वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ना, सुधार एवं डिलीट करना BLO के द्वारा


दोस्तों, नीचे दिए गए पोस्ट में ब्लू के माध्यम से नया वोटर कार्ड बनाना या नहीं यानी वोटर लिस्ट में नाम जोड़ना या वोटर कार्ड में कुछ गलती है तो उसे सुधार करना या फिर वोटर लिस्ट से नाम काटना इसके लिए कौन सा फॉर्म भरेंगे फार्म के साथ क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट लगते हैं तमाम बातों की पूरी जानकारी नीचे वीडियो के माध्यम से एवं पोस्ट के माध्यम से बताई गई है

 जरूरी दस्तावेज

  1. आधार कार्ड 
  2. पैन कार्ड
  3. मोबाइल नंबर
  4. पासपोर्ट साइज फोटो 2 प्रति
  5. बैंक पासबुक
नोट:- सभी दस्तावेज का एवं फॉर्म का फोटोकॉपी के साथ BLO के पास जमा करना है

Form Download

Form 6 वोटर लिस्ट में नया नाम जोड़ने के लिए

Form 7 ( वोटर कार्ड डिलीट करने के लिए)

Form 8 ( वोटर कार्ड में सुधार करने के लिए )

अपने एरिया के बीएलओ का पता ऐसे करें 👇


किसी प्रकार की आप को समझने में दिक्कत हो रही है तो आप हमें इंस्टाग्राम पर मैसेज कर सकते हैं नीचे लिंक आपको मिल जाएगा !