मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन फॉर्म कैसे भरे मिलेंगे ₹1100 | 60 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरुष

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन
Mukhmantri Birdhjan Pension - "मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना" बिहार सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा वृद्ध नागरिक को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए योजना का शुभारंभ बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा किया गया इस योजना के तहत बिहार में जो भी पुरुष एवं महिला 60 वर्ष से अधिक आयु के हैं उनको ₹1100 मासिक पेंशन दी जाती है नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है पेंशन फॉर्म को कैसे भरेंगे, फॉर्म के साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं, फार्म कहां पर जमा करेंगे, कब से पैसा मिलेगा जैसी तमाम जानकारी नीचे बताई गई है !

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता 

  • आवेदक बिहार का स्थाई निवासी होना चाहिए !
  • आवेदक की आयु 60 या 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
  • लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदक सेवा निवृत सरकारी कर्मचारी नहीं होनी चाहिए !
  • आवेदक सरकारी सेवा, पारिवारिक पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन या अन्य किसी स्रोत से पेंशन प्राप्त नहीं की होनी चाहिए !
  • आवेदक के पास जो आधार कार्ड एवं वोटर कार्ड है उसमें एक जैसा जन्मतिथि होना चाहिए !
  • आवेदक का बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए !
  • आवेदक का नाम आधार कार्ड, वोटर कार्ड एवं बैंक पासबुक में एक जैसा होना चाहिए उसमें कोई स्पेलिंग मिस्टेक नहीं चलेगा !
  • आवेदक के शरीर पर कोई पहचान चिन्ह जैसे कि शरीर पर तिल, कटा हुआ निशान, जला हुआ निशान !
  • आवेदक के पास जॉइंट अकाउंट नहीं होना चाहिए !

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट 

  1. आवेदक का आधार कार्ड 
  2. आवेदक का वोटर कार्ड 
  3. आवेदक का बैंक पासबुक 
  4. आवेदक का मोबाइल नंबर 
  5. आवेदक का  फोटो (6 महीने अंदर का होना चाहिए) 
  6. मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन फॉर्म  
Note- सभी डॉक्यूमेंट को एक-एक प्रति फोटो कॉपी करवा कर, सभी डॉक्यूमेंट में नीचे आवेदक के द्वारा हस्ताक्षर करना है या हस्ताक्षर नहीं करते हैं तो अंगूठा का निशान लगा लेंगे !

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना फॉर्म कैसे भरें 

  • आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, लिंग, पूरा पता, जाति केटेगरी ,आधार संख्या, मोबाइल नंबर, आवेदक का पहचान चिन्ह, बैंक खाता विवरण ,एवं नीचे आवेदक का हस्ताक्षर अंगूठे का निशान सही-सही भरे 
  • फार्म में पासपोर्ट साइज फोटो चिपका दे !
  • सहमति पत्र 1  - आवेदक का नाम, आधार संख्या, मोबाइल नंबर, इसके बाद हस्ताक्षर या अंगूठे का निशान के नीचे तिथि, नाम, पता भर के, आवेदक के पाचन करता का हस्ताक्षर कर नाम एवं पता भरे !
  • सहमति पत्र 2 -  बैंक शाखा का नाम, खाता संख्या, खाता धारी का नाम, मोबाइल नंबर भरकर Jis बैंक में खाता है उस बैंक में जाकर उस फार्म पर बैंक द्वारा हस्ताक्षर Mohar करवा ले !
मुख्यमंत्री वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म कहां पर मिलेगा  - आपके जो प्रखंड कार्यालय हैं, प्रखंड कार्यालय के आसपास जो साइबर कैफे के दुकान रहते हैं उसी दुकान में आपको जाना है और बोलना है मुझे मुख्यमंत्री पेंशन योजना का फॉर्म दीजिए वहां पर आपको फॉर्म मिल जाएगा !

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का फॉर्म कहां पर जमा करें - ऊपर दिए गए निर्देश के अनुसार फॉर्म को भर के अपने ब्लॉक में आरटीपीएस काउंटर पर जमा करेंगे आरटीपीएस काउंटर कैसा होता है नीचे इमेज में देख सकते हैं 
मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन
जब आप आरटीपीएस काउंटर पर फॉर्म जमा करने के लिए जाएंगे तो अपने साथ भरे हुए फॉर्म एवं उपयुक्त डॉक्यूमेंट को एक साथ पिनअप करके आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर आवेदन कर रिसीविंगअवश्य प्राप्त कर ले या फिर आप अपने गांव के साबर के अपने जाकर इसका ऑनलाइन अप्लाई करवा सकते हैं 

मुख्यमंत्री वृद्धाजन पेंशन योजना का पैसा कब से मिलना शुरू होगा  - फॉर्म को अप्लाई करने के ठीक 1 से 2 महीने के बाद आपके दिए गए बैंक अकाउंट में हर महीने ₹1100 की राशि सरकार के द्वारा भेज दी जाती है !
बाकी जानकारी समझने में दिक्कत हो रही है तो नीचे दिए गए वीडियो को एक बार पूरा आप देख लीजिए और पोस्ट को और वीडियो को दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिएगा !


Important Link 👇

Online Apply

Check Status

Form Download

Offiical Website

Thanks