सरकारी स्कूल में बच्चों का Admission शुरू ! प्रथम वर्ग से 8वीं तक | जाने नामांकन की पूरी प्रक्रिया

sarkari school admission

जिस बच्चे की उम्र 6 वर्ष से लेकर 14 वर्ष तक हो गई है और उनका नामांकन सरकारी स्कूल में अभी तक नहीं हुआ है तो आप अपने नजदीकी सरकारी स्कूल में कक्षा 1 से लेकर 8वीं वर्ग तक का नामांकन शुरू हो चुका है जिस योग बच्चे हैं उस Class में उनका नामांकन करवा दीजिए नामांकन करवाने में क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे कैसे नामांकन लेंगे उसकी पूरी प्रक्रिया आपको इस पोस्ट में बताई गई है आपके घर में भी इस तरह के बच्चे हैं या फिर आपके समाज में तो उसका नामांकन आप करवा सकते हैं !

नामांकन करवाने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट

  1. पासपोर्ट साइज फोटो 2 पीस (बच्चे का) 
  2. आधार कार्ड की फोटो-कॉपी (बच्चे का)  
  3. आधार कार्ड की फोटो-कॉपी (बच्चों के माता या पिता किसी एक का)
  4. बैंक पासबुक फोटो-कॉपी (बच्चे का या उनके माता-पिता में से किसी एक का) 
  5. जन्म प्रमाण पत्र फोटो-कॉपी (बच्चे का) 
  6. नामांकन फॉर्म 
  7. राशन कार्ड की फोटो-कॉपी
Note:- जिन बच्चों का खाता नहीं खुला है वह अपने माता या पिता किसी एक का खाता दे सकते हैं !

Admission form👇

नामांकन करने हेतु महत्वपूर्ण बातें !

  • बच्चे का उम्र 6 साल से लेकर 14 साल तक होना चाहिए
  • नामांकन बिल्कुल फ्री में होता है 
  • नामांकन करने के लिए छात्र के पास उचित  डॉक्यूमेंट होना चाहिए 
  • जिस स्कूल में नामांकन लेंगे वहां पर भी आपको नामांकन फार्म मिल जाता है

नामांकन करवाने में कितना रुपया लगता है?

सरकारी स्कूल में बच्चों का नामांकन करने के लिए एक भी रुपया नहीं लगता है आपको बिल्कुल फ्री मेंvनामांकन लिया जाएगा अगर वहां पर रुपया मांगते हैं तो उसका शिकायत आप अपने प्रखंड के शिक्षा पदाधिकारी के पास कर सकते हैं !


एडमिशन की पूरी प्रक्रिया समझे !

  1. जिस भी बच्चे का नामांकन जिस वर्ग में करवाना है नजदीकी सरकारी विद्यालय में जाकर करवा सकते हैं !
  2. वीडियो को देखकर फॉर्म भरना सीख लीजिए नामांकन फॉर्म को भर लीजिए !
  3. नामांकन फार्म के अलावा क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगते हैं ऊपर बताया गया है !
  4. सभी डॉक्यूमेंट एवं नामांकन फॉर्म को भर के एक साथ पिनअप करके नजदीकी सरकारी विद्यालय में जाकर हेड मास्टर कार्यालय में जमा करें !

कब तक नामांकन होगा ?

कभी भी आप जाकर सरकारी स्कूल में नामांकन ले सकते हैं लेकिन बेहतर रहता है कि आप टाइम रहते हुए अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूल में करवा लीजिए !

नामांकन फॉर्म भरना सीखे !

 आपका जाति क्या है BC-1, BC-2, EBC, SC, ST, OBC, GEN जाने पूरी जानकारी

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !


Thank You