Pan Card Form 49aa : नया पैन कार्ड फॉर्म, पैन कार्ड Correction फॉर्म, Annexure A फॉर्म Download & Apply

Pan Card Form 49aa

नया पैन कार्ड बनवाते हैं या पैन कार्ड में कुछ गलती है उसे सुधार करवाते हैं तो आपको पैन कार्ड के फॉर्म की जरूरत पड़ती है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि pan card form 49aa कैसे डाउनलोड करते हैं या फिर पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म कैसे डाउनलोड करेंगे उसके बाद फार्म को भर के नया पैन कार्ड या फिर पैन कार्ड में सुधार किस प्रकार से करवाएंगे नीचे आपको step by step पूरी जानकारी बताई गई हैं

pan card form 49aapan card form pdf

pan card form 49aa

किसी भी उम्र के व्यक्ति बच्चे बूढ़े का अगर आप नया पैन कार्ड बनवाते हैं तो आपको pan card form 49aa फार्म भरने पड़ते हैं फॉर्म को कैसे भर कर पैन कार्ड बनाएंगे पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में स्टेप बाय स्टेप बताई गई है फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है

 नया पैन कार्ड कैसे बनाएं : pan card apply


 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चे का पैन कार्ड कैसे बनाएं : minor pan card apply



pan card correction form

पैन कार्ड में कुछ भी गलती रहता है तो पैन कार्ड करेक्शन फॉर्म भर के सुधार करवाते हैं नीचे आपको बताए गए यह किस प्रकार से करेक्शन फॉर्म भरना है वीडियो के माध्यम से फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक आपको ऊपर दिया गया है
पैन कार्ड में सुधार कैसे करें : pan card correction


annexure a form pan card

पैन कार्ड में आपका नाम या आपके पिताजी का नाम गलत रहता है तो आपको पैन कार्ड का करेक्शन फॉर्म तो भरना ही पड़ता है लेकिन करेक्शन फॉर्म के साथ आपको annexure a  फॉर्म भी भरना पड़ता है नीचे आपको बताया है किस प्रकार से annexure a फॉर्म भरेंगे फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक ऊपर दिया गया है



एनएसडीएल या यूटीआई से नया पैन कार्ड बनवाए हैं या पेन कार्ड में कुछ सुधार करवाएं हैं तो आप का पैन कार्ड बना है या नहीं बना है उसका स्टेटस कैसे चेक करेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई है 
 पैन कार्ड बना है या नहीं कैसे चेक करें👇


पैन कार्ड के regarding  कुछ भी समस्या होती है तो नीचे आपको हेल्प लाइन नंबर पर किस प्रकार की बात करना उसके बारे में वीडियो बनाई गई है बात करके आप अपनी प्रॉब्लम का सलूशन वहां से भेज सकते हैं नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखें

PAN-Verification-Certificate 👇

https://drive.google.com/file/d/1QAm7zuIiqSRUWmsb_-P7b5JsUf9AT-EE/view?usp=sharing

बिना Annexure A फॉर्म को भरे हुए पैन कार्ड में नाम एवं पिता का नाम कैसे सुधार करवाएंगे उसके लिए वेVerification-Certificate फॉर्म भरना पड़ता है तो नीचे दिए गए वीडियो में स्टेप बाय स्टेप सारी जानकारी बताई गई है आप देख लीजिए

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा


Thank You