तिथि
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना शुरू - 05/08/2025रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख - 16/08/2025
रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने में कितना पैसा लगता है
दोस्तों सभी जाति कैटेगरी के छात्र को रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने का अलग-अलग चार्ज रखा गया है जो नीचे इमेज में आप देख सकते हैं !जाति केटेगरी कैसे पता करें - आपका जाति केटेगरी क्या है आप लोग किस कैटेगरी में आते हैं अगर आपको पता नहीं है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पता कर सकते हैं 👇
Important Link
Offical Website 👉 https://www.biharboardonline.org/