sbi atm form ऐसे भरें ! हाथो हाथ मिलेगा ATM

sbi atm form
दोस्तों इस पोस्ट में हम जानेंगे स्टेट sbi atm form कैसे भरते हैं एटीएम फॉर्म भर के जब आप बैंक में जमा करेंगे तो उसके साथ और आपको क्या-क्या डॉक्यूमेंट देने पड़ते हैं एटीएम फॉर्म कैसे डाउनलोड करेंगे कितने दिनों में आपको एटीएम मिलेगा ATM से संबंधित पूरी जानकारी बताएं गई हैं

जरूरी निर्देश

पूरा फॉर्म केवल बड़े अक्षरों में भरे !
प्रत्येक बॉक्स के बीच एक बॉक्स को जगह छोरे दिए गए बॉक्स से बाहर ना लिखें !
जॉइंट खाता धारकों को अलग से आवेदन पत्र भरना पड़ेगा !
फॉर्म भरने में किसी प्रकार की दिक्कत हो रही है तो बैंक शाखा प्रबंधक से संपर्क करें !

Required Documents

➤ Aadhar Card
➤ Pan Card 
➤ ATM FORM

how to fill sbi atm form 2023

sbi atm form में आपको जो भी भरना है अंग्रेजी के बड़े अक्षर में भरेंगे भरने के लिए सबसे पहले नाम आपको भरना है जिस तरह से आप के आधार कार्ड पर है उसके बाद आपको अपना लिंग पर टिक ✅ करना है उसके बाद अपना पूरा पता भरें Primary Account मैं Saving पर ✅ करें ब्रांच का नाम डालें Saving A/c No में खाता संख्या को भरें इस तरीके से एटीएम फॉर्म को भर सकते हैं

sbi atm form download 2023

sbi atm form अगर आप गूगल से डाउनलोड करते हैं तो वहां पर आपको बहुत सारे पुराने फॉर्म मिल जाएंगे जो आपके काम नहीं आने वाले हैं इसलिए एटीएम फॉर्म आप अपने बैंक के ब्रांच में जाकर ले सकते हैं और वहीं पर भरकर जमा करेंगे

sbi atm apply

एटीएम फॉर्म भरकर साथ में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट लेकर अपने ब्रांच में जाकर जमा करेंगे कुछ देर पश्चात आपको हाथों-हाथ एटीएम दे दिया जाता है या फिर बैंक में एटीएम उपलब्ध नहीं होने के कारण आपके दिए गए एड्रेस पर 10 दिनों के भीतर स्पीड पोस्ट के माध्यम से आ जाता है

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा