Bihar Sponsorship Yojana 2024 : महिलाएं एवं बच्चों को मिलेगी हर महीने ₹4000 ऐसे करें आवेदन

Bihar Sponsorship Yojana 2024

Bihar Sponsorship Yojana 2024 :दोस्तों, बिहार सरकार समाज कल्याण विभाग की ओर से चलाया जा रहा है एक योजना है जिसका नाम है "बिहार स्पॉन्सरशिप कार्यक्रम" जिसके तहत बिहार में तलाकशुदा महिला, 18 वर्ष से कम उम्र के अनाथ बच्चे या ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता पैसा कमाने में और सक्षम में जेल में बंद है या फिर किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं जिन बच्चों का देखभाल करने वाला कोई नहीं है अगर है अभी तो देखभाल करने में उनके माता-पिता सक्षम नहीं है जिनके माता-पिता गरीबी रेखा में आते हैं एवं सालाना आय ₹60000 से कम है !

किन लोगों को इस योजना का लाभ मिलेगा

  • जिन महिलाओं को तलाक मिला और उनके बच्चे हैं जिनकी उम्र 18 वर्ष से कम हो !
  • वैसे बच्चे जिनके माता-पिता कमाने योग्य नहीं है गंभीर रूप से बीमार रहते हैं (एड्स कैंसर) !
  • वैसे बच्चे जिनके माता-पिता का मानसिक संतुलन ठीक ना हो या सड़क दुर्घटना के कारण आर्थिक एवं शारीरिक रूप से बच्चों को देखभाल करने में सक्षम ना हो !
  • वैसे बच्चे जिनके परिवार के कमाने वाले सदस्य जेल में बंद हो तथा दूसरा बेरोजगार हो !
  • बच्चों की पारिवारिक आय ₹60000 से कम (ग्रामीण के लिए) शहरी क्षेत्र के लिए 80000 से कम होना चाहिए
  • बच्चों का परिवार गरीबी रेखा के नीचे बीपीएल श्रेणी में आते होंगे !
  • लाभार्थी बिहार राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • ऐसे अनाथ बच्चे जो अपने निकटतम संबंधी के पास रह रहे हैं

जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड की फोटो-कॉपी (मां एवं बच्चों का)
  2. बीपीएल सूची की फोटो-कॉपी (आवेदक के नाम से बीपीएल सूची नहीं है तो आय प्रमाण पत्र देना होगा)
  3. आय प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी
  4. मृत्यु प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी (पिता या पति के नाम से)
  5. बैंक पासबुक की फोटो-कॉपी (माता एवं बच्चों का जॉइंट खाता होना चाहिए)
  6. जन्म प्रमाण पत्र की फोटो-कॉपी (बच्चा का जन्म प्रमाण पत्र नहीं है तो TC, स्कूल आइडेंटी कार्ड या सर्टिफिकेट
  7. फोटो (मां एवं बच्चा का जॉइंट होना चाहिए)
  8. विकलांग प्रमाण पत्र (जिनके माता-पिता विकलांग है) 
  9. घोषणा पत्र (जिनके माता-पिता जेल में हैं जेल के द्वारा बनाया गया घोषणा पत्र देना होगा)
  10. चिकित्सा प्रमाण पत्र या रिपोर्ट (जिनके माता-पिता बीमार हैं बीमारी से संबंधित डॉक्टर के द्वारा बनाया गया रिपोर्ट)


फार्म में आपको मकान संख्याओं मांगा जाता है जिसको गिरी संख्या भी कहा जाता है गिरी संख्या कैसे पता करेंगे नीचे दिए गए वीडियो को देखकर पता कर सकते हैं


बीपीएल सूची के बारे में पता नहीं है तो नीचे जो इमेज देख रहे हैं वही बीपीएल सूची है यह सूची आप अपने गांव के मुखिया या वार्ड सदस्य से पता लगाकर ले सकते हैं

Bihar Sponsorship Yojana 2024 : आवेदन की प्रक्रिया

  •  इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन देना होगा !
  • ऑफलाइन आवेदन देने के लिए फॉर्म डाउनलोड करने का नीचे लिंक दिया गया है लिंक पर क्लिक करके फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट आउट लेकर !
  • फार्म में अपने सभी पर्सनल जानकारी को ध्यान पूर्वक भरेंगे (फॉर्म भरने में दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए वीडियो को पूरा देखिए !
  • ऊपर दिए गए जरूरी दस्तावेज लिस्ट से सभी डाक्यूमेंट्स को फार्म के साथ पिन-अप कर लेंगे !
  • उसके बाद अपने जिले के बाल संरक्षण इकाई कार्यालय में जाकर जमा करना होगा 

Important Links

Forrm Download

https://drive.google.com/file/d/12qph0oqdBP3Kom2YhVKwO7ygUXE_vo6L/view?usp=sharing

Offical Website

https://state.bihar.gov.in/main/CitizenHome.html

किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !