पासपोर्ट बनाने में लगने वाले Annexure A, C, D, F, G, H, I और J क्या है? Form Download & Form Fill Up

passport seva

पासपोर्ट बनाने में लगने वाले Annexure A, G और H क्या है?

दोस्तों, भारतीय पासपोर्ट बनाते समय कुछ मामलों में Annexure - A, Annexure - G और Annexure - H की जरूरत पड़ती है जो अलग-अलग परिस्थितियों में आवश्यक दस्तावेज के रूप में मांगा जाता है नीचे दिए गए पोस्ट में बताया गया है फॉर्म को कैसे भरना है, फॉर्म डाउनलोड करने का लिंक, एवं अन्य जानकारी नीचे स्टेप बाय स्टेप बताई गई है ! 

Annexure A 

  • यह उन लोगों के लिए है सरकारी कर्मचारी ( Government Employee ), Public Sector Undertaking ( PSU ), Statutory Boy मैं काम करते हैं !
  • Annexure A एक Identity Certificate होता है !
  • आवेदक के विभाग के Head of Office द्वारा साइन और स्टैम्प किया जाता है !
  • इसमें यह प्रमाणित किया जाता है कि आवेदक उस संस्थान में कार्यरत है और उसकी पहचान सत्य है इसमें Self-attested फोटो होना चाहिए !
  • इसमें बिना पुलिस वेरिफिकेशन के पासपोर्ट आवेदक को बाय पोस्ट भेज दिया जाता है !
  • Annexure A Download 👇
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureA.pdf

Annexure C

  • आपके पास जो पहले से बना पासपोर्ट है उसमें अगर नाम बदलना चाहते हैं !
  • ऐसी स्थिति में Annexure C की जरूरत पड़ती है !
  • नाम बदलने के कारण - विवाह होना, तलाक हो जाना, व्यक्तिगत इच्छा एवं अन्य कारण !
  • नाम बदलने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट - आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पैन कार्ड, एफिडेविट ( First Class Magistrate ) सत्यापित !
  • Annexure C Download 👇
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureC.pdf

Annexure D

  • 18 साल से कम उम्र के बच्चे का जब पासपोर्ट बनाते हैं !
  • उस समय माता-पिता या अभिभावक के द्वारा घोषणा दिया जाता है !
  • जरूरी दस्तावेज - बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, माता-पिता का आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो !
  • अगर माता-पिता मौजूद है तो दोनों का हस्ताक्षर करना जरूरी है !
  • अगर माता-पिता कोई अनुपस्थित है तो ऐसी कंडीशन में Annexure D या कोर्ट का ऑर्डर लगाना होगा !
  • Annexure D Download 👇
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureD.pdf

Annexure F

  • आवेदक किसी भी सरकारी विभाग सार्वजनिक क्षेत्र में कार्यरत हो !
  • इसका प्रयोग विशेष रूप से सरकारी कर्मचारी और उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा किया जाता है जिसमें उन्हें पुलिस वेरिफिकेशन की छूट मिल सकती है !
  • Head of Office, Head of Department या कोई अधिकृत गैजेटेड ऑफीसर के द्वारा संस्था के लेटर हेड पर देना होता है साथ में ऑफिशियल हस्ताक्षर मोर और पद का नाम अनिवार्य देना है !
  • जरूरी दस्तावेज - ऑफिस आईडी प्रूफ, फैमिली मेंबर्स के लिए कर्मचारियों का नाम और उसमें रिश्तेदार का प्रमाण जैसे परिवार विवरण पासपोर्ट फार्म मैनेजर ऐप के साथ जमा होता है !
  • Annexure F Download 👇

https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureF.pdf

Annexure G

  • ऐसे पासपोर्ट जो खो गया है, चोरी हो गया, जल गया, ज्यादा खराब हो गया, या पानी में भींगकर गल गया !
  • नया पासपोर्ट लेने के लिए Annexure G को भर के पासपोर्ट ऑफिस में जमा किया जाता है !
  • नया पासपोर्ट लेने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट - पुराना वाला पासपोर्ट, FIR कॉपी, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो 5 पीस आदि !
  • Annexure G का सत्यापन नोटरी पब्लिक या फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट द्वारा करना होगा इसमें आप शपथ लेते हैं अगर झूठी जानकारी देते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं !
  • अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया तो उसमें Annexure G की जरूरत नहीं पड़ती है !
  • Annexure G Download 👇
http://passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureG.pdf

Annexure H

  • Annexure H एक घोषणा पत्र है जो सरकारी कर्मचारियों को पासपोर्ट के लिए आवेदन करते समय भरना होता है। 
  • फॉर्म इसलिए भरा जाता है ताकि सरकारी कर्मचारी के विभाग को यह पता चल जाए कि वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहा है और उन्हें इससे कोई आपत्ति नहीं है। 
  • यह फॉर्म कर्मचारी के विभाग को यह जानकारी देता है कि वह पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहा है।
  • Annexure H Download 👇
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureH.pdf

Annexure I

  • ऐसे पासपोर्ट जो खो गया है, चोरी हो गया, जल गया, ज्यादा खराब हो गया, या पानी में भींगकर गल गया !
  • नया पासपोर्ट लेने के लिए Annexure I को भर के पासपोर्ट ऑफिस में जमा किया जाता है !
  • नया पासपोर्ट लेने में लगने वाले जरूरी डॉक्यूमेंट - पुराना वाला पासपोर्ट, FIR कॉपी, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो 5 पीस आदि !
  • Annexure G का सत्यापन नोटरी पब्लिक या फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट द्वारा करना होगा इसमें आप शपथ लेते हैं अगर झूठी जानकारी देते हैं तो आप पर कानूनी कार्रवाई हो सकती हैं !
  • अगर आपका पासपोर्ट एक्सपायर हो गया तो उसमें Annexure G की जरूरत नहीं पड़ती है !
  • Annexure I Download 👇
https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureI.pdf

Annexure J

  • नाबालिक बच्चों के लिए - ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से एक उपलब्ध नहीं है !
  • या माता-पिता में से केवल एक ही पासपोर्ट के लिए आवेदन कर रहे हैं !
  • यानी माता-पिता यह घोषित घोषित करता है !
  • नाबालिक बच्चों की फोटो एवं माता-पिता की पहचान पत्र लगाना अनिवार्ष है !
  • माता-पिता मिलकर नाबालिक के लिए पासपोर्ट आवेदन कर रहे हैं !
  • माता-पिता से भी घोषणा करवा सकते हैं या फिर नोटरी के द्वारा भी प्रमाणित करवा सकते हैं !
  • Annexure J Download 👇

https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/AnnexureJ.pdf

Important Link

APPENDIX - 12

https://www.passportindia.gov.in/AppOnlineProject/pdf/Appendix_12.pdf

All Annexure A, C, D, F, G, H, I और J

https://www.passportindia.gov.in/psp/Annexures

Offical Website

https://www.passportindia.gov.in/psp

THANKS