दोस्तों, बिहार बोर्ड क्षेत्रीय कार्यालय में आप लोग दो तरीके का आवेदन देते हैं पहला ओरिजिनल सर्टिफिकेट खो गया उसको निकालने के लिए, दूसरा ओरिजिनल सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए ! क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन देने के बाद जो भी आपके मोबाइल में मैसेज आता है या फिर मैसेज नहीं आता है मैसेज अगर आता है तो उसका क्या मतलब है उसी के बारे में नीचे बताई गई है !
आप अपने क्षेत्रीय कार्यालय में किसी भी प्रकार का आवेदन दिए हैं आवेदन देने के पश्चात आपके मोबाइल में मैसेज आते हैं उसे मैसेज का मतलब क्या है, ओरिजिनल सर्टिफिकेट में सुधार हो गया या फिर खोया हुआ सर्टिफिकेट निकालने के लिए दिए वह सर्टिफिकेट मुझे कब मिलेगा, सर्टिफिकेट की जरूरी है तो उसे ट्रैक कर सकते हैं,सुधार होने के बाद या खोया हुआ सर्टिफिकेट जो डाक द्वारा आया है उसमें माता का नाम नहीं है, उसमें Issue Date चेंज हो जाता है ऐसे सवाल आपलोग के मन में आते रहते हैं नीचे दिए गए पोस्ट को ध्यान से पढ़े और समझे इससे संबंधित जो भी मैसेज आता है एवं जो भी सवाल बनते हैं आपके मन में सभी का जवाब नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है !
खोया हुआ सर्टिफिकेट निकालने से संबंधित आवेदन : Message
क्षेत्रीय कार्यालय में खोया हुआ सर्टिफिकेट निकालने से संबंधित आवेदन एक बार ही देना पड़ता है आप आवेदन देकर आते हैं उसके बाद आपका सर्टिफिकेट आपके आवेदन में दिए गए एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से भेजा जाता है और पहले मैसेज जो आता है नीचे देख लीजिए
1st Message 👇
इस मैसेज का मतलब हिंदी में समझे - आपका अनुरोध सफलतापूर्वक पंजीकृत कर लिया गया है कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए अनुरोध संख्या 4146XX का उपयोग करें बीएसईबी टीम- बिहार सरकार !
आपने जो खोया हुआ सर्टिफिकेट निकालने के लिए आवेदन दिया था उसका आवेदन क्षेत्रीय कार्यालय के द्वारा बोर्ड ऑफिस में रजिस्टर्ड हो गया है यही इसका मतलब है आपके मन में सवाल होगा कि मैं आवेदन देकर आ गया हूं अभी तक मैसेज नहीं आया है तो इंतजार कीजिए 10 से 15 दिनों के भीतर आ जाएगा अगर मैसेज नहीं आता है तो 15 दिनों के बाद पुनः आप क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर बताएं कि मुझे रजिस्टर्ड वाला अभी तक मैसेज क्यों नहीं आया फिर जो समस्या होगी मैसेज नहीं आया उसका समाधान क्षेत्रीय कार्यालय में किया जाएगा !
2st Message 👇
इस मैसेज का मतलब हिंदी में समझे - आपका अनुरोध संख्या 4146XX पूरा हो गया है। - बीएसईबी टीम- बिहार सरकार
मतलब आपने जो क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन दिया था खोया हुआ सर्टिफिकेट निकालने के लिए वह सर्टिफिकेट तैयार हो गया है कुछ ही दिनों के बाद आपके एड्रेस पर पोस्ट ऑफिस के द्वारा आएगा
3rd Message 👇
इस मैसेज का मतलब हिंदी में समझे - आपका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफिस के द्वारा बुक करके इंडियन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया जिसका ट्रैकिंग आईडी नंबर RFXXXXXXIN शुरू होता है इसके बाद जो अगला मैसेज आता है सर्टिफिकेट बुक होने के बाद कब कहां पहुंचा उसके बारे में बताया जाता !
खोया हुआ ओरिजिनल सर्टिफिकेट कैसे निकालेंगे उसके बारे में पूरी जानकारी नीचे दिए गए वीडियो में बताई गई है 👇
सर्टिफिकेट में सुधारने से संबंधित आवेदन : Message
क्षेत्रीय कार्यालय में ओरिजिनल सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए आवेदन देने के बाद आया, यह मैसेज आवेदन देने के 15 दिनों के अंदर आ जाता है अगर आपका मैसेज नहीं आया है तो 15 दिनों के बाद पुनः क्षेत्रीय कार्यालय में जाकर बता सकते हैं मेरा मैसेज नहीं आया है फिर उसका समाधान वहीं पर किया जाएगा !
1st Message 👇
इस मैसेज का मतलब हिंदी में समझे - आपका अनुरोध सफलतापूर्वक पंजीकृत कर लिया गया है कृपया भविष्य के संदर्भ के लिए अनुरोध संख्या 4146XX का उपयोग करें बीएसईबी टीम- बिहार सरकार !
मतलब आपने जो सर्टिफिकेट में सुधार करने के लिए आवेदन दिया था वह आवेदन क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से बोर्ड ऑफिस में रजिस्टर्ड हो गया है सुधार के लिए प्रक्रिया में चला गया है !
2nd Message 👇
इस मैसेज आने का मतलब यह है कि आपने जो क्षेत्रीय कार्यालय में आवेदन दिया था सर्टिफिकेट सुधार करने के लिए आपका सर्टिफिकेट सुधार होकर तैयार हो गया है अब सर्टिफिकेट निकालने के लिए पुनः आपको आवेदन देना पड़ेगा,
आवेदन कैसे लिखना है नीचे इमेज में देख सकते हैं या आवेदन आपको सुधार किया गया सर्टिफिकेट को निकालने के लिए लिखना पड़ता है आवेदन के साथ पुराने हुए गलत ओरिजिनल सर्टिफिकेट एवं आधार कार्ड की फोटो-कॉपी भी जमा करना पड़ता है
जब क्षेत्रीय कार्यालय में पुनः आवेदन देकर आएंगे फिर आपके मोबाइल में 15 दिन से लेकर एक महीने के बाद मैसेज आएगा
3rd Message 👇
इस मैसेज का मतलब हिंदी में समझे - आपका सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफिस के द्वारा बुक करके इंडियन स्पीड पोस्ट के माध्यम से भेजा गया जिसका ट्रैकिंग आईडी नंबर RFXXXXXXIN शुरू होता है इसके बाद जो अगला मैसेज आता है सर्टिफिकेट बुक होने के बाद कब कहां पहुंचा उसके बारे में बताया जाता !
Important Link 👇
Certificate Track
Bihar Board
इस मैसेज का मतलब है आपको क्षेत्रीय कार्यालय बुलाया जा रहा है आप सभी डॉक्यूमेंट को लेकर क्षेत्रीय कार्यालय जाकर देखिए
आपलोग के सवाल एवं उसके जवाब
दोस्तों, अपने खोया हुआ सर्टिफिकेट बोर्ड ऑफिस से निकलवाया या फिर सर्टिफिकेट में गलती था उसको सुधार करने के बाद दोस्त सुधार हुआ सर्टिफिकेट मिला उस सर्टिफिकेट में माता का नाम नहीं रहता है या फिर Issu Date चेंज हो जाता है ऐसे बहुत सारे सवाल आप लोग के मन में सर्टिफिकेट से संबंधित रहते हैं मैं आपको बताना चाहता हूं जब आपको स्पीड पोस्ट के माध्यम से ओरिजिनल सर्टिफिकेट मिलता है अगर उसमें कोई त्रुटि आपको लगती है तो आप एक बार क्षेत्रीय कार्यालय जाकर अपनी समस्या बात कर वहां पर समाधान पा सकते हैं
कुछ भी समस्या हो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज करके बता सकते हैं 👇