बिहार लघु उद्यमी योजना ट्रेनिंग कैसे होता है फ्री 2 लाख & जरूरी दस्तावेज

bihar laghu udyami yojana
Bihar Laghu Udyami Yojana : इस योजना की शुरुआत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया है ऐसे व्यक्ति जिनके सालाना आय 72000 से कम है जो व्यक्ति बेरोजगार हैं उनका रोजगार करने के लिए तीन किस्तों में ₹200000 की राशि मशीन एवं टूल किट खरीदने के लिए दिया जाता है नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है अगर आपका चयन इस योजना के अंतर्गत होता है तो ट्रेनिंग के दौरान क्या होता है ट्रेनिंग में क्या-क्या डॉक्यूमेंट आपको लेकर जाना पड़ता है ट्रेनिंग करने के बाद सर्टिफिकेट आपको कैसे मिलता है !

Bihar Laghu Udyami Yojana  Traning Documents

  1. लघु उद्यमी में ऑनलाइन किये उसका Receiving
  2. आवदेक का आधार कार्ड
  3. आवदेक का पैन कार्ड
  4. आवदेक का जाती, आय आवासीय प्रमाण पत्र
  5. आवदेक का बैंक पासबुक (पासबुक में खाता संख्या साफ-साफ नहीं दिख रहा है तो आप कलम से लिख दीजिए या फिर बैंक स्टेटमेंट का प्रिंट आउट साथ में लगा दीजिए)
  6. शैक्षणिक प्रमाण पत्र (मैट्रिक या इंटरमीडिएट सर्टिफिकेट यानी जो सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करने में दिए हैं )
  7. विकलांग सर्टिफिकेट (अगर विकलांग है ऑनलाइन अप्लाई करने में विकलांग सर्टिफिकेट लगाए थे तब आपको देना पड़ेगा)
  8. Pen Card
  9. साथ में पानी बोतल अवश्य रखें
  10. कॉपी एवं कलाम (ट्रेनिंग के दौरान जो भी बताया जाता है उसको आप नोट कर सकते हैं बिजनेस में आगे बढ़ाने में फायदा होगा)
Note :- उपयुक्त बताए गए डॉक्यूमेंट में सभी का तीन-तीन प्रति फोटो-कॉपी करवाना, जब ट्रेनिंग में जाएंगे दो प्रति डॉक्यूमेंट साथ ले जाएंगे और एक प्रति डॉक्यूमेंट आपके घर पर रहना चाहिए !


जैसे ही आपको ट्रेनिंग के लिए कॉल आता है बताए गए एड्रेस पर इतने तारीख को अवश्य जाएं एवं समय का भी ध्यान रखेंगे, ट्रेनिंग आपके जिले के उद्योग कार्यालय में होता है ऊपर इमेज देख सकते हैं उस तरीके से रूम रहेंगे इस रूम के अंदर आपका ट्रेनिंग होता है !

ट्रेनिंग करने का समय -  सुबह 10:00 बजे से 1:00 तक, दोपहर 2:00 से 5:00 तक (समय से पहले ट्रेनिंग स्थल पर जरूर पहुंचे)

ट्रेनिंग में कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति के बदले नहीं जा सकते हैं क्योंकि उनका वहां पर लाइव फोटो एवं सिग्नेचर करवाया जाता है

ट्रेनिंग का पहला दिन - ट्रेनिंग के पहले दिन परियोजनाओं का नाम, क्या सोच विचार कर उस परियोजनाओं का चयन किए हैं,आप इस परियोजना के बारे में काम जानते हैं इसके अलावा नाम, प्रखंड पूछा जाता है
  • दो बार आपका अटेंडेंस बनाया जाता है एक बार सुबह के समय, एक बार दोपहर के समय 
  • दोनों अटेंडेंस में आपका प्रेजेंट होना अनिवार्य है 
  • आपको जो पैसा मिलेगा उसे पैसा का आप सही इस्तेमाल करके कैसे अपना बिजनेस सेटअप करके आप पैसा कमा सकते हैं 
  • इस योजना से संबंधित कहीं पर भी आपके दलाल के चक्कर में नहीं पड़ना है आपका भाग्य साथ दिया आपका नाम आया, किसी भी व्यक्ति को एक भी पैसा नहीं देना है 
  • आप जो सामान खरीदेंगे बिल्कुल डीपीआर के अनुसार होना चाहिए 
  • जो सामान का रेट डीपीआर में बताया गया है उस कम में ही समान बाजार में उपलब्ध होता है 
  • सामान खरीदते समय आप बिल ज्यादा बढ़कर नहीं बनाएंगे
  • यह सभी बातें आपको बताई जाती 

ट्रेनिंग का दूसरा दिन - ट्रेनिंग के दौरान पहले दिन आपने क्या सीख उसके बारे में आपको खड़ा करके पूछा जाएगा !
  • नए-नए जानकारी आपको बताई जाएगी 
  • जैसे की टैक्स Tax Invoice, GPS फोटो, उपयोगिता प्रमाण पत्र
  • कैसे पहचानेंगे कि सही जीएसटी Bill है 
  • सामान खरीदते समय दुकानदार को पेमेंट ऑनलाइन या ऑफलाइन
  • जिस दुकान में सामान खरीदने के लिए जा रहे हैं वह दुकान सही है मेरे लिए 
  • जो सामान मैं खरीद रहा हूं वह सामान सही है उसका सर्विस मुझे अच्छे से मिलेगा या नहीं 
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या होता है कैसे खुद से उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
  • उद्यम रजिस्ट्रेशन क्या है जैसे कि आपका आईडी प्रूफ आधार कार्ड है वैसे ही आपका बिजनेस का प्रूफ आपका उद्यम रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट है
  • अपने बिजनेस को बंद कर देते हैं तो फिर आपको उद्यम रजिस्ट्रेशन भी कैंसिल करवाना पड़ता है
  • Food licence, Bijli Connection, Weight Scale, ISO Certified, Z Certificate क्या होता है कैसे बनवाएंगे किन को बनवाना जरूरी है किन को बनवाना नहीं जरूरी है
  • सभी के बारे में विस्तार से जानकारी बताई जाती हैं
  • पहले दिन के तरह ही दूसरे दिन भी जैसे आपका दो बार अटेंडेंस बना था सुबह और दोपहर में वैसे दूसरे दिन भी अटेंडेंस बनाया जाएगा
bihar laghu udyami yojana
ट्रेनिंग का तीसरा दिन - तीसरे दिन सबसे पहले यह पूछा जाता है कि आपने पहले दिन दूसरे दिन क्या-क्या सीख उसके बारे में बताइए !
  • फिर नई-नई जानकारी दिए जाते हैं
  • प्रथम किसका जो पैसा आपको मिलेगा मिलने के बाद जो भी समान खरीदेंगे पोर्टल पर अपलोड करेंगे अपलोड करने के कुछ दिनों के बाद जांच में यहां से अधिकारी जाएंगे उनके साथ सही से वर्तवाब करेंगे
  • पहले एवं दूसरे दिन की तरह फिर अटेंडेंस बनेगा
  • किसी इस प्रकार की समस्या होती है तो आप उद्योग विभाग में जाकर पूछताछ कर सकते हैं 
  • जानकारी ले सकते हैं यह सभी जानकारी आपको वहां पर बताई जाती है
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद सर्टिफिकेट वितरण किया जाता है

Important Link 👇

Login

DPR List

Offical Website