बिहार सरकार के द्वारा चलाए जा रहा मुख्यमंत्री सामर्थ्य योजना, इस योजना के अंतर्गत राज्य के सभी तरह के विकलांग व्यक्ति को उनके विकलांगता के अनुसार कृत्रिम अंग सहायतार्थ किए जाएंगे मतलब की जो व्यक्ति जिस तरीके से विकलांग है उन्हें उसी तरह का कृत्रिम अंग की जरूरत पड़ेगी ऐसे में जो भी राज्य के विकलांग व्यक्ति हैं वह सभी इस योजना का लाभ ले सकते हैं !
लाभ लेने की पात्रता
- जो व्यक्ति विकलांग होंगे
- राज्य के महिला पुरुष दोनों को लाभ दिया जाएगा
- बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए
- अनुसूचित जनजाति, अनुसूचित जाति, अत्यंत पिछड़ा वर्ग, पिछड़ा वर्ग एवं सम्मान वर्ग के सभी जातियों को लाभ मिलेगा
विकलांग व्यक्तियों को मिलने वाला कृत्रिम अंग
- बैटरी चलित ट्राई-साइकिल (न्यूनतम 60% रहने पर)
- कैलीपर्स
- ट्राई-साइकिल.
- व्हील-चेयर
- बैसाखी
- वॉकिंग स्टिक
- दृष्टि-बाधित स्मार्ट केन
- घड़ी एवं कीट
- कुष्ठ रोग हेतु किट
- मानसिक रोग हेतु कीट
- सरवन यंत्र, इत्यादि
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- उपकरण - बैटरी चलित ट्राई-साइकिल विकलांग प्रमाण पत्र (न्यूनतम 60%)
- आवासीय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी अधिकतम 2 लख रुपए तक का
- रोजगार संबंधित प्रमाण पत्र / शिक्षा संबंधित प्रमाण पत्र
- आधार कार्ड की फोटो-कॉपी
- ईमेल आईडी
- मोबाइल नंबर
- विकलांग फोटो
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- सहायक उपकरण - कैलीपर्स, ट्राई-साइकिल, व्हील-चेयर, बैसाखी, वॉकिंग स्टिक, दृष्टि-बाधित स्मार्ट केन, घड़ी एवं कीट, कुष्ठ रोग हेतु किट, मानसिक रोग हेतु कीट एवं सरवन यंत्र इत्यादि
- विकलांग सर्टिफिकेट (दिव्यांगता न्यूनतम 40%)
- आवासीय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी
- आधार कार्ड की फोटो-कॉपी
- आय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी (अधिकतम ₹1 लाख तक का)
- मोबाइल नंबर
- विकलांग फोटो
आवेदन की प्रक्रिया सबसे पहले नीचे दिए गए लिंक से फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंटआउट ले ले !
- आवेदक के आधार कार्ड में दिए गए जानकारी के अनुसार फार्म में आवेदक का नाम, पिता / पति का नाम, आयु, पूरा पता, जाति केटेगरी एवं मोबाइल नंबर को ध्यान पूर्वक भरे !
- आवेदक अगर हस्ताक्षर करते हैं तो फार्म के नीचे हस्ताक्षर कर दे अगर आवेदक अंगूठा का निशान लगाते हैं तो फार्म पर अंगूठा का निशान लगा ले !
- आवेदक अपने ग्राम पंचायत के मुखिया जी के पास जाकर !
- फॉर्म, अन्य डॉक्यूमेंट के साथ मुखिया जी से बातचीत कर अपने जिला कार्यालय में जाकर जमा करें !
- Form Download 👇
किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !