Job Card Kaise Banye 2025 :मात्र 1 दिनों में ! Job Card Download

Job Card Kaise Banye 2025

Job Card Kaise Banye दोस्तों, नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है ऑफलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जॉब कार्ड कैसे बनवा सकते हैं हालांकि ऑनलाइन माध्यम से आप इसे नहीं बनवा सकते हैं उसका कोई प्रक्रिया नहीं है जो भी व्यक्ति मजदूरी करते हैं उनके लिए बहुत ही जरूरी होता है इस कार्ड को बनवाना ताकि जो भी सरकारी लाभ हो उनको मिल सके अभी के समय में जॉब कार्ड नंबर की जरूरत पड़ती है अगर आप प्रधानमंत्री इतना आवास के लिए फॉर्म भरते हैं !

इस पोस्ट को पूरा ध्यान से पढ़िए कैसे फॉर्म भरकर जॉब कार्ड बनाएंगे, फॉर्म को कैसे भरना है, उसके साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं, जॉब कार्ड बनाने की पूरी प्रक्रिया क्या है, फार्म कहां पर मिलेगा सब कुछ आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बताया गया है !


जॉब कार्ड बनाने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट  

  • पति-पत्नी का आधार कार्ड की फोटो कॉपी 
  • पति-पत्नी का पासपोर्ट साइज फोटो ( जॉइंट फोटो भी चलेगा अलग-अलग है वह भी चलेगा) 
  • पति-पत्नी का बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
  • Job Card Form (फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक नीचे दिया गया है)
  • फॉर्म कैसे भरना है नीचे वीडियो में बताया गया है

Job Card Kaise Banye 2025 : जॉब कार्ड कैसे बनाएं 

  1. सर्वप्रथम जॉब कार्ड का फॉर्म लेना है फॉर्म कहां पर मिलेगा ऊपर बताया गया है !
  2. जॉब कार्ड बनाने में क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं ऊपर आपको बताया गया है !
  3. फार्म एवं जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी करवा ले !
  4. अब फॉर्म को भरना है फार्म में पंचायत का नाम, गांव का नाम, परिवार के प्रधान का नाम, परिवार के प्रधान के पिता या पति का नाम, आवेदक का पूरा पता, आवेदक का उम्र, आधार संख्या !
  5. आवेदक का किस बैंक में खाता है एवं बैंक शाखा का क्या नाम है, आवेदक का मोबाइल नंबर !
  6. आवेदक के पूरे परिवार का आधार कार्ड में दिए गए जानकारी के अनुसार विवरण ध्यान पूर्वक सही-सही भरना है !
  7. फार्म में नीचे आवेदक का हस्ताक्षर करवा लेंगे !
  8. इस तरीके से फॉर्म भर के जरूरी डॉक्यूमेंट की फोटो कॉपी उसके साथ पिनअप करके तैयार करना !
  9. आपके पंचायत या प्रखंड के जो आवास सहायक होंगे उनके पास जाकर जमा करना !
  10. जमा करने के बाद वह ऑनलाइन माध्यम से जॉब कार्ड के लिए फॉर्म भरेंगे !
  11. फॉर्म भरने के 2 से 3 दिनों के भीतर जॉब कार्ड वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं  नीचे लिंक दिया गया है !

Offical Website पर जाने के बाद स्क्रॉल करते हुए नीचे जाएंगे तो आप अपने स्टेट का नाम चयन करके अपने स्टेट की वेबसाइट पर जाकर जॉब कार्ड को डाउनलोड करके देख सकते हैं जैसे कि ऊपर इमेज में दिख गया है !

कौन-कौन व्यक्ति नरेगा जॉब कार्ड बनवा सकते हैं 

  • भारत का मूल निवासी होना चाहिए !
  • लाभार्थी का आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • आवेदक किसी भी सरकारी या गैर सरकारी पद पर कार्यरत नहीं होना चाहिए !
  • आवेदक ग्रामीण क्षेत्र से होना चाहिए !
  • आवेदक के पास आधार कार्ड राशन कार्ड, बैंक पासबुक एवं पासपोर्ट साइज होना चाहिए !

Important Link 👇

Job Card Form

Job Card Download

https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx

Job Card List All State

https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx

Offical Website

https://nrega.nic.in/MGNREGA_new/Nrega_home.aspx

Labour Card Form

https://drive.google.com/file/d/1C7skvSNqX5ue4xResshM_AfQ3J89y3N9/view?usp=sharing

Job Card Form Fill Up

जॉब कार्ड बनाने के फायदे 

  1. जॉब कार्ड बनाने से कार्ड धारकों को नियमित रूप से रोजगार मिलता है !
  2. महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना का लाभ उठा सकते हैं !
  3. इस कार्ड को बनाने से आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करना एवं आत्मनिर्भर बनाना लक्ष्य रखा गया है !
  4. खास करके ग्रामीण क्षेत्रों में विकास का बहुत ही ज्यादा बढ़ावा मिलता है !

Thanks