BSEB 12th Exam Form 2025 कैसे भरे? जरूरी डॉक्यूमेंट & form download

    

Bihar Board Inter Exam Form 2024 :वैसे छात्र एवं छात्राएं जो बिहार बोर्ड से 2025 में इंटरमीडिएट का फाइनल एग्जाम देंगे चाहे आप आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल या फिर एग्रीकल्चर संकाय के स्टूडेंट हैं तो आपके कॉलेज में एग्जामिनेशन फॉर्म भरना शुरू हो चुका है ऐसे में आप अपने कॉलेज जाकर पंजीयन लेकर उसके बाद अपना एग्जामिनेशन फॉर्म भर सकते हैं इंटरमीडिएट का एग्जामिनेशन फॉर्म कैसे भरेंगे, क्या-क्या डॉक्यूमेंट लगेंगे, कितना रुपया लगेगा, कब से कब तक परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं, परीक्षा फार्म डाउनलोड कैसे करेंगे, पूरी जानकारी इस पोस्ट में नीचे आपको बताई गई है

सभी संकाय के छात्रों का पंजीयन पत्र जिसको रजिस्ट्रेशन कार्ड भी कहते हैं वह जारी कर दिया गया है अपने-अपने कॉलेज जाकर प्रिंसिपल सर से पंजीयन कार्ड ले सकते हैं अन्यथा नीचे में डाउनलोड करने का लिंक दिया गया है

Student Category - For Ex-regular Compartmental, Improvement & Qualifying Category Eligible Student of Session Prior to 2023-25

छात्र वर्ग - 2023-25 ​​से पहले सत्र के पूर्व-नियमित कंपार्टमेंटल, सुधार और योग्यता श्रेणी के पात्र छात्र के लिए

Required Documents

  • आधार कार्ड की फोटो-कॉपी  
  • इंटर पंजीयन की फोटो-कॉपी    
  • मैट्रिक का मार्कशीट की फोटो-कॉपी  
  • मैट्रिक का एडमिट कार्ड की फोटो-कॉपी 
  • पासपोर्ट साइज फोटो चार पीस 
  • परीक्षा फॉर्म  
  • जाति,आवासीय,आय की फोटो-कॉपी  
  • ईमेल आईडी की फोटो-कॉपी  
  • बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी  

आपका जाति केटेगरी क्या है आप किस जाति में आते हैं नीचे देंगे वीडियो को देखिए

Important Date

Form Filling Start Date : 11/09/2024

Form Fill Up Last Date : 25/09/2024

Official Notification


इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 के लिए प्रति अभ्यर्थी परीक्षा शुल्क

इंटरमीडिएट, आर्ट, साइंस, कॉमर्स, वोकेशनल एवं एग्रीकल्चर वाले छात्रों का परीक्षा फॉर्म भरने का शुल्क ₹1400 देने होंगे इसके अलावे जो वोकेशनल के छात्र होंगे उनको ₹30 एक्स्ट्रा परीक्षा शुल्क देना होगा

किसी प्रकार की समस्या होने पर हेल्पलाइन नंबर 0612-2232074 पर संपर्क करें

Important Links

12th Exam Form Art

12th Exam Form Science

12th Exam Form Commerce

12th Exam Form vocational

12th Registration Card 

Offical Website
http://seniorsecondary.biharboardonline.com/inter25/#/login

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा