गणना प्रपत्र प्रारूप | ganana prapatra kaise bhare | BLO को ये सभी डॉक्यूमेंट देना है

ganana prapatra kaise bhare

गणना प्रपत्र प्रारूप : दोस्तों, बिहार विधानसभा 2025 को लेकर वोटर कार्ड का वेरिफिकेशन किया जा रहा है जिसमें सभी गांव के वोटर के घर-घर जाकर गणना फॉर्म देते हैं एवं फॉर्म को भरवाते हैं उसके साथ सर्पोटिंग डॉक्युमेंट्स भी पिन-अप करवा के लेते हैं अगर यह वेरिफिकेशन आप लोग नहीं कर पाते हैं तो आपका जो वोटर कार्ड बना है वह नाम वोटर लिस्ट से कट जाएगा ऐसे में नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है गणना फॉर्म को कैसे भरते हैं, फॉर्म भरने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं एवं अन्य जानकारी !

ganana prapatra kaise bhare

जिनका भी नाम वोटर लिस्ट में है

अगर आपका जन्म 01.07.1987 के पहले हुआ है तो आपका

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मैट्रिक का सर्टिफिकेट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. बैंक पासबुक
  5. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  6. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  7. जन्म प्रमाण पत्र
  8. जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
  9. भारतीय पासपोर्ट
  10. किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली
  11. भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र (जिनका जन्म भारत से बाहर हुआ है)
  12. नागरिकता पंजीकरण प्रमाण पत्र (जो व्यक्ति भारतीय नागरिकता प्राप्त की है)
  13. 2003 वाला वोटर लिस्ट ( 2003 वाला वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करेंगे नीचे इसी पोस्ट में बताया गया है )

Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होगा केवल आपका हीं Documents लगेगा।

अब बिना कोई डॉक्यूमेंट भी जमा हो सकता है गणना फॉर्म BLO के यहाँ ! नीचे पेपर  कटिंग देख सकते हैं पूरा न्यूज़ पढ़ना है तो नीचे लिंक पर क्लिक करें 👇

अगर आपका जन्म 01.07.1987 के पहले और 02.12.2004 के बीच हुआ है तो आपका साथ हीं आपके माता या पिता का भी निम्न Documents लगेगा

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मैट्रिक का सर्टिफिकेट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. बैंक पासबुक
  5. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  6. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  7. जन्म प्रमाण पत्र
  8. जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
  9. भारतीय पासपोर्ट
  10. किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली
  11. भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र (जिनका जन्म भारत से बाहर हुआ है)
  12. नागरिकता पंजीकरण प्रमाण पत्र (जो व्यक्ति भारतीय नागरिकता प्राप्त की है)
  13. 2003 वाला वोटर लिस्ट ( 2003 वाला वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करेंगे नीचे इसी पोस्ट में बताया गया है )

Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होग, आपका Documents लगेगा साथ हीं मम्मी या पापा में से कोई एक का भी Documents लगेगा।

अगर आपका जन्म 02.12.2004 के बाद हुआ है तो आपका साथ हीं आपके माता साथ हीं आपके पिता, तीनों का भी निम्न Documents लगेगा

  1. पासपोर्ट साइज फोटो
  2. मैट्रिक का सर्टिफिकेट
  3. जाति प्रमाण पत्र
  4. बैंक पासबुक
  5. स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  6. अगर आप सरकारी कर्मचारी हैं तो सरकार द्वारा जारी पहचान पत्र
  7. जन्म प्रमाण पत्र
  8. जमीन की रजिस्ट्री का पेपर
  9. भारतीय पासपोर्ट
  10. किसी ऑफिसर द्वारा sign किया हुआ पारिवारिक वंशावली
  11. भारतीय मिशन द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र (जिनका जन्म भारत से बाहर हुआ है)
  12. नागरिकता पंजीकरण प्रमाण पत्र (जो व्यक्ति भारतीय नागरिकता प्राप्त की है)
  13. 2003 वाला वोटर लिस्ट ( 2003 वाला वोटर लिस्ट डाउनलोड कैसे करेंगे नीचे इसी पोस्ट में बताया गया है )

Note - उपर्युक्त नंबर 2 से 9 तक में से कोई भी एक डॉक्यूमेंट चाहिए होगा,आपका Documents लगेगा साथ हीं आपकी मम्मी का भी लगेगा साथ हीं आपके पापा का भी Documents लगेगा।

Most Important 👇

  • जो घर की बहु हैं, उनके case में उनके मायके के मां और पापा का Documents लगेगा, उनके सास - ससुर का नहीं।
  • जो व्यक्ति फॉर्म नहीं लिए हैं BLO के पास जाकर अपना फार्म ले सकते हैं
  • BLO के पास बिल्कुल भी एक भी पैसा नहीं लगता है सब निशुल्क हैं

2003 बाला वोटर लिस्ट कैसे डाउनलोड करें

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

उसके बाद अपने जिले विधानसभा क्षेत्र, भाग संख्या एवं नाम का चयन करके 
देख वाले बटन पर क्लिक करें, जैसे कि नीचे इमेज में देख सकते हैं
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

भाषा का चयन करें, एपिक नंबर डालें, अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करें 
कैप्चा को भर के SEARCH वाले बटन पर क्लिक करें 
उसके बाद आपको भाग संख्या एवं नाम आपको मिल जाएगा
जैसे के नीचे इमेज में देख सकते हैं

Voter Helpline App 👇
ECINET New App 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=in.gov.eci.app

आपके BLO कौन है कैसे पता करें 

नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें 👇

https://electoralsearch.eci.gov.in/pollingstation

  • Click करने के बाद आपके पास जो वोटर कार्ड है !
  • उस वोटर कार्ड में जो भी एपिक नंबर है !
  • उस नंबर को डालें कैप्चा को डालकर Search पर क्लिक करेंगे !
  • फिर आपके BLO का नाम एवं उनका मोबाइल नंबर आपके सामने आ जाएगा !
  • या फिर नीचे दिए गए वीडियो को देख लीजिए !
  • उसमें बताया गया है BLO कैसे पता करेंगे !


गणना फॉर्म ऐसे भरें 2025 👇

Important link

Signup

Login

Enumeration Form Online

Voter Card Find

Offical Website

App Link (Adove Scan)

Thanks