Duplicate Certificate Bihar Board 10th, 12th कैसे निकाले जाने पूरी जानकारी

                      duplicate certificate bihar board

Duplicate Certificate Bihar Board :दोस्तों इस पोस्ट में हम आपको बताए हैं कि अगर आप बिहार बोर्ड से मैट्रिक या इंटरमीडिएट किसी भी साल उत्तीर्ण किए अगर आपके भी ओरिजिनल सर्टिफिकेट जैसे - मार्कशीट, मूल प्रमाण पत्र, प्रोविजनल सर्टिफिकेट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट, एडमिट कार्ड, पंजीयन  (रजिस्ट्रेशन कार्ड)  या फिर अन्य कोई ओरिजिनल  प्रमाण पत्र जो खो गया, जल गया, पानी में भीग कर गल गया तो उसे ओरिजिनल प्रमाण पत्र को आप नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय जाकर निकलवा सकते हैं द्वितीय कॉपी ओरिजिनल सर्टिफिकेट निकालने का पूरा प्रोसेस क्या होगा उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे इसी पोस्ट में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है

Duplicate Certificate Bihar Board

Duplicate Certificate Bihar Board

सबसे पहले समझते हैं की, डुप्लीकेट सर्टिफिकेट क्या होता है यानी कि दोस्तों डुप्लीकेट सर्टिफिकेट का मतलब होता है द्वितीय प्रमाण पत्र जैसे कि आपको पता है प्रथम प्रमाण पत्र आपको आपके स्कूल व कॉलेज से मिला होगा जब वह खो जाता है उसके बाद आप उसी का द्वितीय कॉपी निकलवाते हैं उसी को डुप्लीकेट सर्टिफिकेट कहते हैं

Duplicate Certificate Bihar Board :  निकालने का पूरा प्रोसेस

  • आवेदन लिखना - किस ओरिजिनल सर्टिफिकेट को जैसे की (मार्कशीट खो गया है) तो मार्कशीट निकालने के लिए उसके अनुसार आवेदन कैसे लिखेंगे नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देख लीजिए समझ में आ जाएग

या, आवेदन नहीं लिखना चाहते हैं तो बिहार बोर्ड के द्वारा जारी फॉरमैट पर भरकर भी दे सकते हैं जो नीचे दिए गए वीडियो में आपको बताया गया है


  • एफिडेविट बनवाना - खोया हुआ ओरिजिनल सर्टिफिकेट निकालने के लिए एफिडेविट कैसे बनाएंगे वकीलों के द्वारा उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई है
  • एडमिशन रजिस्टर्ड की फोटोकॉपी - जिस स्कूल वह कॉलेज से आप मैट्रिक या फिर इंटरमीडिएट पास करते हैं इस स्कूल हुआ कॉलेज में जाकर जो आवेदन लिखे हैं उसे आवेदन को प्रिंसिपल सर से दिखाकर इस आवेदन पर हस्ताक्षर और मोहर प्रिंसिपल सर से करवा के एवं जब आप उस स्कूल व कॉलेज में एडमिशन लिए थे उसी समय के एडमिशन रजिस्टर्ड की फोटो कॉपी पर प्रिंसिपल सर द्वारा हस्ताक्षर और मोहर करके लेना होगा कैसे लेंगे नीचे दिए गए वीडियो में पूरी जानकारी बताई गई है


  • CLC/SLC -  इंटरमीडिएट का अगर कोई भी खोया हुआ ओरिजिनल सर्टिफिकेट निकलते हैं तो दसवीं का SLC (स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट) की फोटो कॉपी लगेगी या दसवीं के ओरिजिनल सर्टिफिकेट निकलवाते हैं तो आठवीं कक्षा CLC  (ट्रांसफर सर्टिफिकेट) फोटो कॉपी लगेगी
Note -  सभी डाक्यूमेंट्स को एक साथ Pinuf करके नजदीकी क्षेत्रीय कार्यालय में जमा करेंगे

Duplicate Certificate Bihar Board

  • नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कैसे पता करें - नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पता कर लीजिए कि आपका नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति कार्यालय कहां पर है एड्रेस सहित आपको उस वीडियो में बताई गई है

  • क्षेत्रीय कार्यालय जाने पर वहां का पूरा प्रोसेस  - जब आप नजदीकी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के कार्यालय चले जाएंगे तो वहां पर सभी जिले के अलग-अलग काउंटर बने होंगे नीचे आपको इमेज के माध्यम से बताया  गया है आप अपने जिले के  काउंटर पर जाएंगे और वहां पर आवेदन सहित अन्य डॉक्यूमेंट को जमा करेंगे  जमा करने के पश्चात आपको रसीद काट के दे दिया जाएगा फिर पुनः आपको कुछ दिन बाद  बुलाया जाएगा फोन करके  या आप अपने मोबाइल के मैसेज में चेक कर लेंगे कि आपके सर्टिफिकेट में सुधार हुआ क्या नहीं  नीचे आप फोटो के माध्यम से देख सकते हैं मैसेज में आपको इस तरीके से आ जाएगा उसके बाद पुनः फिर आप  क्षेत्रीय कार्यालय जाकर ओरिजिनल सर्टिफिकेट प्राप्त करेंगे
  • कितना रुपया लगता है - जब आप क्षेत्रीय कार्यालय जाएंगे तो वहां पर आपको जगह-जगह पोस्टर लगे होंगे जिसमें आपको बताया जाएगा कि  5 साल 10 साल पुराना सर्टिफिकेट में सुधार करवाने में कितना रुपया लगता है   उसमें आप जाकर पढ़ लीजिए  क्योंकि अगर आप एक सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं  तो आपको  500 से लेकर  1500 के बीच  अगर  एक से अधिक सर्टिफिकेट में सुधार करवाते हैं तो 1500 से लेकर  10000 के बीच पैसा लिया जाता है
नीचे दिए गए इमेज में लिखी हुई बातों को एक बार ध्यानपूर्वक पढ़ लीजिए👇








Duplicate Certificate Bihar Board

Correction video 👇

Important Links


किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !